scorecardresearch

Honda Shine 100 और Hero Splendor Plus में से कौन सी बाइक खरीदें? चेक करें प्राइस, इंजन समेत सभी स्पेसिफिकेशन्स

Honda Shine 100 vs Hero Splendor Plus: डिजाइन के मामले में दोनों मोटरसाइकिलों में कोई तड़क-भड़क देखने को नहीं मिलेगा क्योंकि इनके टारगेट ऑडियंस अलग हैं. शाइन 100 का डिजाइन शाइन 125 से मिलता-जुलता है, जबकि स्प्लेंडर प्लस अपने पुराने डिजाइन के साथ ही बाजार में बिक रही है.

Honda Shine 100 vs Hero Splendor Plus: डिजाइन के मामले में दोनों मोटरसाइकिलों में कोई तड़क-भड़क देखने को नहीं मिलेगा क्योंकि इनके टारगेट ऑडियंस अलग हैं. शाइन 100 का डिजाइन शाइन 125 से मिलता-जुलता है, जबकि स्प्लेंडर प्लस अपने पुराने डिजाइन के साथ ही बाजार में बिक रही है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Honda-Shine-100-vs-Hero-Splendor-Plus

Honda Shine 100 vs Hero Splendor Plus: दोनों गाड़ियों को 60-70 kmpl का माइलेज देना चाहिए.

Honda Shine 100 vs Hero Splendor Plus: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India) ने Shine 100 के लॉन्च के साथ 100 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में कदम रख दिया है. नई 2023 Honda Shine 100  को भारतीय बाजार में 64,900 रुपये एक्स-शोरूम प्राइज में पेश किया गया है और यह सीधे  Hero Splendor Plus को टक्कर देगी. आइए जानते हैं कि मास सेगमेंट को टार्गेट वाली इन गाड़ियों की क्या खूबियां हैं और ये दूसरे से कितनी अलग हैं.

Honda Shine 100 vs Hero Splendor Plus: डिजाइन और रंग

डिजाइन के मामले में दोनों मोटरसाइकिलों में कोई तड़क-भड़क देखने को नहीं मिलेगा क्योंकि इनके टारगेट ऑडियंस अलग हैं. Shine 100 का डिजाइन शाइन 125 से मिलता-जुलता है, जबकि Splendor Plus अपने पुराने डिजाइन के साथ ही बाजार में बिक रही है. Honda Shine 100 को पांच रंगों में पेश कर रही है, जबकि Splendor Plus  9 कलर आप्शन के साथ बाजार में मौजूद है. Honda Shine 100 में 99.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है जो 7.6 bhp और 8.05 Nm का टार्क पैदा करता है. दूसरी ओर Hero Splendor Plus में 97.2cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड मोटर मिलता है जो 7.9 bhp और 8.05 Nm का पीक टॉर्क देता है. ये दोनों मोटरसाइकिलें 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ी हैं. दोनों गाड़ियों को 60-70 kmpl का माइलेज देना चाहिए.

Advertisment

Honda ने लॉन्च की Shine 100, अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक, हीरो स्प्लेंडर को देगी कड़ी टक्कर

Honda Shine 100 vs Hero Splendor Plus: हार्डवेयर और फीचर्स

Honda Shine 100 के साथ-साथ Hero Splendor Plus स्पोर्ट टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक आब्जर्वर देखने को मिलता है. इसके अलावा शाइन 100 में बेसिक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है. हालांकि, Splendor Plus के रेंज-टॉपिंग XTEC वेरिएंट को एक फैंसी डिजिटल कंसोल मिलता है. Honda Shine 100 को सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया है और इसकी कीमत 64,900 रुपये रखी गई है. दूसरी ओर, Hero Splendor Plus को कई वेरिएंट में पेश किया जाता है, जिसमें रेंज-टॉपिंग फीचर से भरपूर XTEC ट्रिम शामिल है और इसकी कीमतें 72,076 रुपये से लेकर 76,346 रुपये तक हैं.

Honda Motorcycles Hero Splendor Plus Honda Shine 100