/financial-express-hindi/media/media_files/tdHzdmIp86Ax8pAYukrh.jpg)
डिस्काउंट और बेनिफिट हुंडई के एंट्री-लेवल ग्रैंड i10 निओस से लेकर टॉप रेंज हुंडई ट्यूसॉन तक कई मॉडल्स पर मिल रहे हैं.
Hyundai discounts in January 2024 : नए साल की शुरूआत हुंडई पैसे बचाने का मौका दे रही है. कार निर्माता मिड जनवरी तक अपने कई मॉडलों पर छूट और बेनिफिट की पेशकश कर रही है. ग्राहक 15 जनवरी 2024 तक इस बेनिफिट और डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं.
कार निर्माता की ओर से मिड जनवरी तक दिए जा रहे छूट में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट बेनिफिट और सरकारी स्कीम शामिल है. ये डिस्काउंट और ऑफर्स एंट्री-लेवल ग्रैंड i10 निओस (Hyundai Grand i10 Nios) से लेकर टॉप रेंज हुंडई ट्यूसॉन (Hyundai Tucson) तक कई मॉडल्स पर मिल रहे हैं. किस मॉडल पर कितनी छूट मिल रही है आइए एक नजर देखते हैं.
Also Read : 2024 किआ सोनेट फेसलिफ्ट लॉन्च, कीमत 7.99 लाख से शुरू, इंजन, वेरिएंट समेत हर डिटेल
हुंडई ग्रैंड i10 निओस
हुंडई ग्रैंड i10 निओस देश में सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक कार में से एक है. इसमें 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन विकल्प के साथ अधिकतम 83 PS का पावर जेनरेट करने में सक्षम है. 15 जनवरी 2024 तक हुंडई ग्रैंड i10 निओस पर 48,000 रुपये का बेनिफिट मिल रहा है. इस बेनिफिट में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट बेनिफिट और अन्य शामिल है.
हुंडई ऑरा
हुंडई ऑरा में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 83 PS का पावर और 114 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है. इसके अलावा इसमें CNG का विकल्प भी मिलता है. ग्रैंड i10 आधारित हुंडई ऑरा सेडान पर इस महीने 15 जनवरी तक 33,000 रुपये के फायदे मिल रहे हैं. इस बेनिफिट में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट बेनिफिट और अन्य शामिल है.
हुडई की इन गाड़ियों पर भी मिल रही भारी छूट
हुंडई i20 पर क्रमश: 60,000 रुपये और i20 N लाइन (Hyundai i20) पर 50,000 रुपये के ऑफर्स और बेनिफिट्स मिल रहे हैं. हुंडई वेन्यू और वेन्यू एन लाइन (Hyundai Venue) पर 30,000 रुपये के फायदे मिल रहे हैं. वही हुंडई वरना (Hyundai Verna) पर 55,000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है और अल्कजार (Hyundai Alcazar) पर 45,000 रुपये तक की छूट मिल रही है.
Tucson पर मिल रही 2 लाख तक की छूट
फिलहाल भारतीय बाजार में हुंडई के लाइनअप में Tucson एक प्रीमियम मॉडल है. इस SUV पर मिड जनवरी तक 2 लाख रुपये तक के बेनिफिट मिल रहे हैं. इसके अलावा कुछ डीलर पुराने मॉडल क्रेटा पर छूट दे रहे हैं.