/financial-express-hindi/media/post_banners/ckLcxmVdQrFMUcE0DeUO.jpg)
Hyundai Slashes Car's Prices in March 2023: गर्मी की शुरूआत के साथ डिस्काउंट का मौसम भी चल रहा है! कार बनाने वाली कंपनियां RDE मानक लागू होने की तारीखों को देखते हुए और नए वित्त वर्ष के आगमन से पहले तैयारियों में जुट गए हैं, कार डीलर्स ग्राहकों को लुभाने के लिए अट्रैक्टिव ऑफर के साथ गाड़ियों को बेच रहे हैं. एक ब्रीफिंग सेशन के दौरान, मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने स्वीकार किया कि बाकी महीनों की तुलना में इस साल फरवरी के महीने में मारुति सुजुकी की कारों पर भारी डिस्काउंट दी गई थी. मारूति की कारों को टक्कर देने वाली ब्रांड हुंडई इंडिया (Hyundai India) की तरफ से मार्च महीने में दिए जा रहे डिस्काउंट ऑफर के बारे में आइए एक नजर डालते हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/xGRlRClQfBvbYj3KvEpV.jpg)
Hyundai Nios, i20
/financial-express-hindi/media/post_attachments/OqPFFVH6gdHBAvSHwOaO.jpg)
हुंडई की पापुलर हैचबैक Nios, i20 Magna और Sports पर 20,000 रुपये तक के अट्रैक्टिव बेनिफिट दिए जा रहे हैं. कार डीलर्स Nios पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और 3,000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रहे हैं. Hyundai Nios की एक्स-शोरूम कीमत 5.68 लाख रुपये से 8.46 लाख रुपये के बीच है.
Godrej Industries Bonds: गोदरेज इंडस्ट्रीज जारी करेगी बांड, 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की है तैयारी
Hyundai Aura
/financial-express-hindi/media/post_attachments/EXS1u9UfQimgt1N5etnC.jpg)
Hyundai Aura सेडान पर 23,000 रुपये तक की डिस्काउंट दी जा रही है. ये डिस्काउंट बेनिफिट 10000 का कैश डिस्काउंट, 10000 रुपये एक्सचेंज डिस्काउंट और 3000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में विभाजित हैं. Hyundai Aura सेडान के CNG वर्जन पर 33,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. Aura CNG पर 20,000 रुपये कैश डिस्काउंट है और समान डिस्काउंट इसके बाकी बचे पेट्रोल वर्जन की कारों पर भी इस महीने मिल रही है.
Hyundai Venue और Hyundai Creta पर मार्च महीने में कोई छूट नहीं है. बल्कि Hyundai Venue कार के लिए वेटिंग पीरियड 20 हफ्ते और Hyundai Creta की कारों के लिए वेटिंग पीरियड 10 हफ्ते का चल रहा है.
(Article : Arushi Rawat)