/financial-express-hindi/media/post_banners/BzvzXgywcqKMV2dBqvxq.jpg)
Honda Elevate: भारतीय बाजार में 4 सितंबर को होंडा एलिवेट लॉन्च होगी. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)
भारतीय बाजार में मिड साइज SUV सेगमेंट के गाड़ियों की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) का दबदबा है. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) और टोयोटा हाइराइडर (Toyota Hyryder) जैसी नई गाड़ियां भी बाजार में क्रेटा की लोकप्रियता को प्रभावित नहीं कर सकी. अब हुंडई क्रेटा को कड़ी टक्कर देने के लिए होंडा अपनी अपकमिंग एलिवेट पेश करने वाली है. जल्द ही भारतीय बाजार में होंडा अपनी बिल्कुल नई कार एलिवेट को लॉन्च करेगी.
ग्राहकों को होंडा एलिवेट का बेसब्री से इंतजार है. अगले महीने, 4 सितंबर की लॉन्चिंग के साथ कार बनाने वाली कंपनी होंडा कार इंडिया अपनी किस्मत बदलने की उम्मीद कर रही है. अपकमिंग होंडा एलिवेट में फीचर रिच हुंडई क्रेटा के जैसी तमाम खूबियां मिल सकती हैं. हर एक कार के 4 प्रमुख फीचर के बारे में आप यहां देख सकते हैं.
होंडा एलिवेट में नजर आएगी ये 4 प्रमुख खूबियां
होंडा एलिवेट में टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील नजर आते हैं, जो किसी भी ड्राइवर के लिए पहुंच और ऊंचाई को उपयुक्त बनाता है. इससे ड्राइवर को सुरक्षा से समझौता किए बिना आरामदायक ड्राइविंग स्थिति में बैठने में मदद मिलती है. अगली खासियत ये है कि एलिवेट वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से लैस है. जिससे ऐपल और एंड्रॉइड दोनों यूजर्स को सहूलियत मिलती है. फीचर्स से भरपूर हुंडई क्रेटा के हाई-एंड वेरिएंट में वायरलेस कनेक्टिविटी नहीं दी गई है.
एलिवेट बेहद खास फीचर ADAS से लैस है. यही वजह है कि यह प्रतिद्वंदी से आगे निकल जाती है. ADAS तकनीक की वजह से इसमें कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम (Collision Mitigation Braking System), रोड डिपार्चर मिटिगेशन सिस्टम (Road Departure Mitigation System), लेन कीपिंग असिस्ट सिस्टम (Lane Keeping Assist System), एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल (Adaptive Cruise Control), ऑटो हाई-बीम (Auto High-Beam), लीड कार डिपार्चर नोटिफिकेशन सिस्टम (Lead Car Departure Notification System) समेत तमाम यूनिक फीचर देखने को मिलते हैं. वहीं हुंडई क्रेटा में ADAS तकनीक नहीं मिलती है. यही कारण है कि होंडा एलिवेट अपने प्रतिस्पर्धी से मात देती नजर आ रही है. इसके अलावा, अपकमिंग होंडा एलिवेट की एक और अहम खासियत ये है कि इसका ग्राउंड क्लीयरेंस क्रेटा से अधिक है. होंडा की मिड साइज SUV एलिवेट का ग्राउंड क्लीयरेंस 220 मिमी है जबकि क्रेटा का ग्राउंड क्लीयरेंस 190 मिमी है.
हुंडई क्रेटा में मिलती हैं ये 4 प्रमुख खूबियां
हुंडई क्रेटा तमाम फीचर से लैस है. इन दिनों ग्राहकों की ओर से सबसे अधिक मांग की जाने वाली सनरूफ फीचर इसमें देखने को मिलती है. क्रेटा वॉयस कमांड के साथ पैनोरमिक सनरूफ की पेशकश करती है जो बिना बटन का इस्तमाल किए कार यूजर को ओपन करने और क्लोज करने में सक्षम बनाती है. क्रेटा की एक और खास फीचर ये है कि इसमें फ्रंट वेंटीलेटेड सीटें मिलती है, जो इस सेगमेंट के वाहनों में नहीं नजर आती है.
इस कार की अगली बड़ी खासियत इलेक्ट्रॉनिक पार्क ब्रेक (electronic park brake) है, जो सामान्य ब्रेक के उलट अधिक सुरक्षित है और इसके इस्तेमाल में परेशानी भी कम है. हुंडई क्रेटा की चौथी और सबसे अहम खासियत इंजन चयन का विकल्प है. होंडा एलिवेट में एकमात्र विकल्प 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का है, इसके उलट हुंडई क्रेटा में 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन विकल्प मिलता है. जो ज्यादातर ग्राहकों की इच्छाओं को पूरा करता है.