scorecardresearch

महिंद्रा के प्रीमियम EV का डिजाइन वायरल! जानिए किस मॉडल के लिए कंपनी ने फाइल किया पेटेंट

महिंद्रा की आधिकारिक EV वेबसाइट पर प्रोडक्ट सेक्शन में XUV.e9 मॉडल लिस्टेड है जबकि 'कॉन्सेप्ट' कैटेगरी में BE.09 मॉडल लिस्टेड है. महिंद्रा ने अब अपनी अपकमिंग कूप इलेक्ट्रिक SUV के लिए पेटेंट दायर किया है.

महिंद्रा की आधिकारिक EV वेबसाइट पर प्रोडक्ट सेक्शन में XUV.e9 मॉडल लिस्टेड है जबकि 'कॉन्सेप्ट' कैटेगरी में BE.09 मॉडल लिस्टेड है. महिंद्रा ने अब अपनी अपकमिंग कूप इलेक्ट्रिक SUV के लिए पेटेंट दायर किया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Mahindra-BE.09

फिलहाल बैटरी से चलने वाली दो कूप SUV- XUV.e9 और BE.09 पर महिंद्रा काम कर रही है.

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने लगातार बढ़ रही इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग को देखते हुए इस सेगमेंट में भारी निवेश किया है. डेढ़ साल पहले, कंपनी ने भारत में  इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अपने रोडमैप का खुलासा किया था. इस दौरान कंपनी ने आने वाले ईवी के कॉन्सेप्ट की बड़ी रेंज (wide range of concepts) को शोकेस किया था जो भविष्य में फुल प्रोडक्शन मॉडल्स के रूप में सामने आएंगे.

महाराष्ट्र के पुणे स्थित चाकन की वाहन निर्माता महिंद्रा ने अब अपनी अपकमिंग कूप इलेक्ट्रिक SUV के लिए पेटेंट दायर किया है. इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो एक तस्वीर को लेकर दावा है. हालांकि, यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि पेटेंट फाइलिंग में कौन सा सटीक मॉडल दिखाया गया है. फिलहाल बैटरी से चलने वाली दो कूप SUV- XUV.e9 और BE.09 पर महिंद्रा काम कर रही है.

Advertisment

Also Read : अफगानिस्तान में क्रैश हुई भारत से मॉस्को जा रही फ्लाइट, केंद्र सरकार ने कहा- दुर्घटनाग्रस्त विमान इंडिया का नहीं

Mahindra electric coupe SUV: डिजाइन

महिंद्रा की आधिकारिक EV वेबसाइट पर प्रोडक्ट सेक्शन में XUV.e9 मॉडल लिस्टेड है जबकि 'कॉन्सेप्ट' कैटेगरी में BE.09 मॉडल लिस्टेड है. यह इस ओर इशारा करता है कि XUV.e9 मॉडल प्रोडक्शन के करीब है जबकि कॉन्सेप्ट कैटेगरी में नजर आने वाला BE.09 मॉडल अभी डेवलेपमेंट फेज में है यानी इसके आने में अभी काफी वक्त लगने की उम्मीद है. हालांकि, इंटरनेट पर वायरल पेटेंट इमेज के मुताबिक डिजाइन 2022 में शोकेस की गई BE.09 कॉन्सेप्ट से काफी हद तक मिलजुल रही है.

डिजाइन पेटेंट पर नजर आ रहे स्मॉल विजुअल डिटेल की बाते करें तो उस पर ग्लास ब्लैक बेजल्स से घिरा फ्लैट फ्रंट फेस और बम्पर के लोअर एंड पर अंदर की ओर झुकने वाली स्लीम एलईडी स्ट्रिप अपकमिंग महिंद्रा ईवी के BE रेंज के लिए बेहद अनोखी है. इसके अलावा डिजाइन पेटेंट पर एक और खास फीचर कैमरा आधारित ORVM है जो इलेक्ट्रिक SUV के BE रेंज के लिए रिजर्व है.  वहीं XUV रेंज में ट्रेडिशनल ORVMs मिलते हैं.

Also Read : FPI बजट से पहले सतर्क, जनवरी में अबतक विदेशी निवेशकों ने बेचे 13,000 करोड़ के शेयर

पेटेंट इमेज पर नजर आ रही एलॉय व्हील की डिजाइन भी BE.09 के होने का संकेत करते हैं. इसके अलावा बाकी विजुअल डिटेल जैसे स्क्वायर-ऑफ व्हील आर्च, स्कल्प्टेड बोनट, ब्लैक-आउट रूफ और अपकमिंग महिद्रा XUV.e9 और BE.09, दोनों में सबसे अहम शार्प रिसिडींग कूप रूफलाइन आम है. महिंद्रा SUV की BE रेंज स्पोर्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल्स कही जाएगी.

Mahindra