/financial-express-hindi/media/media_files/yCezPizv4ZXp6E9bNjBw.jpg)
Mutual Funds: देश की कई टॉप म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने 5 साल पहले किए गए निवेश को दोगुना या उससे भी अधिक करके दिखाया है. (Image : Pixabay)
Top Mutual Funds Schemes that doubled money in 5 years: पांच साल में पैसे डबल, ट्रिपल या चार गुना! ये बात सुनने में अच्छी लगती है. लेकिन क्या ये वाकई मुमकिन है? सच ये है कि देश की कुछ टॉप म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने पिछले 5 साल में ऐसा कमाल करके दिखाया है. खास बात ये है कि ऐसा करने वालों में लार्जकैप (Largecap Mutual Funds) और ELSS से लेकर हाइब्रिड फंड ( Hybrid Mutual Funds) तक हर कैटेगरी की स्कीम्स शामिल हैं. इन तमाम स्कीम में 5 साल पहले किया गया 5 लाख रुपये का निवेश अब 10 से 22 लाख रुपये तक हो चुका है. आइए एक नजर डालते हैं पांच साल में ऐसा प्रदर्शन दिखाने वाली अलग-अलग कैटेगरी की कुछ टॉप स्कीम पर.
टॉप 5 ELSS फंड का प्रदर्शन
यहां हमने कुल अलग-अलग कैटेगरी में आने वाली उन टॉप 5 म्यूचुअल फंड स्कीम्स के आंकड़े दिए हैं, जिन्होंने पिछले 5 साल में 100 फीसदी या उससे भी ज्यादा रिटर्न दिए हैं. ये आंकड़े ऐसी स्कीम की सिर्फ एक झलक पेश करते हैं. इनके अलावा भी कई कैटेगरी में ऐसा रिटर्न देने वाली स्कीम मौजूद हैं.
Quant ELSS Tax Saver Fund
5 साल में सालाना औसत रिटर्न (Direct) : 35.08%
5 साल में 5 लाख के निवेश की वैल्यू : 22,48,668 रुपये
Bank of India ELSS Tax Saver Fund
5 साल में सालाना औसत रिटर्न (Direct) : 27.70%
5 साल में 5 लाख के निवेश की वैल्यू : 16,97,948 रुपये
SBI Long Term Equity Fund
5 साल में सालाना औसत रिटर्न (Direct) : 23.58%
5 साल में 5 लाख के निवेश की वैल्यू : 14,41,156 रुपये
Motilal Oswal ELSS Tax Saver Fund
5 साल में सालाना औसत रिटर्न (Direct) : 22.88%
5 साल में 5 लाख के निवेश की वैल्यू : 14,00,800 रुपये
Bandhan ELSS Tax Saver Fund
5 साल में सालाना औसत रिटर्न (Direct) : 22.22%
5 साल में 5 लाख के निवेश की वैल्यू : 13,63,582 रुपये
टॉप 5 हाइब्रिड (मल्टी एसेट अलोकेशन) फंड का प्रदर्शन
Quant Multi Asset Fund
5 साल में सालाना औसत रिटर्न (Direct) : 29.81%
5 साल में 5 लाख के निवेश की वैल्यू : 18,42,938 रुपये
ICICI Prudential Multi Asset Fund
5 साल में सालाना औसत रिटर्न (Direct) : 20.97%
5 साल में 5 लाख के निवेश की वैल्यू : 12,95,264 रुपये
HDFC Multi Asset Fund
5 साल में सालाना औसत रिटर्न (Direct) : 16.18%
5 साल में 5 लाख के निवेश की वैल्यू : 10,58,344 रुपये
UTI Multi Asset Allocation Fund
5 साल में सालाना औसत रिटर्न (Direct) : 15.78%
5 साल में 5 लाख के निवेश की वैल्यू : 10,40,250 रुपये
SBI Multi Asset Allocation Fund
5 साल में सालाना औसत रिटर्न (Direct) : 15.76%
5 साल में 5 लाख के निवेश की वैल्यू : 10,39,352 रुपये
टॉप 5 लार्जकैप फंड का प्रदर्शन
Baroda BNP Paribas Large Cap Fund
5 साल में सालाना औसत रिटर्न (Direct) : 19.92%
5 साल में 5 लाख के निवेश की वैल्यू : 12,40,018 रुपये
Nippon India Large Cap Fund
5 साल में सालाना औसत रिटर्न (Direct) : 19.73%
5 साल में 5 लाख के निवेश की वैल्यू : 12,30,226 रुपये
Canara Robeco Bluechip Equity Fund
5 साल में सालाना औसत रिटर्न (Direct) : 19.54%
5 साल में 5 लाख के निवेश की वैल्यू : 12,20,496 रुपये
ICICI Prudential Bluechip Fund
5 साल में सालाना औसत रिटर्न (Direct) : 19.50%
5 साल में 5 लाख के निवेश की वैल्यू : 12,18,455 रुपये
Edelweiss Large Cap Fund
5 साल में सालाना औसत रिटर्न (Direct) : 18.86%
5 साल में 5 लाख के निवेश की वैल्यू : 11,86,175 रुपये
(Source : AMFI, Mutual Fund Return Calculator)
पिछला प्रदर्शन भविष्य की गारंटी नहीं
ऊपर दिए आंकड़ों से साफ है कि इन म्यूचुअल फंड स्कीम्स के पिछले 5 साल के रिटर्न बेहद शानदार रहे हैं. लेकिन निवेशकों के लिए यह बात ध्यान में रखना जरूरी है कि म्यूचुअल फंड्स के पिछले प्रदर्शन को भविष्य में भी उनके वैसे ही परफॉर्मेंस की गारंटी नहीं माना जा सकता. म्यूचुअल फंड के रिटर्न पर बाजार में होने वाले उतार-चढ़ावों का असर पड़ता है, इसलिए इनमें निवेश का कोई भी फैसला इस रिस्क को ध्यान में रखने के बाद ही करना चाहिए. रिटेल निवेशकों के लिए म्यूचुअल फंड में एकमुश्त निवेश की तुलना में एसआईपी (SIP) के जरिए पैसे लगाना बेहतर माना जाता है, क्योंकि उससे एवरेजिंग का लाभ मिलता है. किसी भी स्कीम में इनवेस्टमेंट करने से पहले उस स्कीम से जुड़ी सभी बातों को अच्छी तरह समझना भी जरूरी है.
(डिस्क्लेमर : इस लेख का मकसद सिर्फ निवेशकों को जानकारी देना है, निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें)