/financial-express-hindi/media/post_banners/JPXo0CiMvdm5N4SQTBH3.jpg)
160cc सेगमेंट में यूनिकॉर्न (Unicorn) और एक्स-ब्लेड (X-Blade) के बाद होंडा की यह तीसरी बाइक होगी. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)
New Honda Bike Rival Hero Xtreme 160R: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) अपने 160cc सेगमेंट में एक और नई बाइक शामिल करने की तैयारी कर रही है. कंपनी कल यानी बुधवार 2 अगस्त को इसकी पहली झलक पेश करेगी. 160cc सेगमेंट में यूनिकॉर्न (Unicorn) और एक्स-ब्लेड (X-Blade) के बाद होंडा की यह तीसरी बाइक होगी. टू-व्हीलर बनाने वाली जापान की कंपनी होंडा ने आधिकारिक तौर पर अब तक नई बाइक के नाम का खुलासा नहीं किया है. लेकिन बाताया जा रहा है कि नई बाइक होंडा SP160 हो सकती है.
New Honda Motorcycle: इंजन स्पेसिफिकेशन
होंडा के 160cc सेगमेंट में शामिल यूनिकॉर्न मॉडल को ग्राहकों की तरफ से काफी प्यार मिला है. भारतीय बाजार में होंडा यूनिकॉर्न एक दशक से ज्यादा समय तक रहा लेकिन अब यह थोड़ा पुराना लग रहा है. कंपनी के एक्स-ब्लेड मॉडल की लोकप्रियता यंग जनरेशन के बीच ज्यादा है. शायद इसी वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार भी किया गया है.
Also Read: 2023 Citroen C3 Aircross के माइलेज का हुआ खुलासा, अक्टूबर में कीमतों का होगा एलान
यूनिकॉर्न मॉडल की लोकप्रियता काफी लंबे समय तक कायम रही है ऐसे में अनुमान लगाया जा रहै है कि बाजार में आने वाली होंडा की नई बाइक यूनिकॉर्न के प्लेटफार्म पर आधारित होगी और यह अपने शानदार और दमदार डिजाइन के साथ लोगों को काफी अट्रैक्ट करेगी. यूनिकॉर्न और एक्स-ब्लेड की तरह नई होंडा बाइक में 162cc का मिलेगा. जो 13.2bhp पावर और 14.58 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया होगा.
New Honda Bike: हार्डवेयर
यूनिकॉर्न और एक्स-ब्लेड की तरह होंडा के नई बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर मोनोशॉक देखने को मिलेंगे. उम्मीद है कि अपकमिंग बाइक एक्स-ब्लेड के जैसी 276 मिमी फ्रंट डिस्क और रियर 130 मिमी ड्रम या 220 मिमी डिस्क या यूनिकॉर्न के जैसी 240 मिमी फ्रंट डिस्क के साथ आएगी. होंडा के 160cc सेगमेंट में शामिल यूनिकॉर्न और एक्स-ब्लेड सिंगल-चैनल ABS से लैस है. इसी तर्ज पर हो नई होंडा में भी यही फीचर मिलने की उम्मीद है. होंडा द्वारा जारी टीज़र के मुताबिक शानदार और बोल्ड डिजाइन वाली नई बाइक मॉडर्न LED लाइटिंग से लैस होगी.
New Honda Bike: मुकाबला
होंडा के 160cc सेगमेंट में शामिल होने वाली बाइक बाजार में उपलब्ध Pulsar N160, Hero Xtreme 160R 2V, TVS Apache RTR 160 2V, Yamaha FZ-FI V4 DLX जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी. दिल्ली में होंडा यूनिकॉर्न की कीमत 1,09,800 रुपये से शुरू है. उम्मीद है कि नई होंडा बाइक थोड़ी महंगी होगी.