/financial-express-hindi/media/media_files/oDzKrcXMF9YPfkMsP0iZ.jpg)
Mutual Funds : देश के टॉप 10 इंफ्रास्ट्रक्चर म्यूचुअल फंड्स ने पिछले 5 साल में शानदार रिटर्न दिए हैं. (Image : Pixabay)
Top 10 Infrastructure Mutual Funds : पिछले कई बरसों के दौरान केंद्र सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर बजट एलोकेशन और खर्च में भारी इजाफा किया है. इस प्रोत्साहन की वजह से न सिर्फ इस सेक्टर की कंपनियों को, बल्कि उनके शेयरों में निवेश करने वाले इंफ्रास्ट्रक्चर म्यूचुअल फंड्स को भी जबरदस्त फायदा हुआ है. देश के टॉप 10 इंफ्रास्ट्रक्चर फंड्स के लेटेट्स आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले 5 साल के दौरान इनका औसत सालाना रिटर्न 39 फीसदी तक रहा है. इसे ऐसे भी देखा जा सकता है कि इन म्यूचुअल फंड्स ने आम निवेशकों को देश के इंफ्रास्ट्रक्चर की ग्रोथ स्टोरी में हिस्सेदारी का शानदार मौका मुहैया कराया है.
47.97% तक एन्युलाइज्ड रिटर्न
ऊपर जिन टॉप 10 इंफ्रास्ट्रक्चर फंड्स का जिक्र हुआ है, उनमें सबसे ज्यादा रिटर्न क्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (Quant Infrastructure Fund) ने दिया है, जिसका पिछले 5 साल का औसत सालाना रिटर्न डायरेक्ट प्लान में 39.03 फीसदी रहा है. अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस फंड में महज 5 हजार रुपये की मंथली एसआईपी शुरू की होगी, तो उसके पास करीब साढ़े नौ लाख रुपये जमा हो गए होंगे. इस स्कीम का डिटेल और उस पर मिले शानदार रिटर्न का कैलकुलेशन आप यहां देख सकते हैं:
क्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर फंड का कमाल
- 5 साल का औसत सालाना रिटर्न (रेगुलर) : 37.20%
- 5 साल का औसत सालाना रिटर्न (डायरेक्ट) : 39.03%
- बेंचमार्क : निफ्टी इंफ्रा टोटल रिटर्न इंडेक्स (NIFTY Infrastructure Total Return Index)
- बेंचमार्क इंडेक्स का 5 साल का औसत सालाना रिटर्न : 23.51%
- एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 3,948.45 करोड़ रुपये
5000 रुपये के SIP से कैसे जमा हुए 9.47 लाख
- क्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के डायरेक्ट प्लान में मंथली SIP : 5000 रुपये
- SIP के जरिए 5 साल में किया गया कुल निवेश : 3 लाख रुपये
- SIP के जरिए किए गए निवेश की 5 साल बाद वैल्यू : 9,47,457 रुपये (9.47 लाख रुपये)
- 5 साल में निवेशक को अपनी पूंजी पर हुआ कुल मुनाफा : 6,47,457 रुपये (6.47 लाख रुपये)
- 5 साल में SIP के जरिए निवेश पर मिला एन्युलाइज्ड रिटर्न : 47.97%
टॉप 10 इंफ्रास्ट्रक्चर फंड्स का पिछले 5 साल का रिटर्न
क्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के अलावा भी कई ऐसे इंफ्रास्ट्रक्चर फंड्स हैं, जिन्होंने पिछले 5 साल में बेहद शानदार रिटर्न दिए हैं. देश के टॉप 10 इंफ्रास्ट्रक्चर फंड्स के रिटर्न के आंकड़े आप यहां देख सकते हैं:
1. Quant Infrastructure Fund
5 साल का औसत सालाना रिटर्न (रेगुलर) : 37.20%
5 साल का औसत सालाना रिटर्न (डायरेक्ट) : 39.03%
2. Invesco India Infrastructure Fund
5 साल का औसत सालाना रिटर्न (रेगुलर) : 30.99%
5 साल का औसत सालाना रिटर्न (डायरेक्ट) : 32.82%
3. Bank of India Manufacturing & Infrastructure Fund
5 साल का औसत सालाना रिटर्न (रेगुलर) : 29.23%
5 साल का औसत सालाना रिटर्न (डायरेक्ट) : 30.90%
4. Nippon India Power & Infra Fund
5 साल का औसत सालाना रिटर्न (रेगुलर) : 29.20%
5 साल का औसत सालाना रिटर्न (डायरेक्ट) : 30.00%
5. Bandhan Infrastructure Fund
5 साल का औसत सालाना रिटर्न (रेगुलर) : 28.21%
5 साल का औसत सालाना रिटर्न (डायरेक्ट) : 29.71%
6. ICICI Prudential Infrastructure Fund
5 साल का औसत सालाना रिटर्न (रेगुलर) : 28.90%
5 साल का औसत सालाना रिटर्न (डायरेक्ट) : 29.64%
7. Canara Robeco Infrastructure Fund
5 साल का औसत सालाना रिटर्न (रेगुलर) : 28.14%
5 साल का औसत सालाना रिटर्न (डायरेक्ट) : 29.52%
8. Kotak Infrastructure and Economic Reform Fund
5 साल का औसत सालाना रिटर्न (रेगुलर) : 27.56%
5 साल का औसत सालाना रिटर्न (डायरेक्ट) : 29.27%
9. Tata Infrastructure Fund
5 साल का औसत सालाना रिटर्न (रेगुलर) : 27.61%
5 साल का औसत सालाना रिटर्न (डायरेक्ट) : 28.67%
10. LIC MF Infrastructure Fund
5 साल का औसत सालाना रिटर्न (रेगुलर) : 26.93%
5 साल का औसत सालाना रिटर्न (डायरेक्ट) : 28.27%
बजट से आगे बढ़ेगी ग्रोथ स्टोरी?
आने वाले बजट (Full Union Budget 2024-25) में अगर सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश पर जोर देने का सिलसिला जारी रखा तो इंफ्रास्ट्रक्चर फंड्स की ये ग्रोथ स्टोरी और आगे बढ़ सकती है. जाहिर है इन हालात में ऐसे फंड्स में निवेश के बेहतरीन मौके मिल सकते हैं. लेकिन साथ ही यह बात भी ध्यान में रखनी चाहिए कि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड्स इक्विटी म्यूचुअल फंड की कैटेगरी में आते हैं और इक्विटी में निवेश के साथ मार्केट रिस्क हमेशा जुड़ा रहता है. साथ ही म्यूचुअल फंड्स के पिछले प्रदर्शन को आने वाले दिनों में वैसे ही रिटर्न की गारंटी नहीं माना जा सकता.
(डिक्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ निवेशकों को जानकारी देना है, निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकर से परामर्श करने के बाद ही करें.)