scorecardresearch

New Hyundai Creta Vs Kia Seltos: कौन है बेहतर? इंजन, फीचर, कीमत देखकर करें फैसला

नई हुंडई क्रेटा एक लीटर फ्यूल में न्यूनतम 17.4 किमी माइलेज और अधिकतम 21.8 किमी माइलेज का दावा करती है जबकि किआ सेल्टोस प्रति लीटर फ्यूल में 17 किमी से 20.7 किमी के बीच माइलेज देने में सक्षम है.

नई हुंडई क्रेटा एक लीटर फ्यूल में न्यूनतम 17.4 किमी माइलेज और अधिकतम 21.8 किमी माइलेज का दावा करती है जबकि किआ सेल्टोस प्रति लीटर फ्यूल में 17 किमी से 20.7 किमी के बीच माइलेज देने में सक्षम है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
2024-Hyundai-Creta-Vs-Kia-Seltos

नई हुंडई क्रेटा की कीमत 11 लाख से 20.15 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है जबकि फेसलिफ्टेड किआ सेल्टोस की प्राइस रेंज 10.89 लाख-20.30 लाख है.

New Hyundai Creta 2024 Vs Kia Seltos Facelift: हुंडई ने पिछले दिन ही भारतीय बाजार में अपनी सेकेंड जनरेशन क्रेटा फेसलिफ्ट (New Hyundai Creta 2024) को लॉन्च किया. पुरानी कार की तुलना में अब नई क्रेटा में कुछ अहम अपडेट शामिल किए गए हैं. नई हुंडई क्रेटा का बाजार में उपलब्ध कई गाड़ियों से मुकाबला है. इनमें शामिल किआ सेल्टोस से कड़ी टक्कर है. कुछ महीने पहले बाजार में किआ सेल्टोस (Kia Seltos) को भी कई अहम बदलाव के साथ मिड-साइकिल फेसलिफ्ट वर्जन में उताया गया था. हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस, दोनों कोरिया की अलग-अलग कार निर्माता कंपनिओं द्वारा तैयार की गईं हैं. आइए जानते हैं कि दोनों फेसलिफ्टेड कारें कीमत, इंजन, माइलेज और फीचर के मामले में कितनी एक दूसरे से अलग हैं.

2024 Hyundai Creta Vs Kia Seltos: कीमत

नई हुंडई क्रेटा की कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 20.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. वहीं फेसलिफ्टेड किआ सेल्टोस 10.89 लाख रुपये के शुरूआती कीमत (एक्स-शोरूम) पर भारतीय बाजार में उपलब्ध है. इसके टॉप वेरिएंट को 20.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है. दोनों के बेस वेरिएंट की कीमत देखें तो फेसलिफ्टेड सेल्टोस नई क्रेटा से कम कीमत पर उपलब्ध है लेकिन इसके टॉप वेरिएंट को खरीदने के लिए नई क्रेटा के टॉप स्पेक के मुकाबले अधिक पैसे खर्च करने होंगे.

Advertisment

Also Read : Hero Mavrick 440 का फिर टीजर हुआ जारी, हार्ले डेविडसन आधारित प्रीमियम बाइक में मिलेंगे ढेरों फीचर्स

New Hyundai Creta Vs Kia Seltos: इंजन स्पेक्स

नई हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट, दोनों कार में समान इंजन विकल्प दिए गए हैं. दोनों कार में लगे इंजन का ऑउटपुट (पावर और टॉर्क) मिलता जुलता है. इनमें 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल हैं. हालांकि, गियरबॉक्स विकल्प थोड़े अलग-अलग मिलते हैं.

Hyundai Creta Vs Kia Seltos

सेल्टोस में डीजल इंजन के साथ ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड iMT और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है वहीं क्रेटा 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. क्रेटा में टर्बो पेट्रोल इंजन विशेष रूप से 7-स्पीड DCT ऑटो गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाता है, जबकि सेल्टोस का एक और वेरिएंट 6-स्पीड iMT ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आता है. 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ ट्रांसमिशन के लिए गियरबॉक्स विकल्प दोनों कारों में समान दिए गए हैं.

Also Read : Special Bank Loans for EVs: नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का है इरादा? ये बैंक दे रहे हैं स्पेशल इंटरेस्ट रेट पर लोन, चेक डिटेल

New Hyundai Creta Vs Kia Seltos: माइलेज

एक और छोटा सा अंतर दोनों कार निर्माताओं द्वारा दावा किए गए फ्यूल एफिशिएंसी के आंकड़ों पर आधारित है.

Fuel Efficiency

नई हुंडई क्रेटा एक लीटर फ्यूल में न्यूनतम 17.4 किमी माइलेज और अधिकतम 21.8 किमी माइलेज का दावा करती है जबकि किआ सेल्टोस प्रति लीटर 17 किमी से 20.7 किमी के बीच माइलेज देने में सक्षम है.

New Hyundai Creta Vs Kia Seltos: फीचर्स

फीचर की बात करें तो क्रेटा और सेल्टोस दोनों के लेटेस्ट अवतार ग्रिल से लैस है. दोनों में समान कंफर्ट मिलते हैं जिनमें ऑटोमैटिक एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी हेडलाइट्स के साथ कनेक्टेड एलईडी डीआरएल, 10.25 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 10.25 इंच के फुली डिजिटल डिस्प्ले, वायर्ड एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, 8-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम जैसे कई समान फीचर शामिल हैं.

नई क्रेटा के उलट सेल्टोस के टॉप वेरिएंट X-लाइन में हेड-अप डिस्प्ले (HUD) मिलता है. सेफ्टी के लिहाज से देखें तो हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस, दोनों में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और आईएसओफिक्स सीट माउंट जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं. दोनों SUV के हायर वेरिएंट में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर और लेवल 2 एडीएएस सूट मिलते हैं, जिसमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, लेन चेंज वार्निंग जैसे कुछ एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं.

Hyundai Creta Kia Seltos