scorecardresearch

Hyundai Creta फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान आई नजर, नई कार अगले साल होगी लॉन्च

Hyundai Creta facelift: मौजूदा हुंडई क्रेटा की कीमत 10.87 लाख रुपये से 19.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है, जबकि फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत 30,000 रुपये से 50,000 रुपये अधिक होने की उम्मीद है.

Hyundai Creta facelift: मौजूदा हुंडई क्रेटा की कीमत 10.87 लाख रुपये से 19.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है, जबकि फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत 30,000 रुपये से 50,000 रुपये अधिक होने की उम्मीद है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Hyundai Creta facelift spied

Hyundai Creta Facelift: क्रेटा फेसलिफ्ट से पहले ही कुछ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पर्दा उठाया जा चुका है. जल्द ही भारतीय बाजार में यह लॉन्च होने के लिए तैयार है.

Hyundai Creta Facelift Spied : हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) देश के भीतर सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV (Hyundai SUV) है. यह इंडियन पैंसेंजर व्हीकल मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. साल 2015 में देश में पहली बार हुंडई क्रेटा पेश की गई. कार बनाने वाली सॉउथ कोरिया की कंपनी हुडई (Hyundai Motor India) ने अपनी क्रेटा को 2020 में पहले बड़े अपडेट के साथ पेश किया था. क्रेटा अगले अहम अपडेट के साथ आने वाले महीनों में पेश की जानी है.

टेस्टिंग के दौरान फिर से नजर आई क्रेटा फेसलिफ्ट

क्रेटा फेसलिफ्ट से पहले ही कुछ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पर्दा उठाया जा चुका है. जल्द ही भारतीय बाजार में यह लॉन्च होने के लिए तैयार है. पिछले कुछ महीनों में हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को कई मौकों पर भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. हाल ही में, फेसलिफ्टेड क्रेटा के स्पाई शॉट्स का एक और सेट इंटरनेट पर सामने आया.

Advertisment

Also Read: एनिमल ने दुनियाभर में कमाए 360 करोड़, शाहरूख खान के इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा

Hyundai Creta Facelift: स्टाइलिंग अपडेट्स

टेस्टिंग के दौरान नजर आई अपकमिंग क्रेटा फेसलिफ्ट के ज्यादातर हिस्से को कवर किया गया था. बावजूद इसके क्रेटा के अगले अवतार से जुड़े कुछ विजुअल डिटेल का खुलासा किया गया है. अपकमिंग क्रेटा फेसलिफ्ट का फ्रंट फेशिया पूरी तरह से रिडिजाइन किए गए ग्रिल और एलईडी हेडलैंप के कारण नया दिखता है.

इसके अलावा इसका नोज मौजूदा मॉडल की तुलना में फ्लैटर (flatter) प्रतीत होता है. गौर से देखने पर, फ्रंट बम्पर पर एक ADAS सेंसर भी देखा जा सकता है. रिडिजाइन किए गए 5-स्पोक ड्यूल-टोन एलॉय व्हील्स को छोड़कर साइड प्रोफाइल काफी हद तक मौजूदा मॉडल के जैसा है. रियर एंड में एक्सटर की तर्ज पर एलईडी टेललैंप्स को रीडिजाइन किया गया है. अन्य विजुअल हाइलाइट्स में ए-पिलर माउंटेड ओआरवीएम (A-pillar mounted ORVMs), शार्क-फिन एंटीना (shark-fin antenna) और रूफ रेल (roof rails) शामिल हैं.

Hyundai Suv Hyundai Motor India Hyundai Creta