/financial-express-hindi/media/media_files/CkH6oGkxLEYi2a9K2mSZ.jpg)
Hero Mavrick 440: आइए जानते हैं कि हार्ले डेविडसन आधारित अपकमिंग हीरो मावरिक 440 बाइक में क्या-क्या खूबियां होंगी.
Hero Mavrick 440 teased again: हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) सोशल मीडिया पर अपने अपकमिंग प्रीमियम बाइक मावरिक (Hero Mavrick 440) का जोरो-शोर से प्रचार कर रही है. हार्ले डेविडसन X400 आधारित नई बाइक हीरो के लाइन-अप में टॉप पर होगी. अपकमिंग प्रीमियम मावरिक 440 को बाइक निर्माता कंपनी के नए प्रीमिया शोरूम के जरिए बेचे जाने की उम्मीद है.
नई हीरो मावरिक 440 बाइक अगले हफ्ते 23 जनवरी 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च होगी. लॉन्च से पहले अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से फिर एक बार बाइक निर्माता ने अपकमिंग मॉडल को टीज किया है. हीरो ने अपनी अपकमिंग मिड-वेट रोडस्टर मावरिक 440 बाइक के छोटे से टीजर वीडियो को एक्स, इस्टाग्राम जैसे तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट किया है. जारी टीजर में नई Mavrick 440 बाइक से जुड़ी कुछ डिटेल सामने आई है. आइए जानते हैं कि हीरों की आने वाली हार्ले डेविडसन आधारित मावरिक 440 बाइक में क्या-क्या खूबियां मिलेंगी.
Hero Mavrick 440: इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एग्जॉस्ट नोट हुई टीज
हाल ही में जारी हुए टीजर वीडियो में अपकमिंग हीरो मावरिक के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल की एक झलक दिखी है. ये कंसोल अब तक हीरो के लाइनअप में सबसे अधिक एडवांस लगती है. इसमें ढेरों फीचर्स शामिल हैं. टीजर वीडियो में देखकर लगता है कि हार्ले और हीरो के आपसी सहयोगी से आई हार्ले डेविडसन X440 में दिए गए TFT डैश के उलट पार्ट सर्कुलर और पार्ट रेक्टेएंगुलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक LCD यूनिट का हिस्सा है.
tech x thump
— Hero MotoCorp (@HeroMotoCorp) January 17, 2024
Advanced tech & raw power.
Loading…
Meet you on 23.01.2024#Mavrick#HeroMavrick#MeetYouSoon#HeroMotoCorppic.twitter.com/K0FFzyykym
टीजर में इंस्ट्रूमेंट कंसोल में स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल और मैसेज अलर्ट, नेविगेशन जैसे डिटेल नजर आते हैं. इसमें टेल लाइट्स भी देखे जा सकते हैं. इसके अलावा टीजर वीडियो में थंपी एग्जॉस्ट नोट की भी झलक देखने को मिल रही है.