/financial-express-hindi/media/post_banners/TD44rS6Y2tTNPLGHqGrj.jpg)
हार्ले-डेविडसन इंडिया ने बताया कि X440 की शुरूआती कीमत यानी एंट्रोडक्टरी प्राइस पर ऑनलाइन बुकिंग 3 अगस्त, 2023 को बंद कर दी जाएगी. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)
Harley-Davidson X440 Bookings Temporarily Paused in India: हार्ले-डेविडसन X440 के लिए ऑनलाइन बुकिंग गुरूवार 3 अगस्त, 2023 से नहीं कर सकेंगे. अपने सोशल मीडिया एकाउंट के जरिए हार्ले-डेविडसन इंडिया ने बताया कि X440 की शुरूआती कीमत यानी एंट्रोडक्टरी प्राइस पर ऑनलाइन बुकिंग 3 अगस्त, 2023 को बंद कर दी जाएगी. X440 को हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले-डेविडसन के आपसी सहयोग से भारतीय बाजार के लिए विकसित किया गया है. यह भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती हार्ले डेविडसन है. इस खास बाइक की कीमत 2.29 लाख रुपये से 2.69 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम) के बीच है.
Harley Davidson X440: अस्थायी तौर पर बंद हो जाएगी ऑनलाइन बुकिंग
हीरो मोटोकॉर्प 3 अगस्त से अस्थायी रूप से X440 के लिए बुकिंग रोक देगा. कंपनी के मुताबिक उन्हें लेटेस्ट बाइक के लिए ग्राहकों की तरफ से 'जबरदस्त प्रतिक्रिया' मिली है. हालांकि अभी तक हार्ले-डेविडसन X440 के लिए कंपनी को मिले कुल ऑर्डर का पता नहीं चल सका है. हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से अभी तक यह भी एलान नहीं किया गया है कि हार्ले-डेविडसन X440 के लिए बुकिंग का अगला चरण कब शुरू होगा. उम्मीद है कि जब ऐसा होगा तब बाइक महंगी होगी.
Introductory price booking of the all new Harley-Davidson X440.
— Harley-Davidson Ind (@HarleyIndia) July 29, 2023
close on August 3rd.
Hurry up and book now to secure your X440: https://t.co/cCEMBvlhZD#HarleyDavidson#HarleyDavidsonIndia#HD120#HDIndia#HDX440#X440pic.twitter.com/udwFzcxwJS
Also Read: Stocks in News: फोकस में रहेंगे TCS, Marico, SBI Cards, Maruti समेत ये स्टॉक, इंट्राडे में रखें नजर
बाइक में मिलते हैं ये हार्डवेयर और इंजन
हार्ले-डेविडसन X440 में सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड तकनीक आधारित 440cc इंजन दिया गया है. ये नया इंजन 27 bhp पावर और 38 Nm टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसमें यूएसडी फ्रंट फॉर्क्स और रियर साइड में गैस-चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर मिलता हैं. ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो बाइक के दोनों एंड पर डुअल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक दिया गया है.
ऑनलाइन बुकिंग से जुड़े बंदी के एलान पर हीरो मोटोकॉर्प के सीईओ निरंजन गुप्ता ने कहा कि हार्ले-डेविडसन X440 के लिए पूछताछ और बुकिंग की बढ़ती आमद को देखकर खुशी हो रही है. अब तक की मात्रा हमारी उम्मीदों से अधिक हो गई है और हम एक ऐसे बिंदु पर पहुंच गए हैं जहां हमने ऑनलाइन बुकिंग चैनल को अस्थायी तौर पर बंद करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि हम हार्ले-डेविडसन X440 के प्रोडक्शन और डिलीवरी की तैयारी कर रहे हैं. सीइओ ने सफर का बेहतर एक्सपीरियंस देने वाली दमदार बाइक को किफायती कीमत पर ग्राहकों को उपलब्ध कराने की बात दोहराई.
(Article: Shakti Nath Jha)