scorecardresearch

NPS: 40 की उम्र तक रिटायरमेंट के लिए कुछ नहीं किया, अभी भी 55 से 60 हजार पेंशन का हो सकता है इंतजाम

Retirement: जब तक नौकरी में हैं या आप वर्किंग हैं तो आपकी इनकम होती रहती है. इन पैसों से आप अपनी पसंद की लाइफ जीने की कोशिश करते हैं या जी लेते हैं. लेकिन अगर आप रिटायर हो गए या वर्किंग ईयर खत्‍म हो गया तो सोचा है कि क्‍या होगा

Retirement: जब तक नौकरी में हैं या आप वर्किंग हैं तो आपकी इनकम होती रहती है. इन पैसों से आप अपनी पसंद की लाइफ जीने की कोशिश करते हैं या जी लेते हैं. लेकिन अगर आप रिटायर हो गए या वर्किंग ईयर खत्‍म हो गया तो सोचा है कि क्‍या होगा

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Pension Planning

NPS: जरूरी है कि समय रहते ही रिटायरमेंट के लिए फाइनेंशियल प्‍लानिंग कर लें. इसमें एनपीएस आपकी मदद कर सकता है. (File Image)

National Pension System Calculation: जब तक आप नौकरी में हैं या आप वर्किंग हैं तो आपकी इनकम होती रहती है. इन पैसों से आप अपनी पसंद की लाइफ जीने की कोशिश करते हैं या जी लेते हैं. लेकिन अगर आप रिटायर हो गए या वर्किंग ईयर खत्‍म हो गया तो सोचा है कि क्‍या होगा, खासतौर से जब आपने रिटायरमेंट के लिए कोई प्‍लानिंग (Retirement Planning) न की हो. अगर नॉन वर्किंग ईयर में अचानक आपकी आमदनी खत्‍म हो जाए तो आपको अपने हिसाब से जीने में काफी तकलीफ होगी. बैंक अकाउंट में रखें बचत के पैसों से ज्‍यादा दिन तक अपनी पसंद की लाइफ नहीं जी सकते हैं. इसलिए जरूरी है कि समय रहते ही रिटायरमेंट के लिए फाइनेंशियल प्‍लानिंग कर लें.

बहुत से लोग करते हैं बड़ी भूल

बहुत से ऐसे लोग हैं जो यह भूल कर जाते हैं कि समय रहते रिटायरमेंट की प्‍लानिंग कर लें. कुछ लोगों की आमदनी कम होती है और वे महीने के खर्च के बाद इतना नहीं बचा पाते कि रिटायरमेंट योजनाओं में निवेश करें. वहीं बहुत से लोग अपनी मौजूदा लाइफ स्‍टाइल और रिटायरमेंट के अलावा दूसरे लक्ष्‍यों पर ही इतना खर्च कर देते हैं कि उनके पास रिटायरमेंट फंड बनाने के लिए निवेश करने का विकल्‍प नहीं बचता. लेकिन ये बड़ी भूल है. अन्‍य लक्ष्‍य को भी ध्‍यान में रखते हुए रिटायरमेंट को सबसे प्रमुख लक्ष्‍य में शामिल करना जरूरी है. 

Advertisment

एग्रेसिव इन्वेस्टर्स vs लो रिस्क इन्वेस्टर्स: म्यूचुअल फंड में कैसे बनाएं परफेक्ट पोर्टफोलियो, चुनें इक्विटी और डेट का सही रेश्यो

रजनीश ने 40 की उम्र तक कुछ नहीं सोचा

ऐसा ही मामला 40 साल के होने जा रहे रजनीश का है. उन्‍हें नौकरी करते 15 साल से ज्‍यादा हो गए लेकिन अबतक उन्‍होंने रिटायरमेंट के बाद इनकम या पेंशन के लिए नहीं सोचा. आज से 20 साल बाद जब वह महंगाई को देखते हैं कि तो यह समझ आता है कि रिटायरमेंट के बाद कम से कम 55 हजार से 60 हजार तो उन्‍हें सिर्फ जरूरी खर्चों के लिए चाहिए. हालांकि रजनीश को जब चिंता हुई और उन्‍होंने विशेषज्ञों से राय ली तो उन्‍हें सरकारी पेंशन स्‍कीम नेशनल पेंशन सिस्‍टम (National Pension System) यानी NPS की जानकारी मिली.

NPS में कौन कर सकता है निवेश

नेशनल पेंशन स्‍कीम के तहत निवेश 18 साल से 70 साल के बीच का कोई भी भारतीय नागरिक (सरकारी कर्मचारी या निजी सेक्‍टर का कर्मचारी) शुरू कर सकता है. एनआरआई भी इसके लिए योग्‍य हैं. NPS में (Nps Account) कम से कम 20 साल निवेश करना जरूरी है. अकाउंट खुलने के बाद 60 साल की उम्र तक या मैच्योरिटी तक इसमें कंट्रीब्यूट करना होता है. NPS में जमा रकम को निवेश करने का जिम्मा PFRDA द्वारा रजिस्टर्ड पेंशन फंड मैनेजर्स को दिया जाता है. ये आपके निवेश को इक्विटी, गवर्नमेंट सिक्युरिटीज और नॉन गवर्नमेंट सिक्युरिटीज के अलावा फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट में निवेश करते हैं.

MF: इक्विटी म्यूचुअल फंड में 22% घटा निवेश, लेकिन SIP ने बनाया नया रिकॉर्ड, स्‍मॉलकैप पर भरोसा कायम

पेंशन के लिए कैलकुलेशन

निवेश शुरू करने की उम्र: 40 साल
हर महीने NPS में निवेश: 15 हजार रुपये
आपका कुल निवेश: 36 लाख रुपए
निवेश पर अनुमानित रिटर्न: 8% सालाना
कुल कॉर्पस: 88,94,209 रुपये (88.9 लाख) 
कुल फायदा: 52,94,209 रुपये (52.94 लाख) 
पेंशन वेल्‍थ का एन्‍युटी प्‍लान में निवेश: 40 फीसदी
एन्युटी रेट: 8%
पेंशन वेल्‍थ: 35.58 लाख रुपए
लम्‍प सम वैल्‍यू: 53.36 लाख रुपए

मंथली पेंशन: 23718 रुपये

SWP प्‍लानिंग 

यहां रिटायरमेंट पर जो 53.36 लाख रुपये लम्‍प सम वैल्‍यू मिला है, उसमें से 13 लाख रुपये इमरजेंसी के लिए अपने बैंक अकाउंट में छोड़ सकते हैं और बचे 40 लाख से SWP की प्‍लानिंग करें. 

SWP में निवेश: 40 लाख रुपये
SWP में अनुमानित रिटर्न: 10 फीसदी सालाना
मंथली विद्ड्रॉल: 35,000 रुपये 
अवधि: 25 लाख 
फाइनल वैल्‍यू: 1,72,452 रुपये 

यानी 25 साल तक हर महीने 35 हजार रुपये विद्ड्रॉल करने के बाद भी म्‍यूचुअल फंड अकाउंट में 1.72 लाख रुपये बचे रहेंगे. 

मंथली इनकम: एन्‍यूटी से पेंशन 23718 रुपये और SWP से मंथली 35000 रुपये = 58718 रुपये यानी करीब 59000 रुपये

(नोट: एनपीएस योजना में कम से कम 40 फीसदी रकम का एन्युटी खरीदना जरूरी होता है. ज्यादा पेंशन के लिए एन्युटी की रकम बढ़ा सकते हैं.).

Retirement Planning Nps Account National Pension System