scorecardresearch

Hyundai Exter 10 जुलाई को होगी लॉन्च, Tata Punch और Citroen C3 से मुकाबला, चेक डिटेल

Hyundai Exter: हुंडई मोटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्सटर माइक्रो एसयूवी को 10 जुलाई, 2023 को लॉन्च करने जा रही है.

Hyundai Exter: हुंडई मोटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्सटर माइक्रो एसयूवी को 10 जुलाई, 2023 को लॉन्च करने जा रही है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Hyundai-Exter-11

Hyundai Exter: ऑल-न्यू हुंडई एक्सटर कंपनी की लाइन-अप में सबसे सस्ती गाड़ी होगी.

Hyundai Exter to be launched soon: हुंडई मोटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड माइक्रो एसयूवी एक्सटर (Hyundai Exter) को 10 जुलाई, 2023 को लॉन्च करने जा रही है. इसकी कीमत अभी तय नहीं हुई है और उम्मीद की जा रही है कि इसी दिन इसकी घोषणा की जाएगी. ऑल-न्यू हुंडई एक्सटर कंपनी की लाइन-अप में सबसे सस्ती गाड़ी होगी. इसके लिए प्री-बुकिंग 11,000 रुपये की टोकन राशि के साथ खुली हुई है. कोई भी इसे कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकता है.

Hyundai Exter: इंजन और गियरबॉक्स

Hyundai Exter में 1.2-लीटर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा, यह वही इंजन है जो Grand i10 Nios और कुछ अन्य Hyundai कारों में देखने को मिलता है. यह मोटर 82 बीएचपी और 113 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी के साथ जोड़ा जाएगा.  Hyundai Exter CNG ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

Advertisment

Also read: Maruti Suzuki Jimny की कीमतों का 7 जून को होगा खुलासा, लॉन्च से पहले नई SUV के लिए 30000 मिले आर्डर

हुंडई एक्सटर: फीचर्स और सिक्योरिटी

Hyundai की नई माइक्रो SUV में कई दमदार फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिसमें कुछ सेगमेंट-फर्स्ट भी होंगे. इसमें एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल कैमरा के साथ एक डैशकैम आदि मिलेगा. एक्सटर पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी जिसमें सभी वेरिएंट में छह एयरबैग मानक के रूप में मिलेंगे. इसके अलावा इसमें ईएससी और हिल असिस्ट कंट्रोल आदि भी शामिल होंगे.

इन गाड़ियों से है टक्कर 

ऑल-न्यू Hyundai Exter भारत में 10 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा और EX, S, SX, SX(O) और SX(O) कनेक्ट ट्रिम्स में पेश किया जाएगा. यह Hyundai की लाइन-अप में सबसे सस्ती SUV होगी और इसकी कीमत 6 लाख रुपये, एक्स-शोरूम से शुरू होने की संभावना है. Hyundai Exter सीधे Tata Punch, Citroen C3, Nissan Magnite, आदि को टक्कर देगी.

Citroen Ec3 Hyundai Motor India Tata Punch Hyundai India