/financial-express-hindi/media/post_banners/zsuR0eW95NM1Nyo204xA.jpg)
Hyundai Venue Knight Edition: भारतीय बाजार में हुंडई वेन्यू नाइट एडिशन तीन ट्रिम्स- S(O), SX और SX(O) में उपलब्ध है. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)
हुंडई वेन्यू का नाइट एडिशन भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुका है. कंपनी के लाइनअप में शामिल क्रेटा और अल्कज़ार के बाद वेन्यू तीसरी मॉडल है जिसे नाइट एडिशन में पेश किया गया है. हुंडई वेन्यू के नाइट एडिशन की कीमत 10.00 लाख रुपये से शुरू हैं. इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 13.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. भारतीय बाजार में वेन्यू नाइट एडिशन तीन ट्रिम्स- S(O), SX और SX(O) में उपलब्ध है.
Hyundai Venue Knight Edition: एक्सटीरियर
हुंडई वेन्यू के नाइट एडिशन में फ्रंट ग्रिल, ओआरवीएम, शार्क-फिन एंटीना, स्किड प्लेट और एलॉय व्हील्स समेत अन्य सभी ब्लैक कलर में मिलते हैं. हुंडई वेन्यू नाइट एडिशन 4 मोनोटोन कलर विकल्प- एबिस ब्लैक (Abyss Black), एटलस व्हाइट (Atlas White), टाइटन ग्रे (Titan Gray), फियरी रेड (Fiery Red) और और एक डुअल टोन कलर विकल्प- एबिस ब्लैक के साथ फियरी रेड में उपलब्ध है. नए कलर विकल्प के अलावा हुंडई वेन्यू के नाइट एडिशन में एक्सटीरियर एनहेंसमेंट देखन को मिलती है. जिसमें फ्रंट और रियर बंपर, फ्रंट व्हील और रूफरेल पर पीतल (brass) के कलर के इंसर्ट; नाइट प्रतीक; हुंडई लोगो और वेन्यू प्रतीक गहरे क्रोम, लाल फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स और डोर हैंडल में शामिल हैं.
Hyundai Venue Knight Edition: एंटीरियर
वेन्यू नाइट एडिशन का केबिन इंटीरियर इसके एक्सटीरियर के जैसा नजर आता है, जिसमें ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री सहित पीतल कलर के इन्सर्ट के साथ ब्लैक कलर का केबिन शामिल है. इसके अलावा इसमें स्पोर्टी मेटल पैडल और 3D डिज़ाइनर भी शामिल है. टॉप वेरिएंट में डुअल कैमरा और ऑटोमैटिक आईआरवीएम के साथ डैशकैम दिए गए हैं और इसके अलावा बाकी खूबियां वेन्यू नाइट एडिशन के अन्य वेरिएंट के जैसी हैं.
Also Read: Hero Karizma XMR बाइक से 29 अगस्त को उठेगा पर्दा, लॉन्च से पहले देखें LED हेडलैंप और डिजाइन
Hyundai Venue Knight Edition: इंजन और गियरबॉक्स
हुंडई वेन्यू नाइट एडिशन दो इंजन विकल्प के साथ बाजार में उपलब्ध है जिनमें पहला 1.2-लीटर कप्पा नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.0-लीटर GDi टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल है. कप्पा नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 82 bhp पावर और 114 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के आता है. वहीं दूसरी ओर GDi टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 118 bhp पावर और 172 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. यह इंजन 6-स्पीड क्लचलेस मैनुअल या 7-स्पीडDCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प के साथ आता है.