scorecardresearch

Honda Elevate: होंडा एलिवेट अगले महीने होगी लॉन्च, प्रीमियम कार में मिलेंगे तमाम लेटेस्ट फीचर

Honda Elevate SUV: होंडा की अपकमिंग एलिवेट अपने सेगमेंट में भारतीय बाजार में उपलब्ध हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), किआ सेल्टोज (Kia Seltos), मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) जैसे गाड़ियों को टक्कर देगी.

Honda Elevate SUV: होंडा की अपकमिंग एलिवेट अपने सेगमेंट में भारतीय बाजार में उपलब्ध हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), किआ सेल्टोज (Kia Seltos), मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) जैसे गाड़ियों को टक्कर देगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Honda-Elevate-SUV

Honda Elevate SUV: होंडा (Honda) भारतीय बाजार में अपनी एक नई मिड साइज SUV लाने की तैयारी कर रही है.

Honda Elevate SUV officially Announced: होंडा (Honda) भारतीय बाजार में अपनी एक नई मिड साइज SUV लाने की तैयारी कर रही है. कार बनाने वाली जापानी कंपनी की इंडियन सब्सिडियरी ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणी की है. होंडा ने नई कार का नाम एलिवेट (Honda Elevate) रखा है. होंडा की अपकमिंग कार हुंडई क्रेटा को टक्कर देगी. कंपनी अपनी वर्ल्ड प्रीमियर मॉडल को अगले महीने देश में लॉन्च करने की बात कही है. एलिवेट की लॉन्चिंग के साथ कंपनी होंडा के प्रोडक्ट लाइन-अप का विस्तार करने जा रही है. मौजूदा समय में कंपनी के पास सिर्फ होंडा सिटी और अमेज़ सेडान हैं.

Honda Elevate SUV: ये फीचर मिलने की उम्मीद

अपकमिंग होंडा एलिवेट SUV 5वीं जनरेशन होंडा सिटी के प्लेटफार्म पर आधारित होने की संभावना है. नई कार की लंबाई लगभग 4.2 से 4.3 मीटर होगी. डिजाइन की बात करें तो एलिवेट का लुक काफी शानदार हो सकती है. आराम के मामले में इसकी डिजाइन बेहतर होने की उम्मीद है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक रही CR-V और HR-V मॉडल की कार से काफी मिलती जुलती होगी. उम्मीद है कि कंपनी की बिल्कुल नई कार- होंडा एलिवेट SUV तमाम लेटेस्ट फीचर से लैस होगी और इसमें लेवल-2 ADAS भी मिलेगा.

Advertisment

Ducati Monster SP: डुकाटी की नई स्पोर्ट्स बाइक देश में लॉन्च, Triumph Speed Triple R को देगी कड़ी टक्कर

Honda Elevate SUV: इंजन और गियरबॉक्स

होंडा सिटी के जैसा इंजन विकल्प अपकमिंग एलिवेट में भी देखने को मिल सकता है.उम्मीद है कि नई SUV में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया होगा. संभावित इंजन 121 bhp का पावर जनरेट करेगा. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ MT और CVT गियरबॉक्स चुनने का हो सकता है. इसके अलावा Atkinson साइकिल तकनीक पर आधारित 1.5-लीटर पेट्रोल स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन भी मिलने की उम्मीद है. इस इंजन विकल्प के साथ दो तररह के इलेक्ट्रिक मोटर भी लगे होंगे. ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन के साथ e-CVT गियरबॉक्स जुड़ हो सकता है.

Honda-mid-size-SUV
मिड साइज SUV की प्रतिकात्मक फोटो.

Honda Elevate SUV: कीमत और मुकाबला

मिड साइज SUV सेगमेंट में तमाम कंपनियों की गाड़ियां बाजार में उपलब्ध है. होंडा की अपकमिंग एलिवेट अपने सेगमेंट में भारतीय बाजार में उपलब्ध हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), किआ सेल्टोज (Kia Seltos), मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) जैसे गाड़ियों को टक्कर देगी. अगले महीने ग्लोबल लेवल पर नई कार की पहली झलक पेश होगी और आने वाले महीनों में इसे कंपनी लॉन्च भी करेगी. प्राइस की बात करें तो नई होंडा एलिवेट की एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपये से 18 लाख रुपये के बीच होने का अनुमान है.

(Article : Shakti Nath Jha)

Suvs Honda Cars Honda Cars India