/financial-express-hindi/media/media_files/OAxghCH6CwrBLStzLZGK.jpg)
साल 2020 की शुरुआत में Husqvarna ने दो 250cc रेंज की बाइक के साथ भारत में कदम रखा था.
Husqvarna Svartpilen 401 to launch in India soon : केटीएम की सिस्टर ब्रांड हुस्क्वारना (Husqvarna) भारतीय बाजार मे जल्द ही एक नई बाइक लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी 2024 में भारतीय बाजार में हुस्क्वारना स्वार्टपिलेन Husqvarna Svartpilen 401 लॉन्च होगी. टू-व्हीलर बनाने वाली स्वीडेन की कंपनी Husqvarna ने साल 2020 की शुरुआत में अपनी 250cc स्वार्टपिलेन (Svartpilen) और विटपिलेन (Vitpilen) के साथ भारत में कदम रखा था. स्वार्टपिलेन और विटपिलेन, दोनों बाइक बजाज ऑटो, महाराष्ट्र के पुणे स्थित अपने चाकन प्लांट में तैयार करती है.
नई बाइक में नजर आएगी ये खूबियां
विजुअल हाइलाइट्स पर नजर डालें तो Husqvarna Svartpilen 401 बाइक में सर्कुलर हेडलैंप (circular headamp), फ्लोटिंग टेल सेक्शन (floating tail section) के साथ सिंगल सैडल (single-piece saddle), सिंगल ग्रैब रेल (single grab rail), ब्लैक एलॉय व्हील (black alloy wheels), खास डिजाइन के फ्यूल टैंक (chiselled fuel tank) नजर आ सकते हैं. खूबियों की बात करें तो Svartpilen 401 में LED हेडलैंप और टेललाइट, स्मार्ट कनेक्विविटी के साथ डिजिटल इंस्टूमेंट कंसोल और राइडिंग मोड मिलेंगे. इसमें ऑप्शनल फीचर के तौर पर क्विकशिफ्टर भी मिल सकते हैं.
बात करें इंजन की तो KTM Duke 390 की तरह इसमें सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड तकनीक आधारित 399cc का इंजन मिल सकता है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स जुड़ा होगा. यह इंजन 45 bhp का पावर और 39 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. इसमें न्यू जनरेशन स्ट्रीटफाइटर केटीएम के जैसा राइड-बाय-वायर और कई राइडिंग मॉडल जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं.
हार्डवेयर की बात करें तो अपकमिंग Husqvarna Svartpilen 401 में आरामदायक सफर के लिए फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक मिलेगा. ब्रेकिंग के लिए इसमें ड्यूल चैनल एबीएस के साथ फ्रंट और रियर, एंड पर डिस्क ब्रेक मिलेंगे. बाइक एलॉय व्हील्स पर दौड़ेगी. विदेशी बाजार में भेजे गए Husqvarna Svartpilen 401 में वायर-स्पोक वाले व्हील दिए गए हैं.
प्री-बुकिंग के लिए कितनी है टोकन प्राइस
रिपोर्ट की मानें तो कुछ डीलर्स पहले ही 5,000 रुपये की टोकन प्राइस पर Husqvarna Svartpilen 401 के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. Swartpilen 401 एक बिल्कुल नई बाइक नहीं है. ये और विटपिलेन 401 लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेची जा रही है. भारत में तैयार किए जाने के बाद भी ये बाइक यहां के लिए नहीं बनाया गया.
Also Read : 2024 में आने वाली हैं टाटा मोटर्स की ये कारें, लॉन्च लिस्ट में ज्यादातर EV शामिल
बाइक निर्माता स्वार्टपिलेन और विटपिलेन के क्वार्टर-लीटर रेंज को भारतीय बाजार में और दोनों के 401 रेंज को विदेशी बाजारों के लिए तैयार करती है. पियरर मोबिलिटी (Pierer Mobility) के मालिकाना हक वाली Husqvarna केटीएम की ही एक सिस्टर ब्रांड है और भारत में बजाज ऑटो ही इसे हैंडल करता है.