scorecardresearch

Hyundai IPO Update: हुंडई मोटर इंडिया लाएगी रिकॉर्ड 25,000 करोड़ का IPO, SEBI के पास दाखिल किए दस्तावेज, फुल डिटेल

Hyundai Motor India files draft IPO: कार बनाने वाली सॉउथ कोरिया की कंपनी हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ के जरिए लगभग तीन अरब डॉलर यानी लगभग 25,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.

Hyundai Motor India files draft IPO: कार बनाने वाली सॉउथ कोरिया की कंपनी हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ के जरिए लगभग तीन अरब डॉलर यानी लगभग 25,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Hyundai Plant

अगर कंपनी के आईपीओ को सेबी की मंजूरी मिल जाती है, तो यह भारत का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू होगा. (Image: FE File)

Hyundai Motor India files draft IPO papers with SEBI for record Rs 25,000 crore offer:हुंडई मोटर इंडिया (HMI) ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ लाने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए हुंडई ने शेयर बाजार रेगुलेटरी सेबी (SEBI) के पास प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं. ड्रॉफ्ट के अनुसार, प्रस्तावित आईपीओ हुंडई मोटर कंपनी द्वारा पूरी तरह से 142,194,700 इक्विटी शेयर्स की ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस (OFS) है. इसमें कोई नया शेयर जारी नहीं किया जाएगा. पीटीआई-भाषा के सूत्रों ने इसी साल फरवरी में पुष्टि की थी कि कार बनाने वाली सॉउथ कोरिया की कंपनी हुंडई मोटर आईपीओ के जरिए लगभग तीन अरब डॉलर यानी लगभग 25,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.

सेबी से मंजूरी मिली तो हुंडई एलआईसी के आईपीओ को भी छोड़ देगी पीछे

अगर कंपनी के आईपीओ को सेबी की मंजूरी मिल जाती है, तो यह भारत का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू होगा. यह दो साल पहले आए एलआईसी के 21,000 करोड़ रुपये के आईपीओ को भी पीछे छोड़ देगा. सॉउथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी हुंडई फंड जुटाने के लिए अपनी भारतीय यूनिट हुंडई मोटर इंडिया में 15-20 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है. चूंकि यह पब्लिक इश्यू पूरी तरह से ओएफएस है, इसलिए हुंडई मोटर इंडिया को आईपीओ से कोई आय प्राप्त नहीं होगी.

Advertisment

Also read : Ola Electric IPO: ओला इलेक्ट्रिक के IPO को सेबी की मंजूरी, OFS समेत 7250 करोड़ का इश्यू, चेक डिटेल

मारुति सुजुकी इंडिया के बाद कार बनाने वाली भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी हुंडई है. इसका आईपीओ भारतीय उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा. मारुति सुजुकी के साल 2003 में लिस्टेड होने के बाद हुंडई प्रारंभिक शेयर बिक्री की पेशकश करने वाली पहली वाहन विनिर्माता कंपनी होगी. इसी हफ्ते इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन कंपनी ओला इलेक्ट्रिक को आईपीओ लाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिली है.

कार बनाने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है हुंडई 

हुंडई मोटर इंडिया ने भारत में 1996 में ऑपरेशन शुरू किया था और वर्तमान में वह विभिन्न सेगमेंट में 13 मॉडल बेचती है. कार बनाने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने वित्र वर्ष 2023-24 के दौरान भारतीय बाजार में कुल 7,77,876 गाड़ियां बेचीं. इसी के साथ कंपनी ने अपनी अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की. सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2022-23 की तुलना में इसकी बिक्री में 8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. कंपनी ने वित्त वर्ष 24 में 6,14,721 यूनिट की भारतीय बाजार में कदम रखने के बाद से अब तक की सबसे अधिक घरेलू बिक्री भी दर्ज की. जनवरी-मार्च 2024 की अवधि में 2,46,009 यूनिट की तुलना में 2,59,669 यूनिट की बिक्री दर्ज की गईं. सालाना आधार पर इसकी बिक्री 5.55 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई थीं. क्रेटा, एक्सटर और i20 मॉडल हुंडई की सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियों में से हैं. हुंडई की ग्लोबल सेल्स में इंडियन यूनिट की करीब 13% हिस्सेदारी है.

Hyundai Motor India Ipo