scorecardresearch

Hyundai Exter Booking: लॉन्च के बाद हुंडई एक्सटर को 50000 लोगों ने किया बुक, क्यों है इस मिनी SUV का इतना क्रेज, चेक डिटेल

Hyundai Exter Booking: हुंडई मोटर इंडिया ने हाल ही में एक्सटर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी (Exter SUV) पेश की है.

Hyundai Exter Booking: हुंडई मोटर इंडिया ने हाल ही में एक्सटर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी (Exter SUV) पेश की है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
ezgif-1-f1182b2ade

Hyundai Exter Booking: बिल्कुल नई 2023 Hyundai Exter की कीमतें 5.99 लाख रुपये से शुरू होती हैं और 10.10 लाख रुपये, एक्स-शोरूम तक जाती हैं.

Hyundai Exter Booking: हुंडई मोटर इंडिया ने हाल ही में एक्सटर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी (Exter SUV) पेश की है. बिल्कुल नई 2023 Hyundai Exter की कीमतें 5.99 लाख रुपये से शुरू होती हैं और 10.10 लाख रुपये, एक्स-शोरूम तक जाती हैं. इस मिनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को आधिकारिक लॉन्च के एक महीने के भीतर 50,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं. बिल्कुल नई Hyundai Exter की प्री-बुकिंग 8 मई को शुरू हुई और लॉन्च से पहले ही, SUV को 10,000 से अधिक ऑर्डर मिले. अगले 30 दिनों में, एक्सटर की बुकिंग 10,000 से बढ़कर 50,000 यूनिट से अधिक हो गई. कंपनी के मुताबिक, कुल बुकिंग में सनरूफ वेरिएंट का योगदान 75 फीसदी है और एक तिहाई से ज्यादा ऑर्डर ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए हैं।

Hyundai Exter: पावरट्रेन और फीचर्स

 हुंडई एक्सटर को पावर देने वाला 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 82 बीएचपी और 113 एनएम उत्पन्न करता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एक एएमटी के साथ जोड़ा गया है. इसमें बाय-फ्यूल सीएनजी विकल्प भी मिलता है. फीचर्स की बात करें तो इसमें 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, डुअल कैमरा वाला एक डैशकैम, छह एयरबैग आदि मिलते हैं.

Advertisment

Also Read: World Cup Cricket 2023: विश्व कप क्रिकेट इतिहास के पहले मैच में भारत को मिली थी करारी हार, कौन खिलाड़ी बना हीरो तो कौन जीरो

Hyundai Exter: कीमत 

हुंडई एक्सटर को पांच ट्रिम स्तरों में पेश कर रही है: EX, S, SX, SX (O) और SX (O) कनेक्ट, जो कई वेरिएंट में फैले हुए हैं. इस मिनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की एक्स-शोरूम और शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये से लेकर 10.10 लाख रुपये तक है. इसका मुकाबला टाटा पंच, सिट्रोएन सी3 आदि से है. हुंडई मोटर इंडिया के सीओओ, तरुण गर्ग का कहना है, “एक्सटर को मिली प्रतिक्रिया उत्साहजनक है, इतनी कि लॉन्च के 30 दिनों से भी कम समय में बुकिंग 10,000 प्रीलॉन्च से बढ़कर 50,000 से अधिक हो गई है. एचएमआईएल अपने ग्राहकों को हुंडई एक्सटर के प्रति उनके विश्वास और प्यार के लिए ईमानदारी से धन्यवाद देना चाहता है और हमें विश्वास है कि हुंडई एसयूवी लाइफ उनकी आकांक्षाओं को आगे बढ़ाती रहेगी."

Hyundai Motor India Car Sales