scorecardresearch

Surge S32: शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, 3 मिनट में बन जाएगा ऑटो रिक्शा, हीरो मोटोकॉर्प ने दिखाई झलक

Surge S32 convertible e-Scooter: हीरो ने बताया कि इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 मिनट में ऑटो रिक्शा बन जाएगा. इसे निजी और कॉमर्शियल वाहन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकेगा.

Surge S32 convertible e-Scooter: हीरो ने बताया कि इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 मिनट में ऑटो रिक्शा बन जाएगा. इसे निजी और कॉमर्शियल वाहन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकेगा.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
hero-surge

हाल ही में आयोजित हीरो वर्ल्ड (Hero World 2024) इवेंट के दौरान Surge S32 कन्वर्टिबल ई-स्कूटर की पहली झलक सामने आई. (Image: Express)

Hero Surge S32 convertible electric scooter unveiled : हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने एक बेहद खास तरह के इलेक्ट्रिक स्कूटर के कॉन्सेप्ट मॉडल से पर्दा उठाया है. बाइक निर्माता ने स्टार्टअप कंपनी सर्ज (Surge Startup) के आपसी सहयोग से इलेक्ट्रिक स्कूटर के कॉन्सेप्ट मॉडल की झलक दिखाई है. हीरो सर्ज का कॉन्सेप्ट मॉडल (Hero Surge S32) एक कन्वर्टिबल इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए है. जिसे जब चाहे टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा. हाल ही में आयोजित हीरो वर्ल्ड (Hero World 2024) इवेंट के दौरान कन्वर्टिबल ई-स्कूटर की पहली झलक सामने आई. 

अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) पर आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोएनका (Harsh Goenka) ने कन्वर्टिबल इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने पोस्ट के जरिए बताया कि हीरो ने एक खास तरह थ्री-व्हीलर से पर्दा उठाया. इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को स्कूटर की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा और जब चाहे इसे ऑटो रिक्शा की तरह चलाया जा सकेगा. इंजीनियरिंग के इस नए उपलब्धि की उन्होंने तारीफ करते हुए कहा है कि देश में इस तरह की प्रगति लाजवाब है.

Advertisment

Also Read : Citroen C3 Aircross: ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली सिट्रोएन एयरक्रॉस लॉन्च, कीमत, इंजन समेत हर डिटेल

इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा सिर्फ 3 मिनट बन जाएगा स्कूटर

हीरो मोटोकॉर्प ने अपने एक बयान में बताया कि टू-व्हीलर (स्कूटर) से थ्री-व्हीलर (ऑटो रिक्शा) में बदलने में लगभग 3 मिनट का वक्त लगेगा. यह एक इलेक्ट्रिक कंट्रोलर में प्लग करता है जो राइडर को स्कूटर हैंडलबार के माध्यम से थ्री-व्हीलर के कंट्रोल तक पहुंचने की अनुमति देता है. स्कूटर और थ्री-व्हीलर में अलग-अलग बैटरी पैक और मोटर दिए गए हैं. फीचर और अन्य डिटेल के बारे में भी जानें.

बैटरी और टॉप स्पीड

Surge S32 इलेक्ट्रिक स्कूटर और ऑटो रिक्शा, दोनों की बैटरी पैक, पावर जनरेशन कैपेसिटी अलग-अलग है. ऑटो रिक्शा में 10 kW कैपेसिटी की बैटरी लगी होगी जो मोटर की मदद से 13.4 bhp पावर जनरेट करने में सक्षम होगा. वहीं इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 kW कैपेसिटी की बैटरी लगी होगी जिससे 4 bhp पावर जनरेट होगा. ये भी बताया जा रहा है कि थ्री-व्हीलर में 11 kWh कैपेसिटी की बैटरी लगी है, जबकि स्कूटर में 3.5 kWh कैपेसिटी की बैटरी. कंपनी का दावा है कि ये बैटरी पर्याप्त रेंज सुनिश्चित करती है. थ्री-व्हीलर यानी ऑटो रिक्शा को अधिकतम 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा सकेगा और ई-स्कूटर को इससे थोड़ा अधिक. इस फार्मेट में अधिक 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा सकेगा. इसे रोजमर्रा के सफर में इस्तेमाल किया जा सकता है. थ्री-व्हीलर ऑटो रिक्शा से 500 किलो वजनी सामानी आसानी से ढोया जा सकेगा.

सर्ज S32 कन्वर्टिबल ई-स्कूटर को रोजमर्रा के सफर के लिए निजी वाहन के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकेगा और इससे ऑटो रिक्शा की तरह सामान ढोने का काम भी आसानी लिया जा सकेगा. कॉन्सेप्ट मॉडल को खास तरह से डिजाइन किया गया है. कंपनी का मानना है कि छोटे व्यापारियों को ध्यान में रखकर सर्ज S32 कन्वर्टिबल इलेक्ट्रिक स्कूटर को तैयार किया गया है.

शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को अभी कॉन्सेप्ट मॉडल के रुप में सामने लाया गया है. बताया जा रहा है कि सर्ज S32 कन्वर्टिबल ई-स्कूटर को बाजार में आने में लंबा वक्त लगेगा. वहीं खबर ये भी आ रही है कि हीरो ने सरकार के साथ मिलकर एक नई कैटेगरी L2-5 तैयार करने के लिए काम कर किया है. इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए कन्वर्टिबल ई-स्कूटर लॉन्च को लेकर हीरो मोटोकॉर्प काफी गंभीर भी नजर आ रही है. 

Hero Electric