/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/30/78QIOp9ZGwm5WpBNvX0b.jpg)
Mahindra BE 6 और Mahindra XEV 9e (Image: Screengrab/Mahindra web)
Upcoming Electric and Luxury Car in January 2025: मौजूदा साल अपने आखिरी पड़ाव पर है. गुरूवार से नए साल की शुरूआत होने वाली है. साल का पहला महीना भारतीय कार बाजार के लिए बेहद खास हो सकता है क्योंकि जनवरी 2025 में तमाम नई गाड़ियों की पहली झलक देखने को मिलेगी. दरअसल जनवरी में देश के सबसे बड़े मोटर शो ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2025, The Motor Show) का आयोजन होना है. इस मोटर शो में बड़ी संख्या में ऑटो कंपनियां शिरकत करने वाली हैं. करीब 2 साल बाद आयोजित हो रहे इस मोटर शो में इलेक्ट्रिक से लेकर लग्जरी कारें नजर आएंगी. जनवरी 2025 में नजर आने वाली गाड़ियों की लिस्ट यहां देखें.
MG Cyberster
जनवरी में एमजी साइबरस्टर (MG Cyberster) कुछ चुनिंदा शोरूम पर यह कार नजर आएगी. यह एक टू-डोर इलेक्ट्रिक कन्वर्टिबल है. इसमें लगा सेटअपल 510bhp पावर और 725Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. यह कार सिर्फ 3.2 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. कन्वर्टिबल रूफ और सीजर डोर वाली एमजी साइबरस्टर स्पोर्ट्स कार लवर्स को खूब पसंद आ सकती है.
Tata Harrier, Safari के इलेक्ट्रिक वर्जन से उठेगा पर्दा
जनवरी में टाटा मोटर्स अपनी हैरियर (Harrier) और सफारी को इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश कर सकती है. इलेक्ट्रिक वर्जन में आने वाली ये दोनों SUV बेहद खास होंगी. इनके लिए महीनों से टेस्टिंग चल रही है. उम्मीद है ये इलेक्ट्रिक कारें डुअल-मोटर AWD लेआउट के साथ आएंगी. दोनों कारों में दिए एडवांस फीचर में समानता देखने को मिल सकते हैं. हैरियर परफार्मेंस में बेहतर और टिकाउ इलेक्ट्रिक कार चाहने वाले ग्राहकों को पसंद आ सकती है. वहीं सफारी इलेक्ट्रिक फैमिली के साथ सफर का आनंद चाहने वाले ग्राहकों को पसंदीदा SUV बन सकती है.
Mahindra BE 6
वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार BE 6 नए साल के शुरूआत में आधिकारिक रूप से शोरूम पर आने लगेगी. जनवरी 2025 में यह इलेक्ट्रिक SUV 18.9 लाख की शुरुआती कीमत पर आएगी. इसमें 59 kWh कैपेसिटी की बैटरी लगी होगी. कंपनी बड़ी बैटरी वाली Mahindra BE 6 बाद में उपलब्ध कराई जा सकती है.
Mahindra XEV 9e
हाल में महिंद्रा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार BE 6 मॉडल के साथ XEV 9e लॉन्च की थी. यह कार भी जनवरी में आनी शुरू होगी. Mahindra XEV 9e की कीमत 21.9 लाख से शुरू है. इसमें समान बैटरी विकल्प मिलते हैं और कीमत में भी ज्यादा अंतर नहीं है.
17 से 22 जनवरी के बीच होगा ऑटो एक्सपो का आयोजन
सियाम (SIAM) एक्मा (ACMA) और सीआईआई (CII) के साथ मिलकर "भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025" के तहत "द मोटर शो" का 17वां एडिशन आयोजित करने जा रहा है. 17 से 22 जनवरी के बीच होने वाला यह आयोजन भारत के सबसे बड़े मोटर शो ऑटो एक्सपो के रूप में जाना जाएगा, जो भारत मंडपम, यशोभूमि (इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर) द्वारका और ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में एक साथ आयोजित किया जाएगा. इसमें विभिन्न ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने लेटेस्ट मॉडल्स और तकनीक को प्रदर्शित करेंगी. यह आयोजन ऑटोमोबाइल उद्योग के विकास और नवाचार को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.