scorecardresearch

Credit Card: ऑनलाइन शॉपिंग के लिए टॉप 10 क्रेडिट कार्ड, फीचर, चार्ज और बेनिफिट देखकर करें फैसला

Best Credit Card: क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर अधिक से अधिक लाभ के लिए यूजर अपनी रोजमर्रा के खर्चों पर कैशबैक से लेकर लाउंज एक्सेस तक जैसे तमाम के बारे में उपयुक्त कार्ड का चयन कर सकते हैं.

Best Credit Card: क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर अधिक से अधिक लाभ के लिए यूजर अपनी रोजमर्रा के खर्चों पर कैशबैक से लेकर लाउंज एक्सेस तक जैसे तमाम के बारे में उपयुक्त कार्ड का चयन कर सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Credit Card New Rules, SBI Cards, क्रेडिट कार्ड, HDFC Bank Credit Card, ICICI Bank Credit Card, Axis Bank Credit Card, Kotak Mahindra Bank Credit Card

Credit Card: ऑनलाइन शॉपिंग के लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रहे ग्राहक ये लिस्ट चेक कर सकते हैं.

Top 10 credit cards in India for August 2024: क्रेडिट कार्ड का अर्थ एक वित्तीय टूल से है जो बैंक द्वारा जारी किया जाता है. इसे एक पेमेंट कार्ड है. इसका इस्तेमाल पर्सनल खर्चों, ऑनलाइन शॉपिंग, ट्रैवल, क्रेडिट पर कैश निकालने जैसे तमाम फंड से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जा रहा है. क्रेडिट कार्ड से जरूरत पड़ने पर बिना देरी के क्रेडिट हासिल किया जा सकता है. क्रेडिट कार्ड रखने के कई लाभ हैं. जिनमें से एक कार्ड से खर्च करने पर रिवार्ड मिलते हैं.

फीचर, बेनिफिट के मामले में विभिन्न बैंकों के क्रेडिट कार्ड अलग-अलग ऑफर और बेनिफिट के साथ आते हैं. क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर अधिक से अधिक लाभ के लिए यूजर अपनी रोजमर्रा के खर्चों पर कैशबैक से लेकर लाउंज एक्सेस तक जैसे तमाम के बारे में उपयुक्त कार्ड का चयन कर सकते हैं. यूजर की सहूलियत के लिए भारत में उपलब्ध टॉप 10 क्रेडिट कार्ड की लिस्ट यहां दी गई है. अगर आप क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे हैं तो यहां अगस्त 2024 के लिए भारत में उपलब्ध बेस्ट क्रेडिट कार्ड की डिटेल यहां चेक कर सकते हैं.

Advertisment

Also read : SIP Return : आईसीआईसीआई प्रू की स्कीम ने 3000 रुपये की SIP को बनाया 3 करोड़, एक साथ 3 लाख लगाने पर मिले 2.50 करोड़

कैशबैक एसबीआई कार्ड (Cashback SBI Card)

ज्वॉइनिंग फीस - 999 रुपये

एन्युअल/रिन्युअल फीस - 999 रुपये

ये क्रेडिट कार्ड बिना किसी मर्चेंट्स रेस्ट्रिक्शन के सभी ऑनलाइन खर्चों पर 5% कैशबैक मिलता है.

यह सभी ऑफलाइन खर्चों पर 1% कैशबैक भी मिलता है, जिससे हर खरीदारी पर रिवॉर्ड सुनिश्चित होता है.

इसके अलावा फ्यूल खर्च पर लागू सरचार्ज में 1% की रियायत भी मिलती है. इस तरह से कार्डहोल्डर हर महीने अधिकतम 100 रुपये की बचत कर सकते हैं.

Axis Bank ACE Credit Card

ज्वॉइनिंग फीस - Rs 499

एन्युअल/रिन्युअल फीस - Rs 499

एक्सिस बैंक ACE क्रेडिट कार्ड सभी ऑफलाइन और ऑनलाइन खर्चों पर 1.5% कैशबैक देता है. कार्डहोल्डर पिछली तिमाही में 50,000 रुपये या उससे अधिक खर्च करके एक साल में 4 बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज एक्सेस का आनंद ले सकते हैं. इस कार्ड के इस्तेमाल से सभी फ्यूल स्टेशनों पर 400 रुपये से 4,000 रुपये तक खर्च करने पर लागू सरचार्ज में 1% की रियायत भी मिल जाती है.

Also read : Anil Ambani : अनिल अंबानी पर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना, 5 साल के लिए बैन, सेबी ने क्यों लिया इतना कड़ा एक्शन

HDFC Regalia Gold Credit Card

ज्वॉइनिंग फीस - 2,500 रुपये

एन्युअल/रिन्युअल फीस - 2,500 रुपये

यह प्रीमियम कार्ड कॉम्प्लिमेंटरी क्लब विस्तारा सिल्वर और एमएमटी ब्लैक एलीट मेंबरशिप के साथ आता है. कार्डहोल्डर को ज्वाइनिंग फीस के भुगतान पर 2,500 रुपये का गिफ्ट वाउचर मिलता है और इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लाउंज तक सालाना 6 मुफ्त एक्सेस और डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज तक 12 फ्री एक्सेस मिलता है. हालांकि इन लाउंज एक्सेस के लिए कार्डहोल्डर को मामूली अथॉरिटी चार्ज देना पड़ता है जो 15 से 35 रुपये तक हो सकता है. इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले अन्य लाभों में 1.5 लाख रुपये के तिमाही खर्च पर मार्क्स एंड स्पेंसर, रिलायंस डिजिटल, मिंत्रा या मैरियट के वाउचर और 5 लाख रुपये के सालाना खर्च पर 5,000 रुपये के फ्लाइट वाउचर शामिल हैं.

एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड (SBI Prime Credit Card)

ज्वॉइनिंग फीस - 2,999 रुपये

एन्युअल/रिन्युअल फीस - 2,999 रुपये

एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड कॉम्प्लिमेंटरी ट्राइडेंट प्रिविलेज रेड टियर और क्लब विस्तारा सिल्वर मेंबरशिप प्रदान करता है. इसमें वेलकम बेनिफिट के तौर पर यात्रा और पैंटालून्स जैसे लोकप्रिय ब्रांड्स के 3,000 रुपये के ई-गिफ्ट वाउचर शामिल हैं.

कार्डहोल्डर 50,000 रुपये के तिमाही खर्च पर 1,000 रुपये का पिज्जा हट गिफ्ट वाउचर और 5 लाख रुपये के सालाना खर्च पर 7,000 रुपये का यात्रा/पैंटालून्स वाउचर पा सकते हैं. इसके अलावा, कार्ड के इस्तेमाल पर यूजर को एक साल में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लाउंज तक 4 बार फ्री एक्सेस भी मिलता है.

Club Vistara IDFC FIRST Credit Card

ज्वॉइनिंग फीस - 4,999 रुपये

एन्युअल/रिन्युअल फीस - 4,999 रुपये

यह कार्ड एक प्रीमियम इकॉनमी टिकट, एक क्लास अपग्रेड और वेलकम बोनस के रूप में 3 महीने की ईज़ीडाइनर प्राइम मेंबरशिप प्रदान करता है. इसमें एक कॉम्प्लीमेंटरी क्लब विस्तारा सिल्वर मेंबरशिप भी शामिल है और यूजर्स को हर 200 रुपये के खर्च पर 6 CV पॉइंट तक कमाने की अनुमति देता है. यह कार्ड प्रति तिमाही घरेलू लाउंज और स्पा में 2 कॉम्प्लीमेंट्री विजिट के साथ-साथ 12 कॉम्प्लीमेंट्री गोल्फ सबक और प्रति वर्ष 4 गोल्फ़ राउंड प्रदान करता है.

Axis Atlas Credit Card

ज्वॉइनिंग फीस - 5,000 रुपये

एन्युअल/रिन्युअल फीस - 5,000 रुपये

एक्सिस एटलस क्रेडिट कार्ड वेलकम बेनिफिट के रूप में 2,500 बोनस EDGE माइल्स प्रदान करता है और यूजर को यात्रा पर खर्च किए गए हर एक 100 रुपये पर 5 EDGE माइल्स तक कमाने की अनुमति देता है. इन माइल्स को 1 EDGE माइल = 2 पार्टनर पॉइंट्स के मूल्य पर भुनाया जा सकता है. कार्ड 5,000 EDGE माइल्स तक के माइलस्टोन लाभ और सालाना 18 कॉम्प्लीमेंट्री डोमेस्टिक लाउंज विज़िट भी प्रदान करता है.

HDFC Infinia Credit Card Metal Edition

ज्वॉइनिंग फीस - 12,500 रुपये

एन्युअल/रिन्युअल फीस - Rs 12,500

यह सिर्फ इनवाइट कार्ड स्मार्टबाय के माध्यम से यात्रा बुकिंग, एप्पल उत्पादों और तनिष्क वाउचर के लिए 1 एयर माइल या 1 रुपये के बराबर 1 रिवॉर्ड पॉइंट (RP) प्रदान करता है. कार्डहोल्डर को क्लब मैरियट की सदस्यता और कार्ड एक्टिवेशन और रिन्युअल पर 12,500 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं.

यह कार्ड बीमा, यूजर्स और शिक्षा पर खर्च किए गए हर 150 रुपये पर 5 रिवॉर्ड पॉइंट प्रदान करता है, साथ ही भारत में अनलिमिटेड गोल्फ कोचिंग और दुनिया भर में गोल्फ खेलों तक पहुंच प्रदान करता है. इसके अलावा कार्डहोल्डर 2% फॉरेक्स मार्क-अप शुल्क का आनंद लेते हैं और भाग लेने वाले ITC होटलों में 3 रातें बुक कर सकते हैं और सिर्फ 2 के लिए पेमेंट कर सकते हैं, साथ ही 1+1 कॉम्पलिमेंटरी वीकेंड बुफेट भी मिलता है.

(नोट : क्रेडिट कार्ड से जुड़ी ये जानकारी पैसा बाजार डॉट कॉम से ली गई है. क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर मिलने वाले ऑफर में समय-समय पर बदलाव होते रहते हैं. ऐसे में ग्राहकों को सलाह है कि लिस्ट में दिए गए क्रेडिट कार्ड और ऑफर देखकर इनमें से किसी एक के लिए अप्लाई करने से पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या जारी करने वाली वित्तीय संस्थान के शाखा सटीक जानकारी हासिल कर लें.)

Credit Card