scorecardresearch

Honda NX500 एडवेंचर टूरर लॉन्च, नई बाइक की कीमत, फीचर समेत हर डिटेल

Honda NX500 एडवेंचर बाइक के लिए बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. देश भर में ये बाइक होंडा के BigWing शोरूम से बेची जाएगी.

Honda NX500 एडवेंचर बाइक के लिए बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. देश भर में ये बाइक होंडा के BigWing शोरूम से बेची जाएगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Honda NX500 Launched

होंडा NX500 एडवेंचर बाइक की डिलीवरी अगले महीने से शुरू होनी है. (Image: Honda)

Honda NX500 adventure tourer launched at Rs 5.90 lakh:होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर (HMSI) ने भारतीय बाजार में अपनी बिल्कुल नई होंडा बाइक एनएक्स500 (Honda NX500) लॉन्च की. नई बाइक को कंपनी ने 5.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में पेश किया है. इसके लिए बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. अगले महीने से लेटेस्ट NX500 मॉडल की डिलीवरी शुरू होनी है.

लान्च से कुछ घंटे पहले खबर आई थी कि नई होंडा NX500 के लिए प्री-बुकिंग शुरू हुई है. यह एक प्रीमियम एडवेंचर बाइक है. होंडा की लेटेस्ट प्रीमियम बाइक CB500X मॉडल की जगह लेगी. नई NX500 देश में CBU स्कीम के तहत आएगी. CB500X बाइक की तर्ज पर इसे भी विदेशी बाजार से CBU मॉडल के तहत भारत में इंपोर्ट किया जाएगा. नई बाइक Transalp 750 और अफ्रीका ट्विन (Africa Twin) जैसी बाकी प्रीमियम एडवेंचर बाइक की तरह BigWing के लाइनअप में शामिल हो गई है. कंपनी की बाकी प्रीमियम बाइक्स की तरह नई होंडा NX500 को देशभर में बिगविंग शोरूम पर बिकेगी.

Advertisment

Also Read : 26 जनवरी तक दिल्ली एयरपोर्ट पर रोजाना 2 घंटे के लिए बंद रहेगी विमानों की आवाजाही, सुबह 10:20 बजे से दोपहर 12:45 बजे के बीच नहीं उड़ेगी फ्लाइट

Honda NX500: डिजाइन और फीचर्स

‘डेली क्रॉसओवर’ थीम आधारित नई होंडा NX500 को कॉम्पैक्ट डायमेंशन के साथ अत्याधुनिक एडवेंचर टूरर लुक दिया गया है. विजुअल हाइलाइट्स देखें तो इसमें खास डिजाइन वाली थोड़ी बड़ी एलईडी हेडलाइट और फ्रंंट में लंबी विंडस्क्रीन दी गई है. ब्लैक-आउट इंटरनल के साथ डुअल-टोन कलर बाइक को स्पोर्टी एज देती है. इसमें सीट की ऊंचाई 830 मिमी है.

लेटेस्ट NX500 एडवेंचर बाइक के फ्लोटिंग टेल सेक्शन में स्प्लिट पिलियन ग्रैब रेल्स (split pillion grab rails) के साथ-साथ एक अपडेटेड टेललैंप भी है. इसमें Y-आकार वाले नए एल्यूमीनियम 5-स्पोक अलॉय व्हील दिए गए हैं. नई होंडा NX500 बाइक तीन अलग-अलग कलर विकल्प में उपलब्ध है, जिसमें ग्रांड प्रिक्स रेड (Grand Prix Red), मैट गनपाउडर ब्लैक मेटालिक (Matte Gunpowder Black Metallic) और पर्ल हॉरीजॉन व्हाइट (Pearl Horizon White.) शामिल हैं.

फीचर्स की बात करें तो होंडा NX500 में बेहतर लाइटिंग के साथ एलईडी हेडलाइट, 5-इंच का डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलते हैं जो होंडा रोडसिंक के जरिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इन-बिल्ट नेविगेशन और बैकलिट फोर-वे टॉगल स्विच के साथ आता हैं. 5-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंटेशन होंडा रोडसिंक की आईओएस/एंड्रॉयड स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ-साथ बैकलिट 4-वे टॉगल-स्विच के साथ आता है. 

इसमें स्क्रीन ऐसा दिया गया है जिसे राइटर अपने अनुसार जरूरी डिस्प्ले स्टाइल को चयन कर सकेगा. वह सफेद, ब्लैक या ऑटो वाले बैकग्राउंड कलर के साथ साथ बार, सर्कल और सिंपल के बीच डिस्प्ले स्टाइल को अपने हिसाब ले चुन सकता है. इसके अलावा बाइक इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल और स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे तमाम अन्य अत्याधुनिक फीचर्स से लैस है.

Honda NX500: इंजन स्पेसिफिकेशन और मुकाबला

मौजूदा होंडा CB500X की तरह नई NX500 एडवेंचर बाइक में पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड तकनीक आधारित 471cc का इंजन दिया गया है. इसमें नए ईसीयू सहित कई बदलाव किए गए हैं. होंडा का दावा है कि क्रैंक काउंटरवेट और बैलेंसर शाफ्ट की मदद से इस बाइक को और भी स्मूथ बनाया गया है. नई एडवेंचर बाइक में लगा इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ 47 bhp का पावर और 43 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन में मदद के लिए गियरबॉक्स को स्लीप और असिस्ट क्लच जोड़ा गया है. नई होंडा NX500 बाइक का मुकाबला अपने सेगमेंट में कावासाकी (Kawasaki Versys 650), बेनेली (Benelli TRK 502) जैसी गाड़ियों से है.

Honda Motorcycles