/financial-express-hindi/media/media_files/e86GF2jecKtNWo83JXQh.jpg)
बुकिंग शुरू होने के बाद सिर्फ 60 मिनट में महिंद्रा XUV 3XO के लिए कंपनी को 50,000 ऑर्डर मिले थे. (Image: Mahindra)
Mahindra XUV 3XO deliveries begins: महिंद्रा XUV 3XO की डिलीवरी आज से शुरू हो गई है. महिंद्रा XUV 3OO के नए अवतार के लिए बुकिंग इस महीने 15 मई से शुरू हुई और फिलहाल जारी है. हाल में कार बनाने वाली भारतीय कंपनी महिंद्रा ने बताया था कि महिंद्रा XUV 3XO की बुकिंग शुरू होने के बाद सिर्फ 60 मिनट में 50,000 ऑर्डर आए थे. नई महिंद्रा XUV3OO को सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ उतारा गया है. सब 4 मीटर या मिनी SUV के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं. यह टाटा नेक्सॉन, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है. भारतीय बाजार में महिंद्रा की यह कार लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है.
कितनी है कीमत
महिंद्रा XUV 3XO भारतीय बाजार में 9 वेरिएंट- M1, M2, M2 Pro, M3, M3 Pro, AX5, AX5 Luxury, AX7 और AX7 Luxury में उपलब्ध है. बताया जा रहा है कि कार निर्माता ने फिलहाल नई XUV 3XO के एंट्री लेवल वेरिएंट की डिलीवरी शरू की है. इसके टॉप वेरिएंट की डिलीवरी मिड जून तक शूरू हो सकती है. सब 4 मीटर SUV के बेस वेरिएंट को सिर्फ 7.49 लाख रुपये की कीमत (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है. AX5 वेरिएंट की कीमत 10.69 लाख (एक्स-शोरूम) और AX5 लक्सरी की कीमत 11.99 लाख से शुरू है. M3 वेरिएंट 9.49 लाख और M3 Pro वेरिएंट 9.99 लाख रुपये की कीमत (एक्स-शोरूम) पर उपलब्ध है.
कंपनी ने बढ़ाई अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी
कार निर्माता की ओर हाल में बताया गया कि महिंद्रा XUV 3XO के लिए मिली बुकिंग में करीब 70 फीसदी भागीदारी पेट्रोल वर्जन के लिए है. यह पुरानी XUV 3OO की सेल में देखी गई अधिक बैलेंस फ्यूल टाइप पसंद की तुलना में एक अहम बदलाव है. इस मांग को पूरा करने के लिए महिंद्रा ने पहले ही XUV 3XO की 10,000 से अधिक युनिट्स बना ली है और अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाकर 9000 यूनिट्स प्रति माह कर दिया है. यह बढ़ोतरी पुरानी XUV3OO मॉडल के प्रोडक्शन आंकड़ों की तुलना में अहम है.