scorecardresearch

Hyundai Motor India ने General Motors से खरीदा महाराष्ट्र प्लांट, 2020 से बंद था कारखाना

Hyundai Motor and General Motors Deal: हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने महाराष्ट्र में जनरल मोटर्स (General Motors) इंडिया, तालेगांव प्लांट का अधिग्रहण कर लिया है. दोनों कंपनियों ने आज एक 'टर्म शीट' पर साइन किए.

Hyundai Motor and General Motors Deal: हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने महाराष्ट्र में जनरल मोटर्स (General Motors) इंडिया, तालेगांव प्लांट का अधिग्रहण कर लिया है. दोनों कंपनियों ने आज एक 'टर्म शीट' पर साइन किए.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
GM-Talegaon

Hyundai Motor acquire General Motors Plant: साल 2020 से तालेगांव प्लांट में कोई प्रोडक्शन नहीं हो रहा है.

Hyundai acquires Talegaon plant from General Motors: देश के प्रमुख यात्री वाहन निर्माताओं में से एक हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने महाराष्ट्र में जनरल मोटर्स (General Motors) इंडिया, तालेगांव प्लांट का अधिग्रहण कर लिया है. दोनों कंपनियों ने आज एक 'टर्म शीट' पर साइन किए. साल 2020 से तालेगांव प्लांट में कोई प्रोडक्शन नहीं हो रहा है.

Mahindra Group समेत इन कंपनियों ने जताई थी प्लांट खरीदने की इच्छा

जनरल मोटर्स तालेगांव प्लांट में महिंद्रा समूह (Mahindra Group) एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) और यहां तक ​​कि ग्रेट वॉल मोटर (Great Wall Motor) सहित विभिन्न OEMs ने रुचि दिखाई थी. अमेरिकी कार निर्माता ने तालेगांव प्लांट को बेचने के लिए चीनी ऑटोमोटिव कंपनी, ग्रेट वॉल मोटर्स (GWM) के साथ $300 मिलियन (तकरीबन 2,500 करोड़ रुपये) के सौदे पर साइन किया था, लेकिन चीन के साथ भू-राजनीतिक तनाव के कारण भारत सरकार से रेगुलेटरी अप्रूवल प्राप्त करने में विफल रही.

Advertisment

Hyundai February Sales 2023: फरवरी में हुंडई की सबसे अधिक बिकीं ये 3 कारें, Creta बनी ग्राहकों की पहली पसंद

300 एकड़ में फैला हुआ है प्लांट

हालांकि सबको पीछे छोड़ते हुए Hyundai Motor India ने जनरल मोटर्स इंडिया, तालेगांव प्लांट अधिग्रहित करने में सफल रही. कंपनी ने तालेगांव स्थित लैंड, बिल्डिंग और कुछ मशीनरी को अपने नाम किया है. प्रस्तावित अधिग्रहण 'डेफिनिटिव एसेट परचेज एग्रीमेंट' पर हस्ताक्षर करने और पहले के शर्तों को पूरा करने और सरकार से रेगुलेटरी अप्रूवल प्राप्त करने के अधीन है. तालेगांव में जीएम प्लांट 300 एकड़ में फैला हुआ है और इसकी क्षमता 1,65,000 वाहनों और 1,60,000 इंजन बनाने की है.

Hyundai Motor India General Motors