scorecardresearch

Kinetic e-Luna vs Rivals: इलेक्ट्रिक लुना, ओकिनावा, ओडिसी ट्रॉट या टीवीएस XL, कौन है बेहतर? फीचर देखकर करें फैसला

हाल ही में लॉन्च हुई काइनेटिक इलेक्ट्रिक लुना का मुकाबला ओकिनावा डुअल 100, ओडिसी ट्रॉट जैसी इलेक्ट्रिक वाहनों से है. इसके अलावा ये TVS XL को भी टक्कर देगी. इनमें से आपके कौन बेहतर है? यहां फीचर देखकर फैसला कर सकते हैं.

हाल ही में लॉन्च हुई काइनेटिक इलेक्ट्रिक लुना का मुकाबला ओकिनावा डुअल 100, ओडिसी ट्रॉट जैसी इलेक्ट्रिक वाहनों से है. इसके अलावा ये TVS XL को भी टक्कर देगी. इनमें से आपके कौन बेहतर है? यहां फीचर देखकर फैसला कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
kinetic Electric luna vs Rivals

हाल ही में काइनेटिक ग्रीन ने अपनी मोस्टअवेटेड इलेक्ट्रिक लुना को भारत में 69,990 रुपये के शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) पर लॉन्च किया.

काइनेटिक ग्रीन ने हाल ही में अपनी मोस्टअवेटेड इलेक्ट्रिक लुना को भारतीय बाजार में 69,990 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) पर लॉन्च किया. इलेक्ट्रिक वर्जन में लुना (Kinetic Electric Luna) की वापसी ने लोगों के बीच ढेर सारी यादों का पिटारा सामने लेकर आई है. नए वर्जन में आई लुना पर्यावरण के लिहाज से भी बेहतर है. उम्मीद है कि पर्सनल मोबिलिटी के अलावा कॉमर्शियल इस्तेमाल में काइनेटिक ग्रीन की लुना भी पापुलर होगी. इसके लिए 26 जनवरी 2024 से बुकिंग शुरू है. काइनेटिक ग्रीन ने 7 फरवरी को बताया था कि नई इलेक्ट्रिक लुना के लिए अब तक 40,000 आर्डर मिल चुके हैं.

नई इलेक्ट्रिक काइनेटिक लुना का मुकाबला बाजार में उपलब्ध ओकीनावा डुअल (Okinawa Dual-100) और ओडिसी ट्रॉट (Odysse Trot) जैसी मोपेड से है. इसके अलावा ये फ्यूल से चलने वाली TVS XL को भी कड़ी टक्कर दे सकती है. वैसे काइनेटिक इलेक्ट्रिक लुना और TVS XL के बीच सीधे तौर मुकाबला नहीं है.

Advertisment

इन दिनों नई इलेक्ट्रिक मोपेड खरीदने का प्लान कर रहे ग्राहकों के लिए ये खबर काम आसान कर सकती है. अगर आप काइनेटिक लुना, ओकीनावा डुअल, ओडिसी ट्रॉट या TVS XL, तीनों में से किसी एक को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो इनमें से आपके लिए कौन सी इलेक्ट्रिक मोपेड बेहतर है? फीचर, रेंज और बाकी जरूरी डिटेल देखकर फैसला कर सकते हैं.

Also Read : Tata Motors EV Price Cut: टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक कारों के घटाए दाम, नेक्सॉन, टियागो 1.2 लाख तक हुई सस्ती

Kinetic e-Luna vs Okinawa Dual 100 vs Odysse Trot: डिजाइन और डायमेंशन

publive-image
काइनेटिक इलेक्ट्रिक लुना ई-मोपेड

काइनेटिक ग्रीन की इलेक्ट्रिक लुना, ओकिनावा डुअल 100 और ओडिसी ट्रॉट,  तीनों इलेक्ट्रिक व्हीकल डिजाइन के मामले में एक जैसे हैं. ये तीनों मोपेड बेहद शानदार है. इनमें चौड़े नहीं लेकिन बड़े फर्शबोर्ड मिलते हैं. तीनों इलेक्ट्रिक व्हीकल में स्प्लिट सीट, टेलीस्कोपिक फॉर्क्स, ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. ग्राहकों को ध्यान में रखकर इन्हें यूटीलिटेरियन डिजाइन मिलते हैं.

Kinetic eLuna vs rivals Dimension

kinetic E-Luna vs rivals: फीचर्स

publive-image
ओकिनावा डुअल 100 ई-मोपेड

फीचर की बात करें तो काइनेटिक ग्रीन के इलेक्ट्रिक लुना में टेलीस्कोपिक फोर्क्स, डुअल रियर शॉक्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 16-इंच के वायर-स्पोक व्हील और हैलोजन लाइट दिए गए हैं. ओकिनावा डुअल 100 में भी इसी तरह की खूबियां हैं, हालांकि डुअल 100 में ओडिसी ट्रॉट की तरह एलॉय व्हील्स मिलते हैं. इसके अलावा इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12 इंच के व्हील्स भी मिलते हैं.

Kinetic E-Luna vs Rivals: बैटरी स्पेसिफिकेशन

publive-image
ओडिसी ट्रॉट ई-मोपेड

काइनेटिक इलेक्ट्रिक लुना, ओकिनावा डुअल 100 और ओडिसी ट्रॉट, तीनों इलेक्ट्रिक मोपेड में दी गई बैटरी कैपेसिटी के मामले में अलग-अलग है. ओकिनावा डुअल 100 में सबसे अधिक कैपेसिटी की बैटरी लगी है. टॉप स्पीड और रेंज  के मामले में भी ये काइनेटिक इलेक्ट्रिक लुना और ओडिसी ट्रॉट से आगे है. बात करें चार्जिंग टाइम को तो तीनों में से ओडिसी ट्रॉट इलेक्ट्रिक मोपेड सबसे कम समय में फुल चार्ज हो जाती है. चार्ट में पूरी डिटेल देखें

Kinetic Luna vs rivals Battery range and more

बताया जा रहा है कि काइनेटिक इलेक्ट्रिक लुना का अप्रत्यक्ष रूप से TVS XL से मुकाबला है. ऐसे में दोनों के बीच समानता और अंतर यहां देख लें.

Kinetic E-Luna vs TVS XL: समानता

काइनेटिक इलेक्ट्रिक लुना और टीवीएस एक्सएल XL,दोनों व्हीकल को पर्सनल मोबिलिटी से लेकर सामान ले जाने तक, तमाम तरह से इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया है. दोनों वाहनों में स्टेप-थ्रू डिज़ाइन, न्यूनतम बॉडीवर्क, चौड़ी सीटें, नैरो वेस्टलाइन (narrow waistline), आरामदायक राइडिंग पोजिशन, बाइक के समान फूट पेग और ब्रेक के लिए हैंड ऑपरेटेड कंट्रोल दिए गए हैं.

publive-image
TVS XL

काइनेटिक इलेक्ट्रिक लुना और TVS XL दोनों वाहन में टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स, डुअल रियर शॉक्स, वायर-स्पोक व्हील, दोनों एंड पर ड्रम ब्रेक, हैलोजन लाइटिंग और रिमूवेबल रियर सीट जैसे तमाम समान एसेसीरीज दिए गए हैं.

Kinetic E-Luna vs TVS XL: अंतर

दोनों के बीच सबसे महत्वपूर्ण अंतर पावरट्रेन को लेकर है. काइनेटिक लुना इलेक्ट्रिक वर्जन में मौजूद है, जबकि टीवीएस एक्सएल फ्यूल इंजन के सपोर्ट से चलती है. दोनों वाहनों समान सेगमेंट के नहीं हैं इसलिए सीधे तौर पर इनकी आपस में तुलना नहीं की जा सकती है.

आरामदायक ड्राइविंग के लिए इन्हें डिजाइन किया गया है. टॉर्क जनरेशन के मामले में काइनेटिक लुना इलेक्ट्रिक बेहतर है. कीमत के लिहाज से देखें तो ये टीवीएस XL को कम बजट में खरीदा जा सकता है.

publive-image

Kinetic E-Luna और TVS XL के बीच पावर ट्रेन के अंतर

दूसरा अंतर, काइनेटिक ई-लूना में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जबकि टीवीएस एक्सएल में बेसिक एनालॉग स्पीडोमीटर दिया गया है. इसके अलावा एक और बड़ा अंतर डिजाइन लैंग्वेज में विस्तार है क्योंकि काइनेटिक इलेक्ट्रिक लुना में अधिक बॉक्सी डिज़ाइन है जबकि टीवीएस XL अपने मूल सिल्हूट को बरकरार रखता है.

TVS Electric Vehicles