scorecardresearch

Hyundai Creta EV का मारुति, टाटा, महिंद्रा समेत इन इलेक्ट्रिक कारों से होगा मुकाबला, बैटरी और रेंज में कौन बेहतर?

Hyundai Creta Electric: नई हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक मुकाबला Maruti Sukuki e-Vitara, MG ZS EV, Tata Curvv, Mahindra BE 6 जैसी गाड़ियों से होगा. क्रेटा इलेक्ट्रिक अपने प्रतिस्पर्धियों से बैटरी विकल्प और रेंज में कितनी अगल होगी यहां डिटेल पढ़िए.

Hyundai Creta Electric: नई हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक मुकाबला Maruti Sukuki e-Vitara, MG ZS EV, Tata Curvv, Mahindra BE 6 जैसी गाड़ियों से होगा. क्रेटा इलेक्ट्रिक अपने प्रतिस्पर्धियों से बैटरी विकल्प और रेंज में कितनी अगल होगी यहां डिटेल पढ़िए.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Hyundai Creta EV

Hyundai Creta EV vs Maruti Sukuki e-Vitara: क्रेटा इलेक्ट्रिक अपने प्रतिस्पर्धियों से बैटरी विकल्प और रेंज में कितनी अगल होगी यहां डिटेल चे कर सकते हैं Photograph: (Hyundai)

Hyundai Creta EV vs competitors: नया साल भारत इलेक्ट्रिक का बाजार के लिए अहम साबित हो सकता है क्योंकि देश की दो दिग्गज कार निर्माता कंपनियां पहली बार इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एंट्री करने की तैयारी कर रही हैं. नवंबर 2024 की शुरूआक में मारुति सुजुकी ने इटली के मिलान में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा (Maruti Sukuki e-Vitara) के प्रोडक्शन मॉडल से पहली झलक पेश की. वहीं हुंडई ने हाल ही में अपकमिंग क्रेटा इलेक्ट्रिक (Hyundai Creta Electric) के पर्दा उठाया.

इस कार का डेब्यू इस महीने 17 जनवरी से शुरू हो रहे ऑटो एक्सपो 2025 (Bharat Mobility Global Expo 2025) में होने वाला है. ई-विटारा (e Vitara) का इसी एक्सपो में आधिकारिक रूप से लॉन्च होगी. मारुति ई-विटारा क्रेटा इलेक्ट्रिक को कड़ी टक्कर देगी. दोनों इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला MG ZS EV, Tata Curvv और Mahindra BE 6 जैसी गाड़ियों से भी हो सकता है. क्रेटा इलेक्ट्रिक और ई-विटारा, दोनों अपकमिंग कारें कितनी एक दूसरे से अगल होंगी यहां बैटरी रेंज के आधार पर डिटेल चेक कर सकते हैं.

Advertisment

Also read : Upcoming Electric Car: महिंद्रा से लेकर टाटा सफारी तक, जनवरी में आने वाली इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट

Hyundai Creta EV vs competitors: बैटरी पैक

हुंडई की ओर से बताया गया कि क्रेटा इलेक्ट्रिक दो बैटरी विकल्प - 42 kWh और 51.4 kWh के साथ आएगी. अन्य इलेक्ट्रिक SUV की तुलना में, हुंडई क्रेटा की बैटरी साइज में सबसे छोटा होगी. ऐसे में अपने प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले क्रेटा इलेक्ट्रिक बेस वेरिएंट कम कीमत पर उपलब्ध हो सकती है. जबकि क्रेटा इलेक्ट्रिक 51.4 kWh वेरिएंट में बैटरी साइज MG ZS EV की बैटरी से बड़ी आएगी. हालांकि यह ध्यान देने वाली बात है कि MG ZS EV सिर्फ एक बैटरी विकल्प के साथ आ रही है.

इलेक्ट्रिक कारबैटरी स्पेक्स
Hyundai Creta Electric42 kWh और 51.4 kWh
Maruti Suzuki e Vitara49 kWh और 61 kWh
Mahindra BE 659 kWh और 79 kWh
Tata Curvv EV45 kWh और 55 kWh
MG ZS EV50.3 kWh

महिंद्रा BE 6 सबसे बड़ी बैटरी के साथ आती है, जिसकी शुरुआत 59 kWh से होती है, जो Tata Curvv और Creta EV के टॉप वेरिएंट्स से अधिक है. BE 6 का टॉप मॉडल एक विशाल 79 kWh बैटरी भी पेश करता है. इसके अलावा, मारुति e-Vitara इस सेगमेंट में पहली कार होगी, जो सिंगल-मोटर 2WD विकल्प और इलेक्ट्रिक 4WD वेरिएंट के साथ आ सकती है.

Also read : PPF, SSY, NSC, SCSS, FD : पोस्‍ट ऑफिस की किस स्कीम में मिलेगा सबसे अधिक ब्याज, नए साल में लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट

Hyundai Creta EV vs Competitors: रेंज

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में लगी बैटरी के हिसाब से इसकी रेंज प्रतिस्पर्धी गाड़ियों की तुलना में सबसे कम होगी. हुंडई का दावा है कि 42 kWh वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 390 किमी और 51.4 kWh वेरिएंट 473 किमी की रेंज देने में सक्षम होगी.

इलेक्ट्रिक कारबैटरी रेंज
Hyundai Creta Electric390 किमी और 473 किमी
Maruti Suzuki e Vitara550 किमी तक
Mahindra BE 6535 किमी और 682 किमी
Tata Curvv EV502 किमी और 585 किमी
MG ZS EV461 किमी

वहीं टाटा कर्व का 45 kWh मॉडल 500 किमी से अधिक की रेंज का दावा करता है, और 55 kWh वेरिएंट की रेटिंग 585 किमी है. मारुति e Vitara के रेंज को लेकर बताया जा रहा है यह 550 किमी तक रेंज देने में सक्षम होगी. महिंद्रा BE 6 की बात करें इसकी 59 kWh वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 535 किमी रेंज और 79 kWh वेरिएंट 682 किमी (ARAI सर्टिफाइड) रेंज देने में सक्षम होगी.

Electric Cars Maruti Suzuki Electric Vehicle Hyundai