/financial-express-hindi/media/media_files/YgNUw00571gpxlrKU2xQ.jpg)
M&M; Big ने इलेक्ट्रिक व्हीकल के कारोबार में विस्तार के लिए बड़े निवेश का एलान किया है. (Image as Shared on X by@mahindraesuvs)
M&M Big Investment Plan for EV Business: देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) के कारोबार में विस्तार के लिए बड़ा एलान किया है. कंपनी ने गुरुवार को बताया कि उसके बोर्ड ने अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल इकाई महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल (MEAL) में 12,000 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दे दी है. यह निवेश अगले तीन सालों के दौरान किया जाएगा. M&M ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह भी बताया है कि इस निवेश के लिए कैपिटल की जरूरत कंपनी अपने आंतरिक संसाधनों से पूरी करेगी और इसके लिए बाहर से पूंजी उगाहने की उसकी कोई योजना नहीं है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में भरोसा जताया है कि M&M और उसका ऑटो डिविजन पूंजी निवेश से जुड़ी सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त ऑपरेटिंग कैश जेनरेट करने की क्षमता रखता है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने वित्तीय नतीजों का एलान भी गुरुवार को ही किया है.
BII के प्रस्तावित पूंजी निवेश की समय सीमा बढ़ाई
महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) ने यह भी बताया है कि उसने मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए ब्रिटिश इंटरनेशनल इनवेस्टमेंट्स (BII) के 725 करोड़ रुपये के प्रस्तावित पूंजी निवेश की समय सीमा को आपसी सहमति से आगे बढ़ा दिया है. अब दोनों ही कंपनियां 31 दिसंबर 2024 तक आपस में मिलकर इस बात की जांच करेंगी कि अब BII की तरफ से किसी अतिरिक्त निवेश की जरूरत है या नहीं. MEAL में अब तक BII ने 1200 करोड़ रुपये और टेमासेक (Temasek) ने 300 करोड़ रुपये का निवेश किया है. कंपनी ने बताया है कि टेमासेक अपने बाकी 900 करोड़ रुपये का निवेश पहले से तय टाइमलाइन के मुताबिक ही करेगी.
70 हजार करोड़ के वैल्यूएशन पर आधारित है निवेश
ब्रिटिश इंटरनेशनल इनवेस्टमेंट्स ने महिंद्रा एंड महिंद्रा की सहायक कंपनी MEAL में 1,925 करोड़ रुपये तक की अपनी योजना का एलान 2022 में किया था. ब्रिटेन का डेवलपमेंट फाइनेंस इंस्टीट्यूशन नई ईवी कंपनी में यह निवेश उसके करीब 70 हजार करोड़ रुपये के वैल्यूएशन के आधार पर कर रहा है. एमएंडएम ने FY24 और FY27 के बीच लगभग 8,000 करोड़ रुपये के कुल पूंजी निवेश की योजना बनाई है.
21.10 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित
गुरुवार को घोषित नतीजों के मुताबिक मार्च में खत्म चौथी तिमाही के दौरान M&M का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 4 फीसदी बढ़कर 2,754 करोड़ रुपये रहा है. इससे पिछले साल की समान अवधि में महिंद्रा एंड महिंद्रा का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 2,637 करोड़ रुपये रहा था. शेयर बाजार को दी गई सूचना में M&M ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के दौरान उसका रेवेन्यू 9 फीसदी बढ़कर 35,452 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में यह आंकड़ा 32,456 करोड़ रुपये था. 2023-24 के पूरे वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 25 फीसदी बढ़कर 11,269 करोड़ रुपये रहा, जबकि रेवेन्यू 15 प्रतिशत के इजाफे के साथ 1,39,078 करोड़ रुपये रहा. कंपनी के बोर्ड ने 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 21.10 रुपये के डिविडेंड को भी मंजूरी दे दी है.