scorecardresearch

Kawasaki Ninja पर मिल रही है 45000 रुपये तक की छूट, भारी बचत करने का मौका

Kawasaki Ninja Discount: कावासाकी अपनी मशहूर बाइक Ninja सीरीज पर 45,000 रुपये तक की छूट दे रही है. अगर आप इस महीने में Ninja 500 या Ninja 650 बाइक खरीदने की सोच रहे हैं आपके लिए अच्छा मौका है.

Kawasaki Ninja Discount: कावासाकी अपनी मशहूर बाइक Ninja सीरीज पर 45,000 रुपये तक की छूट दे रही है. अगर आप इस महीने में Ninja 500 या Ninja 650 बाइक खरीदने की सोच रहे हैं आपके लिए अच्छा मौका है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
kawasaki ninja discount april 2025

Kawasaki Ninja सीरीज के किस मॉडल पर कितनी छूट मिल रही है यहां डिटेल देखें. (Image: Altered by FE)

Kawasaki India Offers Up to Rs 45000 Off, Discounts: कावासाकी निंजा सीरीज पर पैसे बचाने का मौका है. बाइक निर्माता अपनी मशहूर बाइक को इस महीने 45,000 तक की छूट के साथ बेच रही है. अगर आप इस महीने में कम कीमत पर निंजा खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. बीते कुछ महीनों से कावासाकी अपनी एंट्री और मिड-सेगमेंट बाइक्स पर भारी डिस्काउंट्स ऑफर कर रही है, और अप्रैल में भी यह ऑफर दोनों निंजा मॉडल्स – Ninja 500 और Ninja 650 पर जारी है. इस महीने कि किस मॉडल पर कितनी छूट मिल रही है यहां डिटेल देखें.

Kawasaki Ninja के किस मॉडल पर कितनी मिल रही है छूट

Kawasaki Ninja पर कितनी मिल रही है छूट?

Kawasaki Ninja 500, निंजा सीरीज का एक नया मॉडल है, जो पहले आए Ninja 400 को रिप्लेस करता है. यह स्पोर्ट-टूरिंग बाइक 450cc के पैरेलल-ट्विन इंजन द्वारा पावर्ड है, जिससे यह बाइक एक बेहतरीन कम्यूटर और टूरर बनती है. यह बाइक 44.7bhp की पावर और 42.6Nm का पीक टॉर्क देती है, जो कि 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा होता है. इस बाइक पर कावासाकी 45,000 रुपये तक की छूट दे रही है, जो एक गिफ्ट वाउचर के रूप में मिलेगा. यह वाउचर बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 5.29 लाख रुपये रुपये पर रिडीम की जा सकेगी. ऐसे करके ग्राहक पैसे बचा सकते हैं. इस डिस्काउंट का फायदा मई तक लिया जा सकता है. बता दें कि भारतीय बाजार में Ninja 500 अपने सेगमेंट में KTM RC390, Aprilia RS457 और Yamaha R3 जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है.

कावासाकी Ninja 500 के फीचर्स

Advertisment

Kawasaki Ninja 500 में 450cc पैरेलल-ट्विन इंजन लगा है. यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स विकल्प के साथ 44.7bhp पावर और 42.6Nm टॉर्क जनरेट करता है. बाइक स्पोर्ट-टूरिंग राइडिंग अनुभव के लिए बेहतर विकल्प है. इस महीने Ninja 500 की शॉपिंग पर 45,000 तक की बचत की जा सकती है.

Also read: Maruti Suzuki Dzire Hybrid भारत में कब आएगी? फिलिपीन्स में हो चुकी है लॉन्च

Kawasaki Ninja 650 पर मिल रहा है इतना डिस्काउंट

Kawasaki Ninja 650 भारत में काफी समय से बिक रही है और यह एक मिडल-वेट स्पोर्ट टूरर बाइक है, जिसकी सवारी करने में मजा आता है. इसकी राइडिंग आसान है, लेकिन इसमें इतनी परफॉर्मेंस है कि राइडर को पूरी तरह से एंगेज कर सके. कावासाकी अप्रैल 2025 में इस बाइक पर 25,000 रुपये तक की छूट दे रही है, जो एक गिफ्ट वाउचर के रूप में मिलेगी. यह वाउचर बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 6.91 लाख रुपये पर रिडीम की जा सकेगी. ऐसे करके ग्राहक पैसे बचा सकते हैं.

Kawasaki Ninja 650 में 649cc, लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है. जो 6-स्पीड गियरबॉक्स विकल्प के साथ 67bhp पावर और 64Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसमें जो इंजन दिया गया है, वह बहुत स्मूद और लीनियर है. यह बाइक कम्यूटिंग, लंबी सवारी और ट्विस्टेड रास्तों पर स्पीड का मजा लेने के लिए एकदम सही है. इसके अलावा, इसका इंजन बहुत मजबूत है और समय पर देखभाल करने पर बिल्कुल बिना किसी समस्या के चलता है.

Kawasaki India Discounts