/financial-express-hindi/media/post_banners/yIZzOV1kHDSdWjTz1ofo.jpg)
Mahindra Scorpio N और XUV700 कार इस डिस्काउंट ऑफर के दायरे से बाहर है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा की नई कार खरीदने का प्लान कर रहे ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. जून 2023 में कंपनी के कुछ चुनिंदा गाड़ियों पर 65000 रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है. कस्टमर डिस्काउंट का लाभ अपने नजदीकी डीलरशिप से महिंद्रा की Thar, XUV300 और Balero Neo कार इस महीने खरीदकर उठा सकते हैं. इसके लिए ग्राहकों के पास 30 जून तक मौका है. जानकारी के मुताबिक डीलरशिप द्वारा यह डिस्काउंट दिया जा रहा है. हालांकि Mahindra Scorpio N और XUV700 कार इस डिस्काउंट ऑफर के दायरे से बाहर है.
Mahindra Thar
/financial-express-hindi/media/post_attachments/nAo8O4N1dj6lXe9Wn0GA.jpg)
इस महीने महिंंद्रा थार की खरीदारी कर कुल 65000 रुपये बचाया जा सकता है. जिसमें 40000 रुपये कैश डिस्काउंट और 25000 रुपये एक्सचेंज स्कीम के तहत शामिल है. यह डिस्काउंट महिंद्रा थार SUV के LX 4X4 ऑटोमैटिक वेरिएंट पर उपलब्ध है. इस डिस्काउंट ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहक 30 जून 2023 तक कंपनी के अधीकृत डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं.
Mahindra Bolero Neo
/financial-express-hindi/media/post_attachments/5NjvGNm3RaONlMyscIDW.jpg)
Mahindra Bolero Neo पर 55000 रुपये तक डिस्काउंट का मिल रहा है. इस SUV के कुछ चुनिंदा वेरिएंट पर 30000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट (एक्सेसरीज) और 25000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. ग्राहकों के लिए खास बात ये है कि Balero Neo SUV पर कंपनी की तरफ से अतिरिक्त कार्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है. हालांकि कंपनी की ओर ऑफर किया गया 10000 रुपये का कार्पोरेट डिस्काउंट चुनिंदा वेरिएंट पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.
Mahindra XUV300
/financial-express-hindi/media/post_attachments/A4eN5KLhqDSotk23Q2Tx.jpg)
महिंद्रा Bolero Neo की तरह XUV300 के पेट्रोल वेरिएंट की खरीदारी पर भी 55000 रुपये तक बताया जा सकता है. ग्राहकों को डीलरशिप द्वारा जून 2023 में डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. ग्राहक XUV300 पेट्रोल वेरिएंट पर इस ऑफर के तहत 30,000 रुपये कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज स्कीम के अंतर्गत 25000 रुपये तक बोनस का लाभ उठा सकते हैं. वहीं XUV300 टर्बोस्पोर्ट वेरिएंट पर 10000 रुपये कैश डिस्काउंट और 10000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस का बेनिफिट दिया जा रहा है.
चुनिंदा मॉडल पर मिल रहा ये डिस्काउंट देश के अलग-अलग शहरों में कार की उपलब्धता के आधार पर भिन्न भी हो सकता हैं. ऐसे में ग्राहकों को सलाह है कि वे खरीदारी से पहले अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर डिस्काउंट के सभी पहलुओं और कीमत में बारे में अच्छी तरह जान लें.