/financial-express-hindi/media/media_files/DEsWWRKcMvphyrgsJL2g.jpg)
बताया जा रहा है कि सैफ इन दिनों फैक्चर से जूझ रहे हैं.
Actor Saif Ali Khan is not well: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं चल रही है. सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि फिल्म हम तुम के हीरो सैफ अली खान मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती हैं. बताया जा रहा है कि सैफ इन दिनों फैक्चर से जूझ रहे हैं. हालांकि, सैफ के स्वास्थ्य के बारे में आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. इस बीच खबर आ रही है कि अप्रैल के शुरूआत में आने वाली फिल्म देवारा (Devara) सैफ अली खान नजर नजर आएंगे. फिल्म 'देवारा' में जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर के साथ सैफ दिखाई देंगे.
हाल ही में देवरा के निर्माताओं ने टीजर जारी किया था जिसमें जूनियर एनटीआर एक क्रूर अवतार में नज़र आ रहे थे. टीज़र की शुरुआत समुद्रों, जहाजों और रक्तपात से भरी दुनिया को पेश करते हुए हुई. जूनियर एनटीआर ने एक अलग अवतार में देवरा के रूप में दहाड़ लगाई है. फिल्मकार कोरताला शिवा (Koratala Siva) के डायरेक्शन में बनी फिल्म देवारा (Devara) सैफ दिखाई देंगे. इसमें अनिरुद्ध रविचंदर (Anirudh Ravichander) का संगीत है.