/financial-express-hindi/media/post_banners/kpvQwSMnYMZjVxL82fbL.jpg)
Hyundai Exter पेट्रोल और CNG वर्जन में आती है जबकि Tata Punch फिलहाल पेट्रोल वर्जन में उपलब्ध है. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)
Hyundai Exter Vs Tata Punch; Specs, Features, Prices Compared: हुंडई मोटर इंडिया ने बीते दिन भारतीय बाजार में अपनी सबसे छोटी SUV लॉन्च की जो Exter के नाम से जानी जाती है. बताया जा रहा है कि लेटेस्ट हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter micro SUV Launched) बाजार में उपलब्ध टाटा पंच को कड़ी टक्कर देती है. टाटा ने अपनी पंच मॉडल अक्टूबर 2021 में लॉन्च की थी. बाजार में आने के बाद से ही यह कार भारतीय बाजार में हिट रही है. वहीं दूसरी ओर हुंडई की माइक्रो SUV बुकिंग ओपन होने के बाद से ही अब तक भारतीय बाजार में 10,000 से 11,000 बिक्री के आंकड़े को छू रही है.
इस बीच बाजार में हुंडई एक्सटर के आने से टाटा पंच के बिक्री पर निश्चित रूप से असर पड़ा है. दरअसल एक्सटर ने न केवल कीमतों के मामले में पंच को टक्कर दी है बल्कि यह तमाम लेटेस्ट फीचर से लैस भी है. खरीदारी करने से पहले दोनों की कीमत, इंजन स्पेसिफिकेशन, डायमेंशन, फीचर समेत अन्य पर आधारित तुलनात्मक डिटेल आप यहां देख सकते हैं.
Hyundai Exter vs Tata Punch: डायमेंशन
डायमेंशन के मामले में हुंडई एक्सटर और टाटा पंच काफी हद तक एक जैसे हैं. नीचे लिस्ट में देख सकते हैं कि एक्सटर की तुलना में पंच लंबा और चौड़ा है. लंबा होने के बावजूद पंच का व्हीलबेस हुंडई एक्सटर के मुकाबले छोटा है भारतीय बााजर में बीते दिने लॉन्च किए गए एक्सटर का व्हील बेस 2450 मिमी का है जबकि पंच का व्हील बेस मामूली सा छोटा 2445 मिमी का है.
डायमेंशन (mm) | Hyundai Exter | Tata Punch |
लंबाई | 3815 | 3827 |
चौड़ाई | 1710 | 1742 |
ऊंचाई | 1631 | 1615 |
व्हील बेस | 2450 | 2445 |
ग्राउंड क्लीयरेंस | 185 | 187 |
Also Read: Hyundai EXTER: पेट्रोल, CNG वर्जन में आई हुंडई की सबसे छोटी SUV, वेरिएंट के आधार पर कीमत, चेक करें
Hyundai Exter vs Tata Punch: इंजन स्पेसिफिकेशन
डायमेंशन के बाद एक और अहम मुकाबला एक्सटर और पंच में दिए गए इंजन का है. दोनों SUV 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया हैं. एक्सटर में मिला इंजन 4-सिलेंडर का है जो 82 bhp का पावर और अधिकतम 113.8 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. वहीं पंच में दिया गया इंजन 3-सिलेंडर का है. हालांकि टाटा पंच का यह इंजन 86 bhp पावर और अधिकतम 115 Nm टॉर्क जनरेट करता है. दोनों कारों के इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 5-स्पीड एएमटी विकल्प के साथ आते हैं.
