/financial-express-hindi/media/media_files/Z9O8t3GgZPybOENx9iq7.jpg)
Animal Box Office Collection Day 3: रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' ने देश के भीतर तीन दिन में 202.57 करोड़ रूपये की कमाई कर चुकी है.
Animal box office collection day 3: फिल्मकार संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) के डायरेक्शन में बनी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'एनिमल' (Animal) ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. देश और दुनियाभर में शानदार कलेक्शन के बावजूद इसे चारों ओर से मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. कलेक्शन के मामले में एक्शन से भरपूर फिल्म एनिमल ने फिल्मकार सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) के डायरेक्शन में बनी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) के तीन दिनों के कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया, हालांकि यह फिल्मकार एटली कुमार (Atlee Kumar) द्वारा निर्देशित शाहरुख की फिल्म 'जवान' (Jawan) के तीन दिन के रिकॉर्ड कलेक्शन से पीछे रह गई. फिल्म 'जवान' के बाद 'एनिमल' तीन दिनों के भीतर भारत में 200 करोड़ रुपये और दुनिया भर में 350 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली साल की दूसरी फिल्म बन गई है.
सिर्फ 3 दिन में 200 करोड़ क्लब में शामिल हुई एनिमल
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, सिनेमाघरों में अपने तीसरे दिन एनिमल ने घरेलू बाजार में 72.50 करोड़ रुपये की कमाई की. शनिवार के मुकाबले बॉक्स ऑफिस पर रविवार की कमाई में 8.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. इस प्रकार, एनिमल का तीन दिन का घरेलू नेट कलेक्शन 202.57 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो जवान के तीन दिन के 206.06 करोड़ रुपये कलेक्शन से थोड़ा कम है.
25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म पठान के तीन दिन के 166.75 करोड़ रुपये कलेक्शन से काफी आगे है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, एनिमल का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 360 करोड़ रुपये है. ट्वीट के जरिए उन्होंने बताया कि "तीन दिन के शुरुआती सप्ताहांत में फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर 360 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'जवान' ने पहले तीन दिनों में 384.6 करोड़ रुपये की कमाई की जबकि पठान ने 313 करोड़ रुपये की कमाई की.
मंडे टेस्ट में इन फिल्मों के रिकार्ड तोड़ पाएगी एनिमल?
फिल्म ने देश के भीतर अपने पहले रविवार को पठान के 60.75 करोड़ रुपये कलेक्शन से आगे निकल गया, लेकिन जवान के 80.1 करोड़ रुपये को नहीं तोड़ सका. वहीं फिल्मकार अनिल शर्मा के डायरेक्शन बनी फिल्म सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 (Gadar 2) ने सिनेमाघरों में अपने पहले रविवार को सिर्फ 51.7 करोड़ रुपये कमाए थे. अब देखना ये है कि एनिमल मंडे टेस्ट में पठान, जवान और गदर 2 को पछाड़ने में कामयाब हो पाती है या नहीं. बता दें कि पठान ने अपने पहले सोमवार को 26.5 करोड़ रुपये कमाए थे जबकि जवान ने 32.92 करोड़ और गदर 2 ने पहले सोमवार को 38.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
रविवार को हिंदी बाजार में एनिमल की कुल ऑक्यूपेंसी 79.05 प्रतिशत रही. शुरुआत में, सुबह के शो के दौरान फिल्म ने हिंदी बाजार में 65.53 फीसदी ऑक्यूपेंसी का अनुभव किया. जैसे-जैसे दिन सामने आया ऑक्यूपेंसी परसेंटेज लगातार बढ़ता गया. दोपहर के शो के दौरान 84.58 फीसदी तक बढ़ गया और शाम के शो के दौरान 86.42 फीसदी तक पहुंच गया. रात की स्क्रीनिंग के दौरान फीसदी में थोड़ी गिरावट आई और यह 79.66 फीसदी पर रहा. एनिमल बॉक्स ऑफिस के आए दिन रिकॉर्ड तोड़ रही है, वहीं दर्शकों का एक वर्ग इस फिल्म को स्त्री द्वेष, हिंसा और अश्लीलता के लिए से भरा हुआ बता रहा है.
फिल्म को 5 में से 1 स्टार देते हुए द इंडियन एक्सप्रेस की शुभ्रा गुप्ता ने लिखा कि रणबीर कपूर, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल इंटरवल तक पूरी तरह से झुकने के बाद लक्ष्य से दूर हो गई है. उनका कहना है कि अगर ये फिल्म इंटरवल में खत्म हो गई होती, तो ये अपनी बात कह चुकी होती.