/financial-express-hindi/media/media_files/mSIMgcJwij5aJ00TlGvz.jpg)
2024 Hyundai Creta: जुलाई में 17350 यूनिट की बिक्री के साथ इस कार ने मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स का पीछे छोड़ देश में बेस्ट सेलिंग कार बन गई.
भारतीय बाजार में इस वक्त सबसे अधिक बिकने वाली कार हुंडई क्रेटा है. जुलाई 2024 में 17350 यूनिट की बिक्री के साथ इस कार ने मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स का पीछे छोड़ देश में बेस्ट सेलिंग कार बन गई. इससे साफ जाहिर है कि भारतीय कार बाजार में लोगों को हुंडई क्रेटा बेहद पसंद आ रही है. कार बनाने वाली सॉउथ कोरिया की कंपनी हुडई की इस कार की लगातार बढ़ रही पापुलैरिटी की वजह क्या है? आइए जानते हैं इसके बारे में..
इस साल जनवरी में हुंडई ने क्रेटा को नए अवातार में पेश किया. भारतीय बाजार में आई अपडेटेड क्रेटा नए फीचर और तकनीक के साथ पेश की गई. लोगों के बीच क्रेटा की बढ़ रही मांग के लिए एक वजह ये बताई जा रही है. नए साल के शुरूआत में आई अपडेटेड क्रेटा के एक्सटीरियर और एंटरियर में कंपनी ने कई बदलाव किए थे. जिससे सेफ्टी और कंफर्ट के मामले में ये कार पहले से और बेहतर विकल्प बनकर ग्राहकों के बीच उभरी. आंकड़ों की बात करें तो जनवरी से जुलाई के बीच क्रेटा के अपडेटेड वर्जन को 1 लाख अधिक ग्राहक पसंद कर चुके हैं. मानसून सीजन में रिकॉर्ड बिक्री के साथ हुंडई क्रेटा, टाटा पंच और मारुति स्विफ्ट को पछाड़कर नंबर 1 कार भी बन गई. बिक्री के मामले में क्रेटा के नंबर वन कार बनने की वजह यहां देख सकते हैं.
पैनोरमिक सनरूफ
बीते कुछ सालों से सनरूफ फीचर वाली कारें ज्यादातर कार खरीदारों को पसंद आ रही है. इस साल जनवरी में आई अपडेटेड क्रेटा पैनोरमिक सनरूफ फीचर से लैस है. यह फीचर ग्राहकों के ओवरऑल एक्सपीरियंस को और शानदार बनाता है.
ADAS स्मार्ट सेंस फीचर से लैस
सेफ्टी के लिहाज से अपडेटेड हुंडई क्रेटा में ग्राहकों को फीचर्स के तौर पर 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट, चाइल्ड सीट माउंट्स, रियरव्यू कैमरा के साथ लेवल 2 ADAS स्मार्ट सेंस फीचर भी मिलती है.
दमदार इंजन
अपडेटेड हुंडई क्रेटा में तीन इंजन विकल्प में उपलब्ध है. जिसमें पहला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर डीजल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है.
बड़ा टचस्क्रीन
मौजूदा समय में ग्राहक अपनी कारों में बड़ी साइज वाली टचस्क्रीन चाहते हैं जिसे देखते हुए हुंडई ने अपडेटेड क्रेटा में अपने ग्राहकों को 10.25 इंच की टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम ऑफर करती है जो कनेक्टेड ऐपल कारप्ले एंड एंड्रॉयड ऑटो से लैस है.
एडवांस तकनीक से है लैस
टेक्नोलॉजी के लिहाज से भी हुंडई क्रेटा अपने सेगमेंट में काफी बेहतर दिखाई देती है. हुंडई क्रेटा में कंपनी ने अलेक्सा के जरिए होम टू कार फीचर्स से लैस कनेक्टेड कार टेक्नोल़जी का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा, हुंडई क्रेटा में ग्राहकों को ढेर सारी माडर्न टेक्नोलॉजी से मिलती है.
बिक्री के मामले में क्रेटा तोड़ रही अपने ही रिकॉर्ड
2024 के आंकड़ों पर नजर डाले तो इस साल जनवरी में 13212 यूनिट की बिक्री के साथ क्रेटा 12वें नंबर पर थी. फरवरी में 15276 यूनिट की बिक्री के साथ क्रेटा सातवें नंबर पर रही थी. मार्च में 16458 यूनिट की बिक्री के साथ क्रेटा दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार बनी थी. अप्रैल में पाचवीं सबसे अधिक बिकने वाली कार क्रेटा रही. इस दौरान हुंडई ने 15447 गाड़ियां बेची थी.
मई में 14662 यूनिट की बिक्री के साथ क्रेटा चौथी सबसे अधिक बिकने वाली कार रही. जून में 16293 यूनिट की बिक्री के साथ क्रेटा तीसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार रही जनवरी से जून तक लंबे समय में उतार-चढ़ाव के बाद अब जुलाई में 17350 यूनिट की बिक्री के साथ क्रेटा देश में बिकने वाली नंबर 1 कार बन गई है.
बता दें कि हुंडई क्रेटा एक कॉम्पैक्ट SUV है. इस कार अपने सेगमेंट में हाल में आई महिंद्रा थार रॉक्स (Mahindra Thar Roxx or New Mahindra Thar 5 Door) से मुकाबला है. इसके अलावा भारतीय बाजार में ये कार मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, किआ सेल्टोस, वोक्सवैगन ताइगुन जैसी गाड़ियों को भी कड़ी टक्कर देती है.