/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/MaSHNbPh1zkrx99b8klz.jpg)
Nifty Performance : साल 2021 में निफ्टी पहली बार 14000 के लेवल पर पहुंचा और उसी साल 18000 का लेवल भी टच किया. (Reuters)
Nifty Historical Journey : निफ्टी ने आज यानी 24 मई 2024 के कारोबार में नया हाई बना दिया है. आज निफ्टी ने पहली बार 23000 का लेवल (Nifty @23K) टच किया. इसी साल 15 जनवरी को निफ्टी ने पहली बार 22000 का लेवल भी क्रॉस किया था. 22000 से 23000 के लेवल तक पहुंचने में निफ्टी को 88 ट्रेडिंग डे लग गए. वैसे यह पहली बार नहीं है जब निफ्टी ने एक ही साल में 2 या ज्यादा माइलस्टोन पार किए हों. लेकिन निफ्टी के लिए सबसे अच्छा साल 2021 रहा है. जानते हैं निफ्टी के लिए 1000 से 23000 का पूरा सफर.
Nifty : 1000 से 23000 का सफर
3 नवंबर 1995 : 1000
14 दिसंबर, 2004 : 2000 (2891 ट्रेडिंग सेशन)
31 जनवरी 2006 : 3000 (513 ट्रेडिंग सेशन)
4 दिसंबर 2006 : 4000 (209 ट्रेडिंग सेशन)
27 सिंतबर 2007 : 5000 (205 ट्रेडिंग सेशन)
11 दिसंबर 2007 : 6000 (23 ट्रेडिंग सेशन)
12 मई 2014 : 7000 (1608 ट्रेडिंग सेशन)
1 सितंबर 2014 : 8000 (77 ट्रेडिंग सेशन)
14 मार्च 2017 : 9000 (122 ट्रेडिंग सेशन)
26 जुलाई 2017 : 10,000 (92 ट्रेडिंग सेशन)
23 जनवरी 2018 : 11,000 (124 ट्रेडिंग सेशन)
3 जून 2019 : 12,000 (326 ट्रेडिंग सेशन)
24 नवंबर 2020 : 13,000 (375 ट्रेडिंग सेशन)
1 जनवरी 2021 : 14,000 (25 ट्रेडिंग सेशन)
8 फरवरी 2021 : 15,000 (25 ट्रेडिंग सेशन)
3 अगस्त 2021 : 16,000 (120 ट्रेडिंग सेशन)
31 अगस्त 2021 : 17,000 (19 ट्रेडिंग सेशन)
13 अक्टूबर 2021 : 18,000 (28 ट्रेडिंग सेशन)
30 जून 2023 : 19,000 (425 ट्रेडिंग सेशन)
11 सितंबर 2023 : 20,000 (51 ट्रेडिंग सेशन)
8 दिसंबर 2023 : 21,000 (61 ट्रेडिंग सेशन)
15 जनवरी 2024 : 22,000 (25 ट्रेडिंग सेशन)
24 मई 2024 : 23000 (88 ट्रेडिंग सेशन)
2021 सबसे बेहतर साल
साल 2021 की बात करें (Best Year for Nifty) तो निफ्टी ने एक के बार एक कई माइलस्टोन पार किए. इस साल निफ्टी 1 जनवरी 2021 को पहली बार 14000 के लेवल पर पहुंचा. फिर 25 ट्रेडिंग डे के बाद ही 8 फरवरी 2021 को यह 15000 के लेवल पर पहुंच गया. उसके बाद 3 अगस्त 2021 को यानी 120 सेशन के बाद यह 16000 के लेवल पर पहुंचा, फिर 19 सेशन के बाद ही 31 अगस्त 2021 को 17000 के लेवल पर पहुंच गया. 13 अक्टूबर 2021 को यानी 28 सेशन के बाद निफ्टी ने 18000 का लेवल भी पार कर लिया.
2023 में 3 माइलस्टोल
निफ्टी ने 2023 में 3 माइलस्टोन 19000, 20000 और 21000 का लेवल पार किया. 30 जून 2023 को यह पहली बार 19000 के लेवल पर पहुंचा. 1000 अंक मजबूत होने में इसे 425 सेशन लगे. फिर 11 सितंबर 2023 को यह 51 सेशन बाद 20000 के लेवल पर और फिर 8 दिसंबर 2023 को 61 सेशन के बाद यह 21000 के लेवल पर पहुंचा.
1000 से 2000 होने में लगे थे 2891 सेशन
निफ्टी को 1000 से 2000 के लेवल पर पहुंचने में कुल 2891 सेशन लगे थे. यह 3 नवंबर 1995 को 1000 के लेवल पर था. वहीं 14 दिसंबर, 2004 को 2000 के लेवल पर पहुंचा. 3000 का लेवल इसे 513 सेशन के बाद 31 जनवरी 2006 को टच किया. वहीं 1608 सेशन बाद यानी 11 दिसंबर 2007 से 12 मई 2014 के बीच इसने 6000 से 7000 का लेवल हासिल किया.