scorecardresearch

Jawa 350 vs Rivals: नई जावा, रॉयल एनफील्ड या होंडा, कीमत, इंजन, फीचर के मामले में कौन है बेहतर? खरीदने से पहले चेक करें

जावा 350, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और होंडा CB350, तीनों बाइक में से सिर्फ जावा इकलौता ब्रांड है जिसमें लिक्विड कूल्ड तकनीकी आधारित इंजन मिलता है.

जावा 350, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और होंडा CB350, तीनों बाइक में से सिर्फ जावा इकलौता ब्रांड है जिसमें लिक्विड कूल्ड तकनीकी आधारित इंजन मिलता है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Jawa-350-vs-rivals

Jawa 350 vs Royal Enfield Classic 350 Vs Honda CB350: जावा ने हाल ही में अपने Jawa 350 को कुछ कास्मेटिक चेंज के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया. क्लासिक सेगमेंट की बाइक बनाने वाली दिग्गज कंपनी ने इसमें मैकेनिकल तौर पर कई बदलाव किए. क्लासिक रिट्रो बाइक अब जावा ब्रांड की ही Perak, 42 Bobber मॉडल की तरह दमदार 334cc इंजन से लैस है. जावा 350 में येजदी लाइनअप के समान इंजन दिए गए हैं. हालांकि, जावा क्लासिक के मोटर की मैपिंग अपने ही ब्रांड वाले सिबलिंग मॉडल से पूरी तरह अलग हो गई है. नतीजतन अब Jawa 350 बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक (Royal Enfield Classic 350) और हाल ही में लॉन्च हुई होंडा Honda CB350 जैसी गाड़ियों से है. 350cc सेगमेंट की इन बाइक्स से नई जावा 350 कीमत, इंजन, फीचर के मामले में कितनी अलग है आइए जानते हैं.

कीमत

दिलचस्प बात यह भी है कि 350 सेगमेंट वाली इन बाइक में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 सबसे कम दाम और इसकी टॉप वेरिएंट सबसे महंगी भी है. प्राइस रेंज से ही पता चलता है कि क्लासिक 350 सबसे अधिक वेरिएंट में भी उपलब्ध है. वहीं दूसरी ओर जावा 350 सिंगल वेरिएंट और होंडा CB350 दो विकल्प - DLX और DLX Pro में उपलब्ध है. जावा 350, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और होंडा CB350, तीनों बाइक कीमत के मामले में लगभग बराबर हैं. जावा 350 बाइक जहां बाजार में 2.15 लाख रुपये (एक्सशोरूम) कीमत में उपलब्ध है वहीं रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के टॉप वेरिएंट की कीमत 2.25 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट वाली होंडा CB350 बाइक 2.18 लाख रुपये की कीमत (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है.

Advertisment

Royal Enfield Classic 350 vs jawa 350 vs Honda CB350

Also Read : New Hyundai Creta Vs Kia Seltos: कौन है बेहतर? इंजन, फीचर, कीमत देखकर करें फैसला

इंजन

जावा में 334cc का ही इंजन मिलता है जबकि रॉयल एनफील्ड क्लासिक और होंडा में क्रमशः 349cc और 348.36cc के इंजन से लैस है. कम कैपेसिटी वाला डिस्प्लेसमेंट होने के बाद भी जावा बाकी दोनों की तुलना में सबसे अधिक पावर जनरेट करता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि बाकी दोनों मॉडल में एयर/ऑयल-कूल्ड तकनीक आधारित इंजन दिए गए हैं जबकि जावा में लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है. टॉर्क जनरेशन में तीनों बाइक लगभग एक जैसे हैं.

Jawa vs Royal Enfield vs Honda  Engine Specs

जावा सबसे अच्छा पावर-टू-वेट अनुपात प्रदान करता है. इसमें ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. जबकि रॉयल एनफील्ड क्लासिक और होंडा CB350 में इंजन के साथ 5-स्पीड गियबॉक्स जोड़ा गया है. 

फीचर

new jawa-350

तीनों बाइक किसी भी तरह से टेक्नो सेवी नहीं हैं, लेकिन फिर भी इनमें आधुनिक दोपहिया वाहनों में मिलने वाले डुअल-चैनल एबीएस और डिजिटल इनसेट के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर दिए गए हैं. इस 350cc सेगमेंट वाले होंडा में एलईडी लाइटिंग, नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल और टेक्स्ट अलर्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, सी-टाइप चार्जिंग पोर्ट जैसे तमाम फीचर मिलते हैं. रॉयल एनफील्ड क्लासिक में ऑप्शनल फीचर के तौर पर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन मिलता है, लेकिन इसमें स्लिप और असिस्ट क्लच नहीं दी गई है बाकी दोनों बाइक्स में स्लिप और असिस्ट क्लच उपलब्ध है.

हार्डवेयर

तीनों बाइक्स में कमोबेश समान साइकिल पार्ट्स दिए गए हैं. इनके सस्पेंशन सेटअप की बात करें तो बाइक्स में टेलीस्कोपिक फॉर्क फ्रंट और रियर शॉक एबजार्बर शामिल है. होंडा CB350 बाइक में बड़े साइड का फ्रंट डिस्क मिलता है जबकि रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में रियर डिस्क बड़े साइज में है. रॉयल एनफील्ड और होंडा दोनों बाइक में 19 इंच के फ्रंट और 18 इंच के रियर व्हील सेटअप है, जबकि जावा में 18 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर व्हील सेटअप है.

jawa 350 rivals Hardware

सके अलावा एक और खास बात यह है कि जावा में वायर-स्पोक वाले पहिये दिए गए हैं और होंडा में एलॉय व्हील मिलते हैं. वहीं  रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में वायर-स्पोक और अलॉय व्हील दोनों ही विकल्प मिलते हैं, जो चुने गए वेरिएंट पर निर्भर करता है.

Jawa