scorecardresearch

Kia Carens Clavis: किआ कैरेंस क्लैविस से पर्दा उठा, बुकिंग आज रात से होगी शुरू, कीमत, फीचर समेत हर डिटेल

Kia Carens Clavis MPV unveiled: किआ ने अपनी मोस्ट अवेटेड MPV- कैरेंस क्लैविस से पर्दा उठा लिया है. आज रात से इसके लिए बुकिंग भी शुरू हो रही है.

Kia Carens Clavis MPV unveiled: किआ ने अपनी मोस्ट अवेटेड MPV- कैरेंस क्लैविस से पर्दा उठा लिया है. आज रात से इसके लिए बुकिंग भी शुरू हो रही है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Kia Carens Clavis

कार निर्माता अगले महीने नई कार की कीमतों का खुलासा करेगी. (Image: ScreenGrab/YT/Kia)

Kia Carens Clavis MPV unveiled with New Look: किआ (Kia India) ने अपनी मोस्ट अवेटेड MPV- कैरेंस क्लैविस से पर्दा उठा लिया है. आज रात से इसके लिए बुकिंग भी शुरू हो रही है. नई कार की कितनी कीमत है? शोरूम पर कब पहुंचेगी? कार में क्या फीचर्स दिए गए हैं? आइए जानते हैं.

कब और कैसे कर सकते हैं बुकिंग

नई किआ कैरेंस क्लैविस की बुकिंग आज रात यानी 9 मई 2025 रात 00:01 बजे शुरू होगी. बुकिंग खुलने के बाद ग्राहक इस गाड़ी के लिए ऑर्डर दे सकते हैं. वे देशभर में किआ के किसी भी शोरूम पर जाकर या फिर घर बैठे किआ की आधिकारिक वेबसाइट kiaindia.com/in पर विजिट करके बुकिंग कर सकेंगे. खरीदार किआ की आधिकारिक वेबसाइट या शोरूम के जरिए 25,000 रुपये की टोकन प्राइस का भुगतान करके नई कैरेंस क्लैविस को प्री-बुक कर सकते हैं. कार निर्माता अगले महीने नई कार की कीमतों का खुलासा करेगी.

Advertisment

Also read : Car Loan EMI : कार खरीदने के लिए 5 लाख रुपये लोन पर कहां बनेगी सबसे कम ईएमआई, ये हैं बैंकों के लेटेस्‍ट रेट

बिक्री के आंकड़ों पर एक नजर डालें तो Kia Carens खरीदने वाले 58% लोग पेट्रोल मॉडल चुनते हैं, जबकि 42% लोग डीजल मॉडल पसंद करते हैं. इसके अलावा, 32% लोग ऐसी गाड़ियां चुनते हैं जिनमें ऑटोमैटिक या बिना क्लच वाले गियर (iMT) होते हैं. और 28% खरीदार ऐसी कार लेते हैं जिसमें सनरूफ हो, जिससे ये साफ है कि भारत में अब लोगों को सनरूफ वाली कारें ज्यादा पसंद आने लगी हैं. 

कलर और वेरिएंट्स

Kia Carens Clavis भारत में 7 अलग-अलग मॉडल्स (ट्रिम्स) - HTE, HTE(O), HTK, HTK+, HTK+(O), HTX और HTX+ में मिलेगी. कलर वेरिएंट की बात करें तो नई गाड़ी कुल 8 कलर विकल्प में आएगी. जो इस प्रकार है - आइवरी सिल्वर ग्लॉस (Ivory Silver Gloss), प्यूटर ऑलिव (Pewter Olive), इम्पीरियल ब्लू (Imperial Blue), ग्लेशियर व्हाइट पर्ल (Glacier White Pearl), ग्रैविटी ग्रे (Gravity Grey), स्पार्कलिंग सिल्वर (Sparkling Silver), औरोरा ब्लैक पर्ल (Aurora Black Pearl) और क्लियर व्हाइट (Clear White)

Also read : Operation Sindoor : निवेशक घबराएं या कूल रहें? पिछली 2 सर्जिकल स्‍ट्राइक और कारगिल वार में भी मजबूती से टिका रहा बाजार

डिजाइन और फीचर्स

Carens Clavis का बाहर का लुक पहले से नया और ज्यादा आकर्षक बनाया गया है. इसमें फ्रेश स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन, रियर साइड में Starmap LED लाइट्स, 17 इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, फ्रंट एंड रियर स्किड प्लेट्स, जो साटन क्रोम फिनिश में हैं, साइड डोर पर मेटल पेंट की चमकदार डिटेलिंग, और नया Ivory Silver Gloss कलर देखने को मिलेगा.

नई कार लोगों को MPV (मल्टी पर्पज व्हीकल) और SUV (स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल) के बीच, एक खास तरह का एक्सपीरियंस देगी. कंपनी की ओर से कैरेंस क्लैविस  को रिक्रिएशनल व्हीकल्स (recreational vehicle - RV) बताया गया है. नई कार में 26.62 इंच का ड्यूल पैनोरमिक डिस्प्ले है, जो इस सेगमेंट में सबसे बड़ा है. यानी ड्राइविंग और एंटरटेनमेंट का अनुभव शानदार होगा. Carens Clavis में अब नया 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स (6MT) मिलेगा, जो Smartstream G1.5 टर्बो GDI इंजन के साथ आता है. इसका मतलब है कि गाड़ी की परफॉर्मेंस और भी दमदार होगी.

नई गाड़ी परिवार के साथ सफर करने और घूमने-फिरने के लिए एक बेहतर विकल्प साबित होगी. सेफ्टी के लिहाज से देखें तो नई कार में ADAS Level 2 तकनीक पर बेस्ड एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इसमें ऑटोमैटिक ब्रेकिंग, लेन असिस्ट समेत 20 सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे. इसके अलावा इसमें 18 और सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं.

इंजन स्पेक्स

नई किआ कैरेंस क्लैविस में रेगुलर कैरेंस जैसा ही पावरट्रेन सेटअप है जिसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड क्लचलेस मैनुअल (iMT) 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक शामिल हैं.

एडवांस फीचर्स है लैस है कैरेंस क्लैविस

किआ कैरेंस क्लैविस एडवांस फीचर्स लैस है. इसमें ट्विन 26.62-इंच पैनारोमिक डिस्प्ले, डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, इन-बिल्ट नेविगेशन, बोस ऑडियो सिस्टम जैसे तमाम फीचर्स दिए गए हैं. इस गाड़ी में "बॉस मोड" नाम का एक खास फीचर दिया गया है, जिसमें सेकेंड रो (second row) में बैठा पैसेंजर, सामने वाली को-ड्राइवर सीट को पीछे से ही आगे-पीछे कर सकता है, ताकि अपने पैरों के लिए ज्यादा जगह (legroom) बना सके.

Kia India