/financial-express-hindi/media/post_banners/b7SLKGZnNPuuAIhTu07v.jpg)
International Driving Permit: आइये जानते हैं इसके लिए कैसे करें अप्लाई
International Driving Permit: भारत में ड्राइविंग के लिए एक लीगल लाइंसेंस की जरूरत होती है. चाहे दोपहिया वाहन हो या चौपहिया वाहन या इससे बड़ी कोई गाड़ी, ड्राइविंग के लिए लाइंसेंस जरूरी है. ड्राइविंग लाइसेंस को वाहन के प्रकार के आधार पर बांटा गया है जैसे कि गियर व्हीकल, नॉन-गियर व्हीकल, कमर्शियल और हैवी व्हीकल. लाइंसेंस एक फ्रीडम पासपोर्ट है, जिसके आधार आप देश में कहीं भी गाड़ी चला सकते हैं. हालांकि विदेश यात्रा के दौरान कैसे ड्राइविंग करें और इसकी परमिट कैसे मिलती है इसको लेकर अभी भी जानकारी का अभाव है. लेकिन आप IDP यानी इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट लेकर विदेशों में गाड़ी दौड़ा सकते हैं.
ऑनलाइन कर सकते हैं प्राप्त
बहुत से लोग इसके बारे में जानते हैं, लेकिन अधिकांश लोग इसके बारे में पूरी तरह से अनजान हैं. भारत में अधितर चीजें ऑनलाइन उपलब्ध हैं ऐसे में इसकी प्रक्रियाओं को आसान करने के इसका प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन हो गया है. इसके अलावा, आपको विदेश में ड्राइविंग करनी है इसलिए हमारी सलाह यही है आप पर्याप्त समय रहते हुए इसके लिए अप्लाई करें और अंतिम समय में कोई भागदौड़ न करें. आपको यह ध्यान देने की जरूरत है कि IDP अधिकतर एक साल तक ही वैध रहता है.
भारत में IDP के लिए कैसे करें आवेदन?
IDP के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास एक लीगल भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. हां, जो व्यक्ति IDP प्राप्त करना चाहता है उसे भारत का निवासी भी होना चाहिए. पहली दो शर्तें पूरी होने के बाद, आपको फॉर्म 4ए भरना होगा. इसके अलावा आप अपने क्षेत्र के आरटीओ को जानकारी देनी होगी कि आप कौन से देश में जा रहे हैं और कितने दिनों तक रहेंगे आदि बताने होंगे. इसे वेरिफाई करने के लिए आपको पासपोर्ट, वीजा, टिकट आदि की एक प्रति के साथ-साथ अपने ड्राइवर के लाइसेंस की एक प्रति भी जमा करनी होगी. ये सब करने लेने के बाद आपको पेमेंट देना होगा और पोस्ट ऑफिस के जरिये अगले 5 दिनों में आपको IDP प्राप्त हो जाएगा.