/financial-express-hindi/media/media_files/nr0ExwLD6h1ptgv8ld4W.jpg)
कावासाकी की ओर से अभी तक पुष्टि नहीं की गई है कि इस नई मेड इन इंडिया बाइक के लिए बुकिंग और डिलीवरी कब शुरू होगी.
Kawasaki W175 Street launched at Rs 1.35 Lakh : कावासाकी इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी W175 बाइक का नया वर्जन लॉन्च किया. मोटरसाइकिल निर्माता ने अपनी नई बाइक का नाम कावासाकी W175 स्ट्रीट (Kawasaki W175 Street) रखा है. कावासाकी ने इंडिया बाइक वीक (IBW) के लेटेस्ट एडिशन में W175 स्ट्रीट की कीमतों से पर्दा उठाया. नई कावासाकी W175 स्ट्रीट की कीमत 1.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. मौजूदा मॉडल की तुलना में कावासाकी ने अपने W175 के नए अवतार में कुछ कॉस्मेटिक और फीचर आधारित बदलाव किए गए हैं. कावासाकी की ओर से अभी तक पुष्टि नहीं की गई है कि इस नई मेड इन इंडिया बाइक के लिए बुकिंग और डिलीवरी कब शुरू होगी.
Kawasaki W175 Street : फीचर और डिजाइन
नई कावासाकी W175स्ट्रीट में कैंडी एमराल्ड ग्रीन (Candy Emerald Green) और मैटेलिक मूनडस्ट ग्रे (Metallic Moondust Grey) जैसे दो नए कलर स्कीम दिए गए हैं. कावासाकी डब्ल्यू W175स्ट्रीट को सेमी-डबल क्रैडल फ्रेम पर तैयार किया गया है.इसमें क्रोम बेजल और सर्कुलर मल्टी-रिफ्लेक्टर हेडलैम्प दिए गए हैं. यह रेट्रो-थीम वाले सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है. इसके अलावा बाइक के फ्यूल टैंक पर अट्रैंक्टिव ग्राफिक्स भी मिलते हैं.
मौजूदा मॉडल की तुलना में नई कावासाकी W175स्ट्रीट अब 17-इंच के एलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायरों से लैस है. कावासाकी डब्ल्यू 175 स्ट्रीट की सीट ऊंचाई 786.5 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 152 मिमी है. इसके अलावा, बाइक के फ्रंट में 245 मिमी डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल एबीएस मिलता है.
Also Read : Aprilia RS457 सुपरस्पोर्ट्स बाइक की आपके शहर में कितनी है कीमत, चेक करें
Kawasaki W175 Street : इंजन स्पेसिफिकेशन
नई कावासाकी W175स्ट्रीट बाइक में सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड तकनीक आधारित 177cc का इंजन दिया गया है. यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 7,000 आरपीएम पर अधिकतम 12.7 hp का पावर और 6,000 आरपीएम पर 13.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.