scorecardresearch

Hero Xtreme 125R की तस्वीरें लीक, लॉन्च से पहले जानिए नई बाइक की खूबियां

लॉन्च से पहले अपकमिंग होरी एक्सट्रीम (Hero Xtreme 125R) बाइक की तस्वीरें लीक हो गई हैं और इंटरनेट पर शेयर की जा रही है. कंपनी जल्द ही इसे लॉन्च होने वाली है. उससे पहले नई बाइक खूबियां यहां देखें.

लॉन्च से पहले अपकमिंग होरी एक्सट्रीम (Hero Xtreme 125R) बाइक की तस्वीरें लीक हो गई हैं और इंटरनेट पर शेयर की जा रही है. कंपनी जल्द ही इसे लॉन्च होने वाली है. उससे पहले नई बाइक खूबियां यहां देखें.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Hero-Xtreme-125R

हीरो वर्ल्ड 2024 इवेंट (Hero World 2024) में नई हीरो एक्सट्रीम 125R की खूबियों से पर्दा उठेगा.

Hero Xtreme 125R leaked ahead of India launch: नई हीरो एक्सट्रीम (Hero Xtreme 125R) भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च होने वाली है. लॉन्च से पहले अपकमिंग बाइक की तस्वीरें लीक हो गई हैं और इंटरनेट पर शेयर की जा रही है. नई क्युटर बाइक की लुक स्पोर्टी है. लॉन्च के बाद हीरो की नई बाइक बाजार में उपलब्ध TVS Raider 125 को टक्कर देगी. अपकमिंग हीरो एक्सट्रीम 125R में मिलने वाली खूबियों के बारे में आइए जानते हैं.

नई बाइक इन खूबियों से होगी लैस

डिजाइन की बात करें तो नई एक्सट्रीम 125R बाइक में डबल हेडलाइट सेटअप, स्कल्प्टेड टैंक (sculpted tank), स्पोर्टी टैंक श्रॉउड (sporty tank shrouds), स्लीट सीट सेटअप (split seat setup) और साइड स्लंग एग्जॉस्ट (side-slung exhaust) मिलेंगे. इसमें इंजन कंपोनेंट और एग्जॉस्ट ब्लैक कलर में नजर आएंगे. बाइक स्पोर्टी डिजाइन में होगा.

Advertisment

Also Rad : Saif Ali khan: सैफ अली खान अस्पताल में भर्ती, अप्रैल में इस फिल्म में आएंगे नजर

इक्पीममेंट की बात करें तो हीरो एक्सट्रीम 125R के फ्रंट साइड में टेलिस्कोपिक फॉर्क (telescopic front forks), रियर वाले हिस्से में मोनोशॉक (monoshock) मिलेंगे. इसमें 17 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए होंगे. बाइक को कंट्रोल करने के लिए फ्रंट एंड पर डिस्क ब्रेक और रियर एंड पर ड्रम ब्रेक लगा होगा. हेडलाइट्स और टर्न सिग्नल एलईडी यूनिट के साथ आ सकते हैं. इंटरनेट पर नजर आई तस्वीर में अपकमिंग बाइक के इंस्ट्रूमेंट पैनल के बारे में डिटेल सामने नहीं आ सकी है. हालांकि उम्मीद है कि इसमें सेमी-डिजिटल या डिजिटल कंसोल नजर आ सकते हैं.

मिल सकता है ये इंजन स्पेक्स

बताया जा रहा है कि नई हीरो एक्सट्रिम 125R बाइक में पावर जनरेशन के लिए सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड तकनीक आधारित 125cc इंजन लगा होगा. यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ करीब 12bhp का पावर और 12Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम हो सकता है. अभी तक आधिकारिक तौर पर इंजन के बारे में भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Also Read : अडानी ग्रुप, आईटीसी से डाबर इंडिया तक; कॉरपोरेट घरानों ने कैसे मनाया राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का जश्न

नई हीरो एक्सट्रीम 125R के अधिक डिटेल हीरो वर्ल्ड 2024 इवेंट (Hero World 2024) के दौरान सामने आएंगे. इसके साथ ही Xoom160 की खबियों भी सामने आने की उम्मीद है. हीरो भारत में कल हार्ले-डेविडसन X440 आधारित नई बाइक मावरिक (Hero Mavrick) पेश कर सकती है.

Hero Motocorp