scorecardresearch

Car Loan EMI : कार खरीदने के लिए 5 लाख रुपये लोन पर कहां बनेगी सबसे कम ईएमआई, ये हैं बैंकों के लेटेस्‍ट रेट

Car Loan Demand : कार खरीदने के लिए बैंक से लोन लेना एक आम चलन हो गया है. खासतौर से मिडिल क्‍लास अब अपनी शौक के कार के लिए ज्‍यादा पैसा खर्च करने का तैयार है. जिसके चलते कार लोन की डिमांड बढ़ रही है.

Car Loan Demand : कार खरीदने के लिए बैंक से लोन लेना एक आम चलन हो गया है. खासतौर से मिडिल क्‍लास अब अपनी शौक के कार के लिए ज्‍यादा पैसा खर्च करने का तैयार है. जिसके चलते कार लोन की डिमांड बढ़ रही है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
car loan, car loan emi, cheapest car loan, bank car loan latest rates, sbi car loan rates, hdfc bank car loan rates, icici bank car loan rates

Cheapest car loan : अगर आप भी कार लोन लेने का प्‍लान कर रहे हैं तो अलग अलग बैंकों के रेट और अदर चार्जेज की तुलना करना जरूरी है. Photograph: (AI Generated)

Car Loan latest Interest Rates : कार खरीदने के लिए बैंक से लोन लेना एक आम चलन हो गया है. खासतौर से मिडिल क्‍लास अब अपनी शौक के कार के लिए ज्‍यादा पैसा खर्च करने का तैयार है. जिसके चलते कार लोन की डिमांड बढ़ रही है. हर बैंक कार लोन के लिए अलग अलग ब्‍याज दर ऑफर करते हैं और इसके साथ ही कुछ प्रॉसेसिंग फीस भी चार्ज करते हैं. ये सब मिलाकर आपकी मंथली ईएमआई तैयार होती है. अगर आप भी कार लोन लेने का प्‍लान कर रहे हैं तो अलग अलग बैंकों के रेट और अदर चार्जेज की तुलना करना जरूरी है. 

Also Read : Operation Sindoor : निवेशक घबराएं या कूल रहें? पिछली 2 सर्जिकल स्‍ट्राइक और कारगिल वार में भी मजबूती से टिका रहा बाजार

Car Loan : चुनें बेस्‍ट डील

Advertisment

इससे आप पता लगा सकते हैं कि कार के लिए बैंक से कर्ज ले रहे हैं तो कहां सबसे कम ईएमआई बनेगी. यानी आपको कार लोन कहां सबसे सस्‍ता पड़ेगा.  हमने यहां पैसाबाजार डॉट कॉम के आंकड़ो के जरिए 7 मई 2025 तक के कार लोन रेट की जानकारी दी है. साथ ही यह भी बताया है कि 5 साल के लिए 5 लाख रुपये का लोन लेने पर आपको कितनी मंथली ईएमआई देनी होगी. आप अपने लिए बेस्‍ट डील यहां से चुन सकते हैं. 

Also Read : स्मॉलकैप फंड : 5 साल में पैसे 4 गुना, 5 गुना और 6 गुना बढ़ाने वाले 5 टॉप रेटेड स्कीम, 36 से 45% एनुअलाइज्ड रिटर्न

State Bank of India     

ब्‍याज दर : 9.10-10.15%
प्रॉसेसिंग फीस : 750 से 1,500 रुपये  
5 लाख रुपये पर EMI : 10,403 - 10,660 रुपये

Punjab National Bank    

ब्‍याज दर : 8.35-10.20%
प्रॉसेसिंग फीस : 0.25% तक 
5 लाख रुपये पर EMI : 10,222 - 10,673 रुपये 

Bank of Baroda    

ब्‍याज दर : 8.65-12.15%
प्रॉसेसिंग फीस : 2,000 रुपये तक 
5 लाख रुपये पर EMI : 10,294 - 11,160 रुपये

Canara Bank    

ब्‍याज दर : 8.20-12.20%
प्रॉसेसिंग फीस : 0.25% तक 
5 लाख रुपये पर EMI : 10,186 - 11,173 रुपये

नोट* केनरा बैंक 30 जून 2025 तक रिटेल लोन फेस्टिवल के तहत प्रॉसेसिंग फीस पर 50 फीसदी तक छूट दे रहा है. 

Bank of India

ब्‍याज दर : 8.75-12.20%
प्रॉसेसिंग फीस : 0.25% तक 
5 लाख रुपये पर EMI : 10,319 - 11,173 रुपये

नोट* बैंक ऑफ इंडिया ई-व्‍हीकल खरीदने पर प्रॉसेसिंग फीस पर 50 फीसदी तक छूट दे रहा है. 

Also Read : SIP Return : ये फंड 20 साल में सब पर भारी, 20% सालाना रिटर्न का ट्रैक रिकॉर्ड, 3000 रु की एसआईपी से मिले 1 करोड़

UCO Bank    

ब्‍याज दर : 8.10-10.75%
प्रॉसेसिंग फीस : 0.50% तक 
5 लाख रुपये पर EMI : 10,162 - 10,809 रुपये

Bank of Maharashtra

ब्‍याज दर : 8.20-12.50%
प्रॉसेसिंग फीस : कुल लोन का 0.25%, अधिकतम 15,000 रुपये   
5 लाख रुपये पर EMI : 10,186 - 11,249 रुपये

ICICI Bank    

ब्‍याज दर : 9.10% से शुरू 
प्रॉसेसिंग फीस : 2% तक
5 लाख रुपये पर EMI : 110,403 रुपये से शुरू 

HDFC Bank    

ब्‍याज दर : 9.20% से शुरू 
प्रॉसेसिंग फीस : 1% तक  (3,500 से 9,000 रुपये)
5 लाख रुपये पर EMI : 10,428 रुपये से शुरू 

Karnataka Bank    

ब्‍याज दर : 9.32-11.80% से शुरू 
प्रॉसेसिंग फीस : 0.60% तक  (2,500 से 11,000 रुपये)
5 लाख रुपये पर EMI : 10,457 - 11,072 रुपये

Federal Bank    

ब्‍याज दर : 10.40% से शुरू 
प्रॉसेसिंग फीस : 2,000 से 4,500 रुपये
5 लाख रुपये पर EMI : 10,722 रुपये से शुरू 

Also Read : फार्मा फंड बन रहे हैं मौजूदा म्‍यूचुअल फंड मार्केट के चैंपियन, 15 स्‍कीम ने 1 साल में दे दिया 15 से 29% रिटर्न

Indian Bank    

ब्‍याज दर : 8.25-9.85%  
प्रॉसेसिंग फीस : 1,000 रुपये
5 लाख रुपये पर EMI : 10,198 - 10,587 रुपये

IDFC First Bank    

ब्‍याज दर : 9.99% से शुरू 
प्रॉसेसिंग फीस : 10,000 रुपये तक
5 लाख रुपये पर EMI : 10,621 रुपये से शुरू 

Union Bank of India    

ब्‍याज दर : 8.20-9.95%
प्रॉसेसिंग फीस : 1,000 रुपये तक 
5 लाख रुपये पर EMI : 10,186 से 10,611 रुपये 

(Source: Paisabazaar.com)

Car Loan