scorecardresearch

2024 में आने वाली हैं टाटा मोटर्स की ये कारें, लॉन्च लिस्ट में ज्यादातर EV शामिल

नए साल में टाटा मोटर्स की ओर से बाजार में कई इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च किए जाने हैं, इनमें Tata Curvv, टाटा हैरियर और सफारी के इलेक्ट्रिक वर्जन भी शामिल हैं.

नए साल में टाटा मोटर्स की ओर से बाजार में कई इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च किए जाने हैं, इनमें Tata Curvv, टाटा हैरियर और सफारी के इलेक्ट्रिक वर्जन भी शामिल हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Tata Curvv

2024 मे टाटा मोटर्स की ओर से लॉन्च की जानें वाली कारों की लिस्ट यहां देख सकते हैं.

Upcoming Tata Motors launches in 2024: मौजूदा साल अपने अंत की ओर आगे बढ़ रहा है और कार बनाने वाले कंपनियां 2024 में लान्च होने वाली गाड़ियों की लिस्ट तैयार करने में व्यस्त हैं. नए साल के इस कार लॉन्च लिस्ट में टाटा मोटर्स के कई प्रमुख मॉडल भी शामिल हैं. 2024 में टाटा नेक्सन, हैरियर और सफारी नए वर्जन में आएगी. आने वाला साल भारतीय कार निर्माता के लिए अधिक दिलचस्प लग रहा है क्योंकि कंपनी कई इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने के लिए तैयार है. 2024 मे टाटा मोटर्स की ओर से लॉन्च की जानें वाली कारों की लिस्ट यहां देख सकते हैं.

Tata Harrier/Safari EVs

टाटा हैरियर और सफारी को भारतीय बाजार में अच्छी सफलता मिली है. कार निर्माता के दोनों मॉडल्स में इंजन, प्लेटफॉर्म और बहुत कुछ एक जैसे हैं. हालांकि कंपनी अपनी इन कारों को अभी तक ग्राहकों के लिए फ्यूल इंजन वर्जन (ICE forms) में पेश किया है. बाजार में टाटा की ईवी रेंज की सफलता के बाद कार निर्माता हैरियर और सफारी, अपनी दोनों SUV के इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश करने की तैयारी कर रही है.

Advertisment

टाटा हैरियर EV को जनवरी 2023 में आयोजित देश के सबसे बड़े मोटर शो ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में पेश किया गया था. उम्मीद है टाटा नेक्सन की तरह हैरियर को नए साल में दो बैटरी पैक और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ पेश किया जाएगा. फिलहाल  हैरियर EV के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन आने वाले दिनों में अधिक जानकारी की उम्मीद है.

Also Read : ऑनलाइन प्लेटफार्म को केंद्र की नसीहत, सात दिन में हटाएं फ्रॉड लोन ऐप के विज्ञापन

Tata Punch EV

टाटा की एंट्री-लेवल पेशकश, टियागो और टिगोर मॉडल इलेक्ट्रिक वर्जन में भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं. इसके अलावा टाटा की सबसे अधिक बिकने वाली नेक्सॉन मॉडल भी इलेक्ट्रिक वर्जन में बिक्री के लिए उपलब्ध है. कार बनाने वाली भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स की दूसरा बेस्ट सेलर पंच मॉडल सिर्फ एक ही विकल्प- फ्यूल इंजन के साथ उपलब्ध है. भारत में EV की बढ़ती लोकप्रियता और ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए कार निर्माता अगले साल बाजार में पंच को भी इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश करने वाली है.

टाटा मोटर्स नए साल में पंच का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करेगी. टिगोर की तरह टाटा पंच ईवी में बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है. टिगोर EV फुल चार्ज पर लगभग 300 किमी की रेंज देने में सक्षम है. बता दें कि टाटा पंच को भारतीय बाजार में उपलब्ध हुंडई एक्सटर से भारी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है.

Also Read : Xiaomi EV : श्याओमी की इलेक्ट्रिक कार से 28 दिसंबर को उठेगा पर्दा, अगले साल हो सकती है लॉन्च

Tata Curvv

Tata Curvv कॉन्सेप्ट कार को पिछले साल शोकेस किया गया था. यह मॉडल कंपनी के लिए एक अहम रही है. इसके कुछ डिजाइनों ने नेक्सॉन, हैरियर और सफारी में जगह बनाई है, और अब, टाटा ने Curvv के प्रोडक्शन वर्जन को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है.

टाटा मोटर्स के अपकमिंग मॉडल Curvv को कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Tata Curvv नेक्सॉन मॉडल की तरह फ्यूल इंजन विकल्प और इलेक्ट्रिक वर्जन में आएगी. अप्रैल 2024 में Curvv के प्रोडक्शन की उम्मीद है. उसके बाद जून 2024 के आसपास इसे भारतीय बाजार में लॉन्च की जा सकती है.

Tata Motors