/financial-express-hindi/media/media_files/QBmoOW8rjHV2AW8hjuyU.jpg)
गणतंत्र दिवस की तैयारियों और समारोहों के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध 19 जनवरी से 29 जनवरी तक रहेगा. (Express File Photo)
दिल्ली एयरपोर्ट पर रिपब्लिक डे वीक के दौरान 26 जनवरी तक रोजाना दो घंटे सभी उड़ानों की आवाजाही बंद रहेगी. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने दिल्ली एयरपोर्ट पर गणतंत्र दिवस यानी रिपब्लिक डे (Republic Day 2024) के मौके पर 26 जनवरी तक हर दिन सुबह 10.20 बजे से दोपहर 12.45 बजे के बीच विमानों की आवाजाही बंद करने का फैसला किया है. इस दौरान एयरपोर्ट से कोई भी फ्लाइट न उड़ेगी (टेक-ऑफ) और न ही लैंडिंग (उतरेगी) होगी. विमानन क्षेत्र से जुड़े एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने नोटम में दी जानकारी
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) द्वारा वायुकर्मियों के लिए जारी नोटिस (नोटम) में प्रतिबंध को संशोधित किया गया है. इससे पहले, कुछ अपवादों को छोड़कर सिर्फ गैर-निर्धारित उड़ानों के लिए प्रतिबंध लागू थे. अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि रिपब्लिक डे वीक के दौरान 19 जनवरी से 26 जनवरी तक सुबह 10.20 बजे से दोपहर 12.45 बजे के बीच दिल्ली एयरपोर्ट से किसी भी उड़ान की आवाजाही नहीं होगी. वायुकर्मियों के लिए जारी नोटिस में उड़ान संचालन में शामिल कर्मियों के लिए आवश्यक जानकारी होती है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) के जरिए इसी गुरूवार को दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने फ्लाइट से जुड़ी अपडेट के लिए यात्रियों को संबंधित एयरलाइन से संपर्क के लिए रिक्वेस्ट भी किया है.
Kind attention to all flyers ! pic.twitter.com/K9RN3n5vHX
— Delhi Airport (@DelhiAirport) January 18, 2024
नोटम में अथॉरिटी ने किया बदलाव
गणतंत्र दिवस की तैयारियों और समारोहों के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध 19 जनवरी से 29 जनवरी तक रहेगा. अथॉरिटी ने इस सप्ताह की शुरुआत में जारी नोटम में कहा गया था कि एयरलाइन की गैर-निर्धारित उड़ानों और अन्य विमानों को 19 जनवरी से 25 जनवरी के दौरान सुबह 10 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक उतरने या उड़ान भरने की अनुमति नहीं होगी. इसमें कहा गया था कि ये प्रतिबंध 26 से 29 जनवरी की अवधि के दौरान सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक लागू रहेंगे.
Also Read : महुआ मोइत्रा के दफ्तर का बयान, पूर्व सांसद ने खुद खाली किया सरकारी मकान, किसी ने नहीं निकाला बाहर, अफसरों को सौंपा कब्जा
भारतीय वायुसेना, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), सेना के हेलीकॉप्टर संचालन के साथ-साथ सरकार के स्वामित्व वाले विमान, हेलीकॉप्टर जो किसी राज्य के राज्यपाल या मुख्यमंत्री के साथ उड़ान भर रहे हैं, पर नोटम का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआईए) देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है और प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानें संचालित करता है.