इंजन स्पेसिफिकेशन | Hyundai Exter | Tata Punch |
डिस्प्लेसमेंट | 1197cc Kappa Petrol / 1197cc bi-fuel Kappa Petrol CNG | 1199cc Revotron Petrol |
पावर | 81.80bhp@6000rpm | 86.63bhp@6000rpm |
टॉर्क | 113.8Nm@4000rpm | 115Nm@3250rpm |
ट्रांसमिशन | 5-speed MT/AMT | 5-speed MT/AMT |
फ्यूल एफिशिएंसी | प्रति लीटर पेट्रोल 19.4 किमी (MT)/19.2 किमी (AMT) माइलेज प्रति किलो CNG 27.1 किलोमीटर माइलेज | प्रति लीटर पेट्रोल 20.09 (MT) माइलेज प्रति लीटर पेट्रोल18.8 (AMT) माइलेज |
इसके अलावा एक्सटर समान 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन के साथ CNG विकल्प में भी मौजूद है. हुंडई एक्सटर के बाई-फ्यूल CNG वर्जन का इंजन 68 bhp पावर और 95.2 Nm टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि पावर कम जनरेट करने के बाद भी CNG वर्जन का एक्सटर एक किलो CNG के इस्तेमाल से 27.1 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. वहीं टाटा पंच फिलहाल CNG वर्जन में उपलब्ध नहीं है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/jfJyVu2AZNqkGnrPCdTz.jpg)
Hyundai EXTER vs Hyundai EXTER: फीचर्स
फीचर्स के मामले में हुंडई एक्सटर निश्चित रूप से टाटा पंच पर भारी है. इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑनबोर्ड नेविगेशन सिस्टम, ओटीए अपडेट, डुअल कैमरे के साथ डैशकैम, वायरलेस चार्जिंग पैड, पावर आउटलेट के साथ रियर एसी वेंट और ऑटोमैटिक वेरिएंट में पैडल शिफ्टर्स जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. दोनों कारों में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले जैसी कनेक्टिविटी देखने को मिलती हैं, पंच की तुलना में एक्सटर अधिक एडवांस है क्योंकि इसमें 92 से अधिक एम्बेडेड वॉयस कमांड और ब्लूलिंक के जरिए 60 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर मिलते हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/eWfc6Cy1zBlZZpZGTN7H.jpg)
Hyundai EXTER के पूरे लाइनअप में 6 एयरबैग सहित अधिक व्यापक सेफ्टी फीचर दिए गए हैं जबकि पंच में सिर्फ 2 एयरबैग मिलता है. इसके अलावा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल,व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल असिस्ट कंट्रोल, बर्गलर अलार्म जैसी कई सेफ्टी फीचर पंच में में नहीं दिए गए हैं. लेकिन एक्सटर में ये सभी फीचर मिलते हैं.
Hyundai Exter vs Tata Punch: कीमत
हुंडई एक्सटर की कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती हैं और इसकी टॉप वेरिएंट 10.10 लाख रुपये के एक्सशोरूम कीमत में आती हैं, वहीं टाटा पंच की एक्सशोरूम कीमत 6.00 लाख रुपये से 9.52 लाख रुपये के बीच है.
वर्जन (एक्स-शोरूम कीमत रेंज) | Hyundai EXTER (लाख रुपये) | Tata Punch (लाख रुपये) |
पेट्रोल MT | 5.99 –9.42 | 5.99 – 8.92 |
पेट्रोल AMT | 7.97 – 10.10 | 7.49 – 9.52 |
CNG | 8.24 – 8.97 | उपलब्ध नहीं |
दोनों मॉडलों के बेस वेरिएंट कीमत के मामले में समान हैं. एक्सटर के टॉप ट्रिम्स, खासकर SX(O) Connect के AMT वेरिएंट की कीमत पंच के टॉप ट्रिम्स की तुलना में काफी अधिक हैं. हुंडई EXTER के इस टाप वेरिएंट की अधिक कीमत के पीछे बेहतरीन फीचर एक वजह हो सकती है. इस लिंक पर क्लिक करके एक्सटर के पांचों ट्रिम के लेवर पर सभी वेरिएंट की कीमतों का ब्योरा भी देख सकते हैं.
(Article : Arun Prakash)