scorecardresearch

Jawa 350 नए कलर विकल्प और एलॉय व्हील के साथ लॉन्च, कीमत सिर्फ 1.99 लाख से शरू

Jawa 350: दिल्ली में ट्यूबलेस एलॉय व्हील से लैस जावा 350 की कीमत 2.09 लाख और स्पोक व्हील वाले जावा बाइक सिर्फ 1.99 लाख रुपये के शुरूआती कीमत (एक्स शोरूम) पर उपलब्ध है.

Jawa 350: दिल्ली में ट्यूबलेस एलॉय व्हील से लैस जावा 350 की कीमत 2.09 लाख और स्पोक व्हील वाले जावा बाइक सिर्फ 1.99 लाख रुपये के शुरूआती कीमत (एक्स शोरूम) पर उपलब्ध है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Jawa New

क्रोम सीरीज में स्पोक व्हील्स वाले जावा 350 की कीमत 2.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शरू है. वहीं एलॉय व्हील से लैस जावा बाइक को 2.24 लाख के शुरूआती कीमत (एक्स शोरूम) पर खरीदा जा सकता है. (Image: Jawa web)

जावा येजदी (Jawa Yezdi Motorcycles) ने अपनी जावा 350 बाइक को 4 नए कलर विकल्प के साथ लान्च किए. बाइक बनाने वाली कंपनी ने नए कलर विकल्प के अलावा नए एलॉय वेरिएंट भी जोड़े हैं. जावा 350 के नए रेंज की कीमत अब 1.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू है. हालांकि मैकेनिकल तौर पर जावा बाइक में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं.

जावा 350 में क्या है नया?

जावा 350 बाइक पहले तीन कलर विकल्प- मैरून (Maroon), ब्लैक (Black) और मिस्टिक ऑरेंज (Mystique Orange) में उपलब्ध रही. लाइनअप विस्तार के बाद अब यह बाइक अब 7 कलर विकल्प में एलॉय और स्पोक व्हील, दोनों वेरिएंट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है. बाइक निर्माता ने अपनी इस बाइक को ओब्सीडियन ब्लैक (Obsidian Black), ग्रे (Grey) और डीप फॉरेस्ट (Deep Forest) में पेश किए हैं. इसके अलावा जावा 350 की क्रोम सीरीज अब पहले से कहीं ज्यादा शानदार हो गई है. कंपनी ने क्रोम सीरीज में विस्तार करते हुए व्हाइट (White) कलर विकल्प शामिल किया है.

Advertisment

Also read :1 लाख लगाकर 4 हफ्ते में पा सकते हैं 19000 रुपये का मुनाफा, ये 4 स्‍टॉक दम दिखाने को तैयार

Jawa 350 White Scheme in Chrome Series

नए व्हाइट कलर विकल्प के जुड़ने से क्रोम सीरीज अब मैरून, ब्लैक, मिस्टिक ऑरेंज और व्हाइट कलर विकल्प में बिक्री के लिए उपलब्ध है. व्हील डिजाइन के आधार पर नई Jawa 350 रेंज अब ट्यूबलेस एलॉय व्हील और स्पोक व्हील दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है. क्लासिक लुक चाहने वाले खरीदार स्पोक व्हील चुन सकते हैं और मॉडर्न लुक पसंद करने वाले ट्यूबलेस एलॉय व्हील चुन सकते हैं.

Also read : Mutual Fund: सिर्फ 5000 के SIP से 5 साल में जमा हुए 9.5 लाख, इस इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ने दिया करीब 48% एन्युलाइज्ड रिटर्न

Jawa 350: कीमत और मुकाबला

स्पोक व्हील वाले जावा 350 के बेस वेरिएंट की दिल्ली में कीमत अब सिर्फ 1.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) शुरू है. वहीं ट्यूबलेस एलॉय व्हील से लैस जावा 350 के बेस वेरिएंट की शुरूआती कीमत 2.09 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. नए कलर में आई जावा बाइक के कीमतों की लिस्ट नीचे टेबल में देख सकते है.

Jawa 350

वेरिएंट

कीमत (एक्स-शोरूम)

Obsidian Black, Grey, Deep Forest

Spoke Wheel

1,98,950 रुपये

Obsidian Black, Grey, Deep Forest

Alloy Wheel

2,08,950 रुपये

Chrome Series- Maroon, Black, White, Mystique Orange

Spoke Wheel

2,14,950 रुपये

Chrome Series- Maroon, Black, White, Mystique Orange

Alloy Wheel

2,23,950 रुपये

इसी तरह, क्रोम सीरीज में स्पोक व्हील्स वाले जावा 350 के बेस वेरिएंट की कीमत 2.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शरू है. इसी सीरीज में एलॉय व्हील से लैस जावा बाइक की शुरूआती कीमत 2.24 लाख रुपये है. यह बाइक भारतीय बाजार में उपलब्ध रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के कड़ी मुकाबला करती है.

Jawa