/financial-express-hindi/media/media_files/0mZcjg5klH4hKcvE0LyE.jpg)
होंडा इस दशक के अंत तक भारत में 5 SUV कारें लॉन्च करेगी.
होंडा ने एलिवेट मॉडल के साथ SUV सेगमेंट में कदम रखा. बाजार में पिछले साल कंपनी ने होंडा एलिवेट लॉन्च किया. लॉन्च के वक्त उम्मीद थी कि कार निर्माता एलिवेट के एक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन को पेश करेगी. हालांकि कार बनाने वाली जापान की कंपनी होंडा ने इस वर्जन के पेश किए जाने का फैसला किया, लेकिन कार निर्माता ने बताया कि एलिवेट के इलेक्ट्रिक वर्जन को आने वाले सालों में लान्च किया जाएगा. कंपनी ने आगे खुलासा किया कि वह इस दशक के अंत तक भारत में 5 SUV कारें लॉन्च करेगी.
Honda ACE प्रोजेक्ट
होंडा की इलेक्ट्रिफिकेशन स्ट्रैटेजी और अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV के बारे में फ्रेश डिटेल ऑनलाइन सामने आए हैं. हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट से पता चलता है कि होंडा भारत को अपने भविष्य के इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए एक प्रमुख निर्यात केंद्र यानी एक्सपोर्ट हब (export hub) बनाने का इरादा रखता है. रिपोर्ट में बताया गया है कि होंडा 'एसीई' प्रोजेक्ट के तहत ईवी की एक रेंज विकसित करेगी.
हाल ही के एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ACE प्रोजेक्ट की तहत आने वाली कारें 2026 तक तैयार हो जाएंगी. भारत में तैयार की जाने वाली करीब 50 से 70 फीसदी कारों को जापान सहित प्रमुख विदेशी बाजारों में एक्सपोर्ट किया जाएगा. आंतरिक रूप से DG9D कोडनेम, कार निर्माता होंडा के बीच इस अपकमिंग ईवी के बारे में गंभीर चर्चाचल रही है, जिसमें 1 लाख यूनिट की एन्युअल वाल्यूम को बढ़ाने की क्षमता है.
लेटेस्ट रिपोर्ट में होंडा द्वारा राजस्थान के टपूकड़ा स्थित प्लांट को ईवी उत्पादन के लिए फिर से तैयार करने पर भी प्रकाश डाला गया है. 2024 से ही इस प्लांट के शुरू होने की उम्मीद रही है. एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए, होंडा प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ावा देने के लिए देश में और जगहों पर निवेश कर सकती है. होंडा 2025 तक अपने एक्सपोर्ट को दोगुना करने की कोशिश कर रही है. इसके आलावा कार निर्माता ACE प्रोजेक्ट के तहत अपने कुल उत्पादन के विदेशी वॉल्यूम शेयर को लगभग 30 से 40 फीसदी तक बढ़ा सकती है.