scorecardresearch

Hero MotoCorp Price Hike: 3 जुलाई से हीरो के बाइक और स्कूटर हो जाएंगे महंगे, कंपनी ने 1.5% दाम बढ़ाने का किया एलान

हीरो के चुनिंदा स्कूटर और बाइक सोमवार से महंगे हो जाएंगे. कंपनी ने 1.5 फीसदी दाम बढ़ाने का एलान किया है.

हीरो के चुनिंदा स्कूटर और बाइक सोमवार से महंगे हो जाएंगे. कंपनी ने 1.5 फीसदी दाम बढ़ाने का एलान किया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Hero-MotoCorp-XTEC-motorcycles

हीरो मोटोकॉर्प ने 3 जुलाई से अपनी दोपहिया वाहनों की कीमत बढ़ाने का एलान किया है. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)

Hero MotoCorp Price Hike; Bikes, Scooters to Get Dearer by 1.5% From July 3: हीरो के स्कूटर और बाइक 3 जुलाई से महंगे हो जाएंगे. टू-व्हीलर बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी दोपहिया बाहनों की कीमत बढ़ोतरी का एलान किया है. कंपनी 3 जुलाई, 2023 से अपनी बाइक और स्कूटर की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी. हीरो के चुनिंदा प्रोडक्ट 1.5 फीसदी तक महंगे हो जाएंगे. टू-व्हीलर की कीमतों में कितनी वृद्धि होगी ये मॉडल और मार्केट के आधार पर पर निर्भर करेगी. हीरो के चुनिंदा दोपहिया वाहनों की कीमतों में वृद्धि समान रुप की बजाय अलग-अलग होगी.

फेस्टिव सीजन में हीरो को मार्केट हिस्सेदारी बढ़ने की उम्मीद

हीरो मोटोकॉर्प के मुताबिक दोपहिया वाहनों के लिए कीमतों में बढ़ोतरी कंपनी द्वारा समय-समय पर की जाने वाली मूल्य समीक्षा का एक हिस्सा है. एक आधिकारिक बयान में हीरो मोटोकॉर्प के प्रमुख ने कहा कि बाइक और स्कूटर की कीमतों में बढ़ोतरी मूल्य समीक्षा का हिस्सा है, जो कंपनी समय-समय पर मूल्य स्थिति, इनपुट लागत और बिजनेस इंपरेटिव जैसे विभिन्न कारकों को ध्यान में रखते हुए करती है.

Advertisment

Also Read: Maharashtra Bus Accident: महाराष्ट्र के बुलढाणा में भीषण हादसा, बस में आग लगने से 25 की मौत

बयान में आगे कहा गया कि हीरो मोटोकॉर्प ग्राहकों पर प्रभाव को कम करने के लिए इनोवेटिव फाइनेंसिंग प्रोग्राम जारी करेगी. देश के अधिकांश हिस्सों में मानसून की शुरुआत और समग्र आर्थिक संकेतक मांग में वृद्धि के लिए अच्छा संकेत हैं, और कंपनी को उम्मीद है कि अपकमिंग त्योहारी सीजन में हीरो की मार्केट हिस्सेदारी में बढ़ेगी.

हीरो ने हाल ही में लॉन्च किया Xtreme 160R

हाल ही में भारतीय बाजार में हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी अपडेटेड Xtreme 160R बाइक को पेश किया. दिल्ली में 2023 हीरो एक्सट्रीम 160R 4V को 1.27 लाख रुपये के शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है. पुराने एडिशन की तुलना में लेटेस्ट Xtreme 160R बाइक में मैकेनिकल, कॉस्मेटिक समेत कई अपडेट जोड़े गए हैं. नई बाइक में सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड तकनीक आधारित 163cc इंजन दिया गया है. यह इंजन 16.6 bhp का पावर और अधिकतम 14.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

Hero Motocorp