/financial-express-hindi/media/media_files/vyzM3FOsDJDSlHwABC5N.jpg)
Kia EV3 GT Line: EV3 अगले महीने अपने घरेलू बाजार सॉउथ कोरिया में सेल के लिए उपलब्ध होगी और 2024 के अंत तक यूरोप में लॉन्च की जाएगी. (Image: Kia)
Kia EV3 electric SUV breaks cover globally: किआ (Kia India) ने अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV को हाल ही में टीज किया था. अब कार बनाने वाली कंपनी किआ ने वैश्विक स्तर पर अपनी नई इलेक्ट्रिक कार EV3 से पर्दा उठा हटा है. अपकमिंग कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV किआ की इलेक्ट्रिक SUV लाइनअप में EV9 और EV5 से नीचे होगी. EV3 अगले महीने अपने घरेलू बाजार सॉउथ कोरिया में सेल के लिए उपलब्ध होगी और 2024 के अंत तक यूरोप में लॉन्च की जाएगी.
पिछले साल अक्टूबर में पहली बार कंपनी ने EV3 इलेक्ट्रिक SUV के कॉन्सेप्ट मॉडल की झलक पेश की थी. नई कार हुंडई ग्रुप के E-GMP प्लेटफार्म पर आधारित है. इसी प्लेटफार्म पर EV9, EV6, EV5 जैसे मॉडल भी तैयार किए गए थे. अपकमिंग किआ EV3 दो वर्जन में आएंगे. इन वर्जन के नाम इस प्रकार स्टैंडर्ड (Standard) और जीटी लाइन (GT Line) होंगे.
Kia EV3: डिजाइन और डायमेंशन
अपनी EV9 कार की तरह किआ ने EV3 को डिजाइन दिया है. इसमें प्रीमियम मॉडल के तमाम फीचर मिलेंगे. फ्रंट की बात करें, तो किआ EV3 में सीलबंद टाइगर नोज ग्रिल के साथ एक एंगुलर फ्रंट फेसिया है, जो किआ सिग्नेचर 'स्टार मैप' एलईडी लाइटिंग पैटर्न हाउसिंग L-आकार एलईडी डीआरएल से घिरा है. इसके अलावा, फ्रंट बम्पर को पुरे फेसिया में इंटीग्रेटेज किया गया है. साइड प्रोफाइल में फ्लेयर्ड व्हील आर्च हैं जो थिक क्लैड क्लैडिंग द्वारा इलेक्ट्रिक कार के लुक को और बेहतर बनाते हैं. ये व्हील आर्च खास तरह के जिओमेट्रिक एयरोडायनानिक डिजाइन किए गए है और ये SUV को एक फंकी लुक देते हैं. रियर साइड में देखें तो डोर के हैंडल सी-पिलर्स पर फ्लश-फिट हैं.
लंबी, ढलानदार और स्लीक रूफ लाइन हैचबैक-स्टाइल टेलगेट में सहजता से परिवर्तित हो जाती है जो इसे एक क्रॉसओवर अपील देती है. पीछे की तरफ, EV3 में L-आकार के एलईडी टेललैंप्स हैं जो सेंटर में एक स्लीक प्लास्टिक एलीमेंट से जुड़े दोनों एंड पर फैले हुए हैं. पीछे के अन्य विजुअल डिटेल्स में एक स्कल्टेड टेलगेट, रेक्ड विंडशील्ड, बम्पर में एक चंकी सिल्वर स्किड प्लेट और जीटी वेरिएंट वाले इलेक्ट्रिक कार में जीटी बैज शामिल हैं. EV3 को 9 कलर विकल्प में उपलब्ध पेश किया जा सकता है, जिसमें दो खास तरह के शेड्स - एवेंट्यूरिन ग्रीन (Aventurine Green) और टेराकोटा (Terracotta) शामिल हैं. साइज की बात करें, तो EV3 4,300 मिमी लंबी, 1,850 मिमी चौड़ी, 1,560 मिमी ऊंची है. इसमें व्हीलबेस 2,680 मिमी का है. यह डायमेंशन इसे अनिवार्य रूप से सेल्टोस का एक ऑल-इलेक्ट्रिक डेरिवेटिव बनाता है, हालांकि दोनों अपने डिजाइन और अन्य गुणों में बहुत अलग हैं.
Kia EV3: पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन
किआ EV3 के स्टैंडर्ड वर्जन में दो बैटरी विकल्प के साथ आएंगे. जिसमें 81.4kWh कैपेसिटी की बड़ी बैटरी और छोटी विकल्प 58.3kWh कैपेसिटी की मिलेगी. बड़ी बैटरी से लैस किआ EV3 स्टैंडर्ड एक बार फुल चार्ज पर 600 किमी (WLTP) रेंज देने सक्षम होगी. दोनों बैटरी को सिर्फ 31 मिनट में 10 फीसदी से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है. छोटी बैंटरी को 102 kW तक फास्ट चार्जर और बड़ी बैटरी को 128 kW फास्ट चार्जर से चार्ज किया जाएगा. दोनों में एक ही तरह के इलेक्ट्रिक मोटर मिलेंगे. ये मोटर 201 bhp का पावर और 283 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हैं. EV3 कार को हुडंई के E-GMP प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है. ये अपनी तरह की कंपनी की पहली कार होगी. इसमें फ्रंट व्हील ड्राइव लेऑउट मिलता है.
अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को अधिकतम 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा सकेगा. कंपनी का दावा है कि यह कार सिर्फ 7.5 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम होगी. Kia EV3 बाजार में उपलब्ध Hyundai Ioniq 5, BYD Atto 3, MG ZS EV, Volvo XC40 Recharge जैसी इलेक्ट्रिक SUV और क्रॉसओवर को टक्कर देगी. किआ ने भारत में EV3 के लॉन्च की पुष्टि नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि EV3 को भविष्य में कुछ समय में आंध्र प्रदेश में कंपनी की अनंतपुर सुविधा में असेंबल किया जाएगा क्योंकि भारत किआ के लिए वैश्विक उत्पादन केंद्रों में से एक है.