scorecardresearch

Honda Dio 125 Vs TVS Ntorq 125: कौन सा स्कूटर है बेहतर? कीमत, इंजन, फीचर समेत हर डिटेल पर नजर

Honda Dio 125 की कीमत 86,160 रुपये से 94,060 रुपये के बीच है. जबकि TVS Ntorq 125 की कीमत 87,023 रुपये से लेकर 1,08,380 रुपये तक है.

Honda Dio 125 की कीमत 86,160 रुपये से 94,060 रुपये के बीच है. जबकि TVS Ntorq 125 की कीमत 87,023 रुपये से लेकर 1,08,380 रुपये तक है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Honda Dio 125 Vs TVS Ntorq 125

Honda Dio 125 Vs TVS Ntorq 125: होंडा के लेटेस्ट स्कूटर को 2 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. वहीं टीवीएस का यह स्कूटर 6 वेरिएंट में उपलब्ध है. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)

Honda Dio 125 Vs TVS Ntorq 125; Specs, Features, Prices Compared: होंडा इंडिया (Honda India) ने बीते दिन भारतीय बाजार में अपना नया स्कूटर लॉन्च किया. कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्कूटर को Honda Dio 125 नाम दिया है. बाजार में इसे 83,400 रुपये के शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है. कंपनी के प्रोडक्ट लाइन-अप में ग्राज़िया (Grazia) और एक्टिवा 125 (Activa 125) मॉडल के बाद यह तीसरा 125cc स्कूटर है. लेटेस्ट Dio 125 स्कूटर बाजार में उपलब्ध TVS Ntorq को टक्कर देता है. प्रीमियम सेगमेंट के इन दोनों स्कूटर में कौन सा बेहतर है, खरीदने से पहले यहां डिटेल देख सकते हैं.

Honda Dio 125 Vs TVS Ntorq 125: डायमेंशन

दोनों स्कूटर का लुक स्पोर्टी है. खरीदारों को इस मामले में ये स्कूटर निराश नहीं करते हैं. स्पोर्टी लुक के बाद भी इनमें थोड़ा अंतर देखने को मिलता हैं. TVS Ntorq 125 की तुलना में Honda Dio 125 थोड़ा लंबा है. हालांकि वजन के मामले में Dio 125 स्कूटर से एनटॉर्क डियो 125 से अधिक भारी है और इसमें व्हीलबेस भी थोड़ा बड़ा देखने को मिलता है.

Advertisment
डायमेंशन (mm)Honda Dio 125TVS Ntorq
लंबाई1,8301,861
चौड़ाई707710
ऊंचाई1,1721,164
व्हील बेस1,2601,285
ग्राउंड क्लीयरेंस171155
क्रेट वजन (किलो)104118
डायमेंशन के आधार पर तुलना

Also Read: Harley Davidson X440, Royal Enfield से लकेर Honda CB300R तक, 3 लाख से कम कीमत में आने वाली शानदार रेट्रो बाइक की लिस्ट

Honda Dio 125 Vs TVS Ntorq 125: इंजन और गियरबॉक्स

होंडा Dio 125 में सिंगल-सिलेंडर, 124cc का इंजन दिया गया है जो 8.16 bhp का पावर और अधिकतम 10.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं TVS Ntorq में सिंगल-सिलेंडर, 124.8cc का इंजन मिलता है जो दो स्टेट ऑफ ट्यून में उपलब्ध है. टीवीएस का स्टैंडर्ड ट्यून वाला इंजन 9.25 bhp का पावर और 10.5 का टॉर्क जनरेट करता है और Ntorq के रेस एक्सपी एडिशन (Race XP edition of Ntorq) में लगा इंजन 10.06 bhp का पावर और 10.8 का टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए होंडा और टीवीएस दोनों स्कूटर के इंजन को CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

इंजन स्पेसिफिकेशनHonda Dio 125TVS Ntorq
पावर8.16 bhp9.25 bhp
टॉर्क10.4 Nm10.5 Nm
ट्रांसमिशनCVTCVT
इंजन स्पेसिफिकेशन के आधार पर तुलना

Honda Dio 125 Vs TVS Ntorq 125: वेरिएंट के आधार पर कीमत

भारतीय बाजार मे TVS Ntorq 125 स्कूटर छह वेरिएंट में उपलब्ध है. जिनकी कीमत 87,023 रुपये से 1.08 लाख रुपये के बीच है जबकि Honda Dio 125 स्कूटर को सिर्फ 2 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. होंडा के लेटेस्ट स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 86,160 रुपये से 94,060 रुपये के बीच है.

Honda Dio 125
वेरिएंट
Honda Dio 125
कीमत (एक्स-शोरूम)
TVS Ntorq 125
वेरिएंट
TVS Ntorq 125
कीमत (एक्स-शोरूम)
स्टैंडर्ड86,160 रुपयेड्रम87,023 रुपये
स्मार्ट94,060 रुपयेडिस्क92,753 रुपये
रेस एडिशन96,799 रुपये
सुपर स्क्वॉड98,846 रुपये
रेस XP1,00,414 रुपये
XT1,08,380 रुपये
वेरिएंट के आधार पर कीमत

Honda Dio 125 Vs TVS Ntorq 125: फीचर

फीचर्स के मामले में TVS Ntorq साफ तौर पर लेटेस्ट Honda Dio 125 से आगे है. टीवीएस के Ntorq रेस एडिशन में LED DRL, ऑटोमैटिक हेडलैंप, GPS नेविगेशन, USB चार्जिंग पोर्ट और मोबाइल कनेक्टिविटी जैसे तमा्म फीचर मिलते हैं. Ntorq के टॉप वेरिएंट XT ट्रिम में वॉयस असिस्ट भी दिया गया है. दूसरी तरफ होंडा Dio 125 स्कूटर में स्मार्ट-की फीचर दिया गया है. बिना चाबी का इस्तेमाल किए स्मार्ट-की मदद से स्कूटर को लॉक और अनलॉक किया जा सकता है. इसके अलावा यह स्मार्ट-की इंजन के इग्निशन को चालू करने में भी इनेबल है. इसमें एक एसीजी स्टार्टर (ACG starter) भी मिलता है जो स्कूटर के स्टार्ट और स्टॉप जैसे फंक्शन के लिए इस्तेमाल में लाया जा सकता है.दोनों स्कूटरों में दिए गए सामान्य फीचर को देखें तो इनमें इंजन इम्मोबिलाइज़र (engine immobiliser) और लास्ट पार्क लोकेशन असिस्ट (last park location assist) देखने को मिलते हैं.

(Article: Arun Prakash)

Tvs Ntorq 125 Honda Scooter