scorecardresearch

Tata Motors EV Price Cut: टाटा मोटर्स ने 1.2 लाख तक घटाए ईवी के दाम, ये कारें हुईं सस्ती

टाटा मोटर्स की नेक्सॉन इलेक्ट्रिक कार की कीमत 1.2 लाख रुपये तक घट गई है. कार निर्माता ने टियागों EV की कीमतों में 70,000 रुपये तक की कटौती की.

टाटा मोटर्स की नेक्सॉन इलेक्ट्रिक कार की कीमत 1.2 लाख रुपये तक घट गई है. कार निर्माता ने टियागों EV की कीमतों में 70,000 रुपये तक की कटौती की.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Tata-Nexon-EV Price Cut

हाल ही में लॉन्च हुई टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

टाटा मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों की कीमतें 1.2 लाख तक घटा दी है. कार बनाने वाली भारतीय कंपनी ने इलेक्ट्रिक कारों को तैयार करने में इस्तेमाल हो रहे बैटरी कंपोनेंट की कीमतें घटने के कारण दाम घटाने का एलान किया है. कीमतों में कटौती के बाद टाटा नेक्सॉन EV 1.2 लाख रुपये और टियागो ईवी 70,000 रुपये सस्ती हो गई है. हाल ही में लॉन्च हुई पंच इलेक्ट्रिक कार की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के जरिए टाटा ईवी ने ये जानकारी दी.

टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (TPEM) ने मंगलवार को ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक कारों को अधिक सुलभ बनाने के मकसद से नेक्सॉन ईवी और टियागो ईवी की कीमतों में कटौती की.

Advertisment

कीमतों में कटौती की कंपनी ने बताई वजह

कीमतों में कटौती पर टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि बैटरी की लागत इलेक्ट्रिक कार की कुल लागत का एक बड़ा हिस्सा है. हाल के दिनों में बैटरी सेल की कीमतों में नरमी आई है. इसी को देखते हुए कंपनी ने ग्राहकों को कम दाम पर इलेक्ट्रिक कारें उपलब्ध कराने का विकल्प चुना है.

Also Read : RIL अब 20 लाख करोड़ मार्केट कैप क्लब में शामिल, ये हैं देश की टॉप 10 वैल्युएबल कंपनियां

इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री बढ़ने की उम्मीद

पिछले कुछ सालों में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में तेजी आई है. विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी का मिशन इलेक्ट्रिक वाहनों को देश भर में अधिक सुलभ बनाकर मुख्यधारा को अपनाने में तेजी लाना है.उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स के लाइनएप में पहले से ही स्मार्ट फीचर से लैस ईवी के कई विकल्प उपलब्ध हैं. टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का मानना है कि इन कीमतों में की गई कटौती से बेस्ट सेलर Nexon.ev और Tiago.ev ग्राहकों को आकर्षित करने और उनके लिए बेहतर विकल्प होंगे.

Tata Motors