/financial-express-hindi/media/post_banners/Ye9sQpqDHtxSG2pC0Ayi.jpg)
हार्ले डेविडसन X440 हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले के आपसी सहयोग से तैयार किया गया पहला प्रोडक्ट है. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)
Harley Davidson X440 Launched in India at Rs 2.29 Lakh Onwards: हार्ले-डेविडसन X440 बाइक आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है. हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले-डेविडसन के आपसी सहयोग से तैयार की गई नई बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 2.29 लाख रुपये से शुरू है. बाजार में हार्ले-डेविडसन X440 तीन वेरिएंट- डेनिम (Denim), विविड (Vivid) और एस (S) में उपलब्ध है. वेरिएंट के आधार पर कीमतों का ब्योरा नीचे देख सकते हैं. इसके अलावा नई बाइक के लिए आज से बुकिंंग भी शुरू हो चुकी है.
Harley-Davidson X440: वेरिएंट के आधार पर कीमत
X440 के वेरिएंट | कीमत (एक्सशोरूम) |
Denim | 2.29 लाख रुपये |
Vivid | 2.49 लाख रुपये |
S | 2.69 लाख रुपये |
हार्ले डेविडसन X440 हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले के आपसी सहयोग से तैयार किया गया पहला प्रोडक्ट है. इस बाइक को 3 साल से कम समय में विकसित किया गया है. लेटेस्ट X440 मॉडल भारत में मिलने वाली सबसे सस्ती हार्ले डेविडसन है. हीरो-हार्ले ने बताया कि राइट एग्ज़ॉस्ट नोट प्राप्त करना X440 के निर्माण के सबसे कठिन पहलुओं में से एक था.
Harley-Davidson X440: ऐसे कर सकेंगे नई बाइक के लिए बुकिंग
हार्ले डेविडसन X440 के लिए आज यानी 4 जुलाई को शाम 4:40 बजे से बुकिंग शुरू हो जाएगी. खरीदार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट HarleyDavidsonx440.com पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे. लेटेस्ट X440 की बुकिंग के लिए खरीदारो को 5,000 रुपये की कीमत में टोकन खरीदना होगा. ग्राहक अपने नजदीकी हार्ले-डेविडसन डीलरशिप और चुनिंदा हीरो मोटोकॉर्प के आउटलेट्स पर भी जाकर हार्ले-डेविडसन X440 के लिए ऑफलाइन बुकिंग करा सकेंगे. कंपनी ने कहा कि हार्ले-डेविडसन X440 की डिलीवरी अक्टूबर 2023 से शुरू होगी.
Also Read: Tata Harrier EV का टीजर हुआ जारी, नई SUV में मिलेंगे कई फीचर्स
/financial-express-hindi/media/post_attachments/yihUNQFfUFjwxhtdniAl.jpg)
Harley-Davidson X440: फीचर्स
हार्ले-डेविडसन X440 में स्लिम टैंक, अपराइट सीटिंग पोजिशन, वाइड बार और राउंड हेडलाइट दिया गया है. इन्ही सब खूबियों ने हार्ले के क्लासिक डिजाइन को बरकरार बना रखा है. लेटेस्ट X440 मॉडल को हीरो के राजस्थान स्थित नीमराना फेसिलिटी प्लांट में तैयार किया गया है. फीचर्स की बात करें तो हार्ले-डेविडसन X440 में USD फ्रंट फोर्क्स, डुअल रियर शॉक्स, डुअल-चैनल ABS और दोनों एंड पर डिस्क ब्रेक, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 18-इंच का फ्रंट और 17-इंच का रियर व्हील मिलते हैं. इसमें USB चार्जिंग सॉकेट, LED लाइट्स और कनेक्टेड फीचर्स दिए गए हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/RtyRvwJz7rLloChgVYaG.jpg)
Harley-Davidson X440: इंजन और मुकाबला
इंजन की बात करें तो हार्ले डेविडसन X440 में लॉन्ग-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड तकनीक आधारित 440cc इंजन दिया गया है.यह इंजन 27bhp का पावर और 38Nm का टॉर्क जनरेट करता है. नई बाइक में दिए गए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. X440 के इंजन को 20 फीसदी एथेनॉल और 80 फीसदी फ्यूल यानी E20 के इस्तेमाल से चलने के अनुरूप बनाया गया है. हीरो और हार्ले ने रॉयल एनफील्ड को कड़ी टक्कर देने के मकसद से X440 को तैयार किया है. हार्ले-डेविडसन X440 बाजार में उपलब्ध रॉयल एनफील्ड 350 रेंज को कड़ी टक्कर देती है. जिसमें क्लासिक 350, हंटर और Meteor, होंडा सीबी 350 और CB 350 RS, बेनेली इम्पीरियल 400 और जल्द ही लॉन्च होने वाली ट्रायम्फ स्पीड 400 भी शामिल हैं